लखनऊ03जून25*सड़क और खुले में कुर्बानी न करें:मौलाना सैफ अब्बास नकवी अपील।
लखनऊ से आयुष गुप्ता की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
लखनऊ*शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने ईद-उल-अजहा के मौके पर जारी किया बयान
ईद-ए-कुर्बान का असली मकसद अल्लाह की राह में त्याग, सेवा और संयम की भावना को अपनाना है, न कि सिर्फ जानवरों की कुर्बानी तक इसे सीमित करना।
ज़ोर देकर कहा कुर्बानी करके गरीबों और ज़रूरतमंदों तक मदद पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी
सड़कों और खुले स्थानों पर जानवरों की कुर्बानी न करें साफ-सफाई का रखे विशेष ध्यान
रखें।जानवरों के अवशेष और खून को शरीयत के मुताबिक ज़मीन में दफन करें, न कि सड़कों पर फेंकें।
देश के संविधान द्वारा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें।
कुर्बानी का अर्थ केवल गोश्त जमा करना नहीं,बल्कि अपने अंदर की नफ्सानी ख्वाहिशों पर नियंत्रण और समाज के लिए सोच रखने की भावना को मजबूत करना है।
अपने क्षेत्र के पार्षद से कहें इलाके में रखे जाएं डस्टबिन
देश में अमन शांति बनी रहे और भाईचारे बढ़ता रहे
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*
हल्द्वानी9अगस्त25*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था महिला पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के जवानों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन