लखनऊ03जनवरी25*कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय 11 जनवरी तक बंद कक्षा 9 से ऊपर के क्लासों के समय में किया गया बदलाव
सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्रांक-15520-693/2024-25 दिनांक 26.12.2024 में दी गयी व्यवस्था परिषदीय विद्यालयों के लिए पूर्ववत लागू रहेगी।
शीत लहरी संबंधित मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए लखनऊ जनपद के अन्य सभी विद्यालयों (समस्त बोर्ड्स) के लिए निम्न आदेश पारित किए जाते हैं:-
1. कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए सभी विद्यालयों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 04 जनवरी 2025 (चार जनवरी सन दो हजार पच्चीस) से दिनांक 11 जनवरी, 2025 (ग्यारह जनवरी सन दो हजार पच्चीस) तक अवकाश रहेगा।
2. कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है दिनांक 04.01.2025 से 11.01.2025 तक विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासम्भव ऑनलाइन करायी जाए। ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे के मध्य किया जाए।
विद्यालय द्वारा निम्न arrangements सुनिश्चित किये जाएंगे –
a) ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा।
b) Classes/Practicals / Exams आदि के लिए विद्यार्थियों को बाहर / खुले में नहीं बैठाया जाएगा ! c) विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं।
इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर चेक किया जा सकता है।
(सूर्य पाल गंगवार) जिलाधिकारी, लखनऊ
प्रतिलिपि:-
1. जिला विज्ञान सूचना अधिकारी (DIO, NIC), लखनऊ को इस निर्देश के साथ कि इस आदेश की प्रति जनपद की वेबसाइट http://lucknow.nic.in के मुख्य पृष्ठ पर प्रदर्शित करने का कष्ट करें।
2. उप निदेशक सूचना, लखनऊ को समाचार पत्रों/मीडिया में निःशुल्क प्रकाशनार्थ।
3. क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, लखनऊ को अनुपालनार्थ ।
4. जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ को अनुपालनार्थ।
(सूर्य पॉल गंगवार) जिलाधिकारी, लखनऊ
More Stories
मथुरा 22 जुलाई 2025 फरह थाने के अंतर्गत गाँव राधा का नगला मे हुए विवाद का सच आया सामने
लखनऊ23जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल परसुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बाँदा23जुलाई25*एडीएम की पत्नी की कंपनी को संरक्षण का आरोप अफसरशाही में घुलता जा रहा निजी लालच