लखनऊ03जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यों की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: लखनऊ – सरकारी स्कूलों के मर्जर को इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
यूपी में सरकारी स्कूलों के विलय के मामले में होगी सुनवाई
5000 सरकारी स्कूलों के विलय पर आज सुनवाई
प्राइमरी स्कूलों के मर्जर के खिलाफ दायर है याचिका
सरकारी स्कूलों के मर्जर को दी गई चुनौती
[7/3, 9:30 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: Lucknow…
यूपी कांग्रेस आज करेगी धरना प्रदर्शन.
सभी जिलों के डीएम को देगी ज्ञापन.
राज्यपाल को संबोधित DM को सौंपेगी ज्ञापन.
आज कांग्रेस का प्रदेश भर में होगा प्रदर्शन.
विधानसभा की तैयारी में जुटी कांग्रेस…
[7/3, 9:31 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: बहू ने रचा खौफनाक खेल, पति-सास की हत्या, प्रेमी एनकाउंटर में पकड़ा गया
झांसी। यूपी के झांसी में एक बहू पूजा ने रिश्तों का खून कर डाला। पहले पति की हत्या करवाई, फिर देवर की संदिग्ध मौत हुई और अब सास सुशीला देवी (54) की हत्या कर 8 लाख रुपये के जेवर लूटकर फरार हो गई।
इस साजिश में पूजा की बहन कमला और प्रेमी अनिल वर्मा भी शामिल थे। पुलिस ने पूजा और कमला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फरार अनिल वर्मा को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया, जहां वह घायल हुआ।
एसपी ग्रामीण जितेंद्र कुमार ने बताया कि अनिल ने पुलिस पर फायर किया, जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अब पूजा की पूरी क्राइम हिस्ट्री और साजिश की जांच में जुटी है।
[7/3, 9:31 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: Microsoft Layoffs: अब 9000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी माइक्रोसॉफ्ट
कंपनी के ऑपरेशन्स को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए कंपनी ने लिया फैसला
6000 कर्मचारियों को पहले ही नौकरी से निकाल चुकी है कंपनी
[7/3, 9:31 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: निषाद पार्टी की मंडल कार्यशाला आज से शुरू
3 से 20 जुलाई तक चलेंगी कार्यशालाएं,मंडल और जिला स्तर के कार्यकर्ता होंगे शामिल,संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर फोकस।
[7/3, 9:32 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: “एजेएल और यंग इंडियन दोनों पर गांधी परिवार का पूरा नियंत्रण”
“सोनिया और राहुल गांधी ने 2000 करोड़ की संपत्ति हड़पने के लिए रची साजिश”
-प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट में कहा
[7/3, 9:32 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: उदयपुर- राजस्थान के उदयपुर में एक स्पा मैनेजर महिला ने दो टीवी रिपोर्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि रिपोर्टर ने महिला से स्पा में दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी के नाम पर जबरन बातचीत की, फिर उसे ब्लैकमेल कर पैसे मांगने लगे और धमकी दी कि वीडियो वायरल कर देंगे।
पीड़िता शांतिबाई ने बताया कि 27 मई 2025 को शाम करीब 5:30 बजे दो लोग ग्राहक बनकर उनके स्पा में आए। पहले मसाज के रेट पूछे और फिर मोबाइल में छुपाकर रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। मसाज के दौरान खुद को पत्रकार बताकर धमकाने लगे। महिला ने जब आपत्ति जताई तो उन्होंने पैसे की मांग की और कहा कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो वीडियो को न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
शिकायत के अनुसार, बाद में महिला को व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेजे गए और 3 जून को स्पष्ट रूप से 50,000 रुपये की मांग की गई। महिला के अनुसार, जब उसने पैसे नहीं दिए, तो 6 जून की रात 9 बजे वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब पर वायरल कर दिया गया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि ‘इंडिया न्यूज़’ और मेवाड़ से संचालित ‘उदय न्यूज’ के रिपोर्टर द्वारा यह हरकत की गई और उनका मानसिक उत्पीड़न किया गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 308(5), 61(2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच अधिकारी भगरीत मोची को सौंपी गई है।
पीड़िता का कहना है कि इस घटना से उनकी सामाजिक और पारिवारिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और वह न्याय की मांग कर रही हैं। इस मामले में सूरजपोल पुलिस थाने में 7 मई को एफआईआर दर्ज की गई थी।
[7/3, 9:32 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: यूपी में 119 दलों को मिला नोटिस
बिना मान्यता चल रहे दलों को नोटिस
भारत निर्वाचन आयोग ने थमाया नोटिस
2019 से 2024 तक नहीं लड़ा कोई चुनाव
[7/3, 9:33 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: कोलकाता गैंगरेप केस: आरोपी मनोजीत मिश्रा का वकालत लाइसेंस रद्द
पश्चिम बंगाल बार काउंसिल ने सदस्यों की सूची से उसका नाम हटाने का फैसला किया
अब मिश्रा राज्य के किसी भी कोर्ट में वकालत नहीं कर पाएगा
[7/3, 9:33 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: मुजफ्फरनगर ढाबा विवाद में बहुत बड़ा खुलासा,गोपाल नाम बताने वाला ढाबा कर्मचारी निकला तजम्मुल,कर्मचारी के आधार कार्ड से हुआ असली पहचान का खुलासा।
[7/3, 9:33 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: LDA की योजनाओं में जमीन के रेट बढ़ाने की तैयारी
जमीन के रेट सर्किल रेट से कम, सिर्फ वहीं होगी बढ़ोतरी,गोमतीनगर में पहले से ही ज्यादा रेट, नहीं होगा बदलाव,अगले महीने नए डीएम सर्किल रेट होंगे लागू,LDA भी योजनाओं में जमीन के रेट बढ़ाने की तैयारी में.
[7/3, 9:34 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: लखनऊ
सर्किल रेट में बदलाव से बिल्डरों के खेल पर लगेगी लगाम,बदलाव होने से बिल्डरों की मनमानी पर लगेगा अंकुश,सस्ते में जमीन खरीद कर मनमाने दाम पर बेच रहे थे,प्रॉपर्टी के खरीद-फरोख्त में ब्लैकमनी पर भी अंकुश लगेगा,अब तक कई बड़े बिल्डर कम सर्किल रेट का फायदा उठा,कम दामों पर जमीन खरीदकर मनचाही दर पर बेचते हैं,मनचाही दर पर जमीनें, फ्लैट आदि की बिक्री करते रहे हैं,इस कारण किसान संगठन सर्किल रेट बढ़ाने को कह रहे थे.
[7/3, 9:34 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: जालौन
किशोरी ने छत से कूदकर की आत्महत्या की कोशिश,2 युवकों की अश्लील हरकतों से परेशान थी किशोरी,परिजनों ने 1 आरोपी युवक की पकड़कर की पिटाई,पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की शुरू,कोंच कोतवाली क्षेत्र के जयप्रकाश नगर का मामला
[7/3, 9:34 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: केदारनाथ धाम की यात्रा पर लगी अस्थाई रोक, सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच राजमार्ग हुआ ध्वस्त, 40 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया।
[7/3, 9:34 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: आजमगढ़
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन आज,नवनिर्मित आवास,कार्यालय में करेंगे गृह प्रवेश,विधिवत पूजा पाठ कर अखिलेश करेंगे गृह प्रवेश,आजमगढ़-लखनऊ मार्ग पर अनवरगंज में बना कार्यालय।
[7/3, 9:35 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: लखनऊ
LDA के अवर वर्ग अभियंता ने लगाया आरोप
अब्दुल शमी ने नौ लोगों पर लगाया आरोप,जानकीपुरम योजना की जमीन हड़पने के प्रयास का आरोप,अब्दुल शमी ने पुलिस को दी तहरीर,वजीरगंज पुलिस ने धोखाधड़ी में एफआईआर की दर्ज.।
[7/3, 9:35 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: लखनऊ
4-6 जुलाई तक आम महोत्सव 2025 का आयोजन
सीएम योगी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे,आम की 800 से अधिक प्रजातियां प्रदर्शित की जाएंगी,पहले दिन क्रेता-विक्रेता सम्मेलन होगा,शाम को पवन सिंह की प्रस्तुति होगी.
[7/3, 9:35 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: मानसून देश के सभी इलाकों में पहुंच गया है. मानसून के प्रभाव से कई राज्यों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. देश की राजधानी दिल्ली में भी मानसून की एंट्री हो चुकी है, लेकिन इसकी रफ्तार धीमी है. इस कारण पिछले कुछ दिनों से राजधानी में स छिटपुट बारिश ही हो रही है. इससे तापमान में मामूली गिरावट हुई है, लेकिन आर्द्रता बढ़ गई है.
इस वजह से राजधानी में लोग उमस महसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आने वाले दिनों में भारी बरसात की संभावना नहीं है. वहीं दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए छाए रह सकते हैं. इस दौरान गरज-चमक के साथ आंधी चल सकती है. हल्की बारिश होने के भी आसार हैं. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
[7/3, 9:35 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: रायबरेली
फर्म के निलंबन होने के बाद किया जीएसटी में खेल,राज्य कर विभाग के 2 अधिकारी हुए निलंबित,निलंबन होने के बाद घटना का हुआ खुलासा,राजधानी इंटरप्राइजेज फर्म पर फर्जीवाड़ा किया गया,24 फरवरी को फर्म को कर दिया गया था सस्पेंड,उसके बाद भी 57 करोड़ का किया गया व्यवसाय,जिससे 10 करोड़ 76 लाख के राजस्व को हुआ नुकसान,डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर किए गए सस्पेंड,फसते देख असिस्टेंट कमिश्नर ने दर्ज कराया था केस,रमेश चंद्र के विरुद्ध दर्ज करवाई गई थी एफआईआर.
[7/3, 9:36 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: UP क़े वाराणसी में ढाबे क़े रूम में हुई Msc स्टूडेंट अलका बिन्द की हत्या उसी क़े प्रेमी ने कर डाली। सुबह 9 बजे दोनों किराये पर रूम लेकर रुके थे। शाम क़े समय रूम खुला था.. लड़की की खून से सनी लाश पड़ी थी। साथ आया युवक लापता था। आशंका है की उसी क़े दोस्त ने अलका की हत्या की है। CC कैमरे की फुटेज़ से आरोपी युवक की पहचान क़े प्रयास जारी है।
डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि जांच में सामने आया है कि ढाबा संचालक ने आईडी प्रूफ लिए बगैर युवक और युवती को कमरा दिया था। ढाबा संचालक किराये पर कमरा कैसे दे रहा था, इसकी जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही बगैर आईडी प्रूफ के कमरा देने के आरोप में ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[7/3, 9:36 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का परिणाम घोषित
2567 पदों में से 2536 पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ,दिव्यांग श्रेणी में योग्य अभ्यर्थी न मिलने से 31 पद रिक्त,यह भर्ती 2022 के विज्ञापन के तहत हुई थी.
[7/3, 9:36 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: फवाद खान, शाहिद अफरीदी के अकाउंट भारत में फिर बैन
अभी तक इस पर सरकार की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया
माहिरा खान, मावरा होकैन, युमना जैदी, हानिया आमिर के ट्विटर और इंस्टा अकाउंट भी बैन
[7/3, 9:37 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम
मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स क्लस्टर की होगी लॉन्चिंग,एक्सप्रेसवे के किनारे मिलेगा उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा,शाम 6:30 बजे 27 IMLC की होगी लॉन्चिंग,आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के लिए योजना.
[7/3, 9:37 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: इंडोनेशिया के बाली द्वीप के पास जहाज डूबा, 4 की मौत
23 को बचा लिया गया है, जबकि 38 लोग अब भी लापता
ये जहाज पूर्वी जावा के केतापांग बंदरगाह से बाली के गिलिमानुक बंदरगाह जा रहा था
[7/3, 9:37 AM] राजेंद्र सिंह भैसोडा राजू: FBI डायरेक्टर काश पटेल से मिले एस जयशंकर
अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गेबार्ड से भी की मुलाकात
More Stories
हरिद्वार-दिल्ली09अप्रैल25 *नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा,
*👉लखनऊ 09अप्रैल 25*रात 10 बजे की बड़ी खबरें लखनऊ-यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक
लखनऊ 09 अप्रैल25 शाम 7 बजे की बड़ी खबरें..लखनऊ-सीएम योगी ने आलू किसानों को बड़ी सौगात दी,