August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ02मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 10 बजे की महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ02मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 10 बजे की महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ02मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 10 बजे की महत्वपूर्ण खबरें

 

[02/05, 8:15 pm] +91 87075 65377: 🆚*इटावा । दूसरी शादी की सूचना पर पत्नी अपने ससुराल पहुंची जहां ससुरालीजनों ने उसे और उसके परिजनों को लाठी डंडों से पीटा मारपीट में उसके भाई को लहूलुहान कर दिया गया पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजा जहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई पति-पत्नी के विवाद का मामला कोर्ट में लंबित है।*
[02/05, 8:42 pm] +91 87075 65377: 🆚ब्रेकिंग न्यूज़:

शामली के कैराना के मौहल्ला आलकला में हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने सभासद के घर में घुसकर फायरिंग की। नकाबपोश बदमाश के साथ हिस्ट्रीशीटर था, जो इनाम धूरी पर है और उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं। यह वारदात दबाव बनाने के लिए की गई, ताकि मुकदमे में फैसले पर असर पड़े। पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं।

#ShamliNews #FiringIncident #HistorySheeter @shamlipolice
[02/05, 8:45 pm] +91 87075 65377: 🆚यूपी : मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध, धक्का–मुक्की, पगड़ी सिर से गिरी। सिर पर लाठी मारने का भी आरोप है। पुलिस ने टिकैत को सुरक्षित निकाला। दरअसल, आज पहलगाम हमले के विरोध में शहर बंद था। हिंदू संगठनों ने जुलूस निकाला। फिर सभा हुई। यहां टिकैत पहुंचे तो विरोध हुआ।

आरोप है कि राकेश टिकैत ने पिछले दिनों पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक प्रतिक्रिया दी थी और सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। हिंदू संगठन इस बयान से आक्रोशित थे।
[02/05, 8:48 pm] +91 87075 65377: 🆚श्रीनगर: डल झील में पलटा शिकारा, तेज बहाव के बीच मदद के लिए चिल्लाते दिखे पर्यटक..!*

१. जम्मू-कश्मीर: शुक्रवार शाम को एक शिकारा, जो तेज हवा के चलते पलट गया. जिसके चलते पर्यटक झील में गिर गए।

२. जिसमें नजर आ रहा है कि कुछ पर्यटक झील में मदद के लिए चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं।

३. स्थानीय लोगों और पुलिस की ओर से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है।

*हालांकि, अभी जानकारी नहीं है कि शिकारा में कितने लोग सवार थे, कितने लोग डूब गए या कितने लोगों को अब तक बचाया गया है।*
[02/05, 8:51 pm] +91 87075 65377: 🆚भारतीय जनता पार्टी की सरकार को यह समझ ना होगा पाकिस्तान पर स्ट्राइक बाद में करें पहले देश के अंदर स्ट्राइक करें इतने सारे लाखों वीजा पासपोर्ट पाकिस्तानियों के कैसे बन गए जो भारत के अंदर 40 50 सालों से रह रहे हैं शादी पाकिस्तान में कर रहे हैं बच्चे भारत के अंदर पाल रहे हैं
[02/05, 8:56 pm] +91 82185 65001: *सहारनपुर*

*थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के ग्राम बम्बियाला में एक व्यक्ति द्वारा आम के बाग में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर थाना रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामें की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*

*➡️जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा दी गयी बाईट।*

[02/05, 6:57 pm] +91 94566 47591: *यूपी*

*मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध, धक्का–मुक्की, पगड़ी सिर से गिरी। सिर पर लाठी मारने का भी आरोप है। पुलिस ने टिकैत को सुरक्षित निकाला*।

दरअसल, आज पहलगाम हमले के विरोध में शहर बंद था। हिंदू संगठनों ने जुलूस निकाला। फिर सभा हुई। यहां टिकैत पहुंचे तो विरोध हुआ।

आरोप है कि राकेश टिकैत ने पिछले दिनों पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक प्रतिक्रिया दी थी और सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। हिंदू संगठन इस बयान से आक्रोशित थे।
[02/05, 7:26 pm] +91 87658 77512: *🏵️AMU का 41 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा नगर निगम और जिला प्रशासन ने कराया खाली*

नगर आयुक्त का कहना है कि AMU ने नगर निगम की और भी कई जमीनों पर कब्जा कर रखा है. इस मामले की जांच की जा रही है और जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, वैसे-वैसे उन जमीनों को भी मुक्त कराया जाएगा.

AMU से सरकारी 100 करोड़ की 41 बीघा जमीन अतिक्रमणमुक्त ।

80 साल से अलीगढ़ यूनिवर्सिटी ने वक्फ बोर्ड की मदद से किया था अतिक्रमण,

45 बीघा जमीन अतिक्रमणमुक्त कराना शेष,
[02/05, 7:52 pm] +91 75240 50226: डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

बैडमिंटन हॉल, स्विमिंग पूल, जिम, छात्रावास का निरीक्षण कर सुविधाओं की ली जानकारी एवं दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

अमेठी। जिलाधिकारी संजय चौहान ने आज डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बैडमिंटन हाल, स्विमिंग पूल, जिम व छात्रावास का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली तथा उपस्थित क्रीड़ाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्विमिंग पूल के पानी की नियमित साफ सफाई करने को कहा।
छात्रावास के निरीक्षण के दौरान उन्होंने खिलाड़ी छात्रों से वार्ता कर उनके रहने और खाने व कोचिंग के बारे में जानकारी ली तथा वे क्या-क्या खेल खेलते हैं। उसके संबंध में भी उनसे पूछा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि नियमित अभ्यास करते रहें। निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में सभी चीजें सुव्यवस्थित ढंग से पाई गई जिसके लिए जिलाधिकारी ने प्रशंसा किया। स्टेडियम के मैदान की भी नियमित रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद एवं मुशर्रफ़ खान उपस्थित रहे।
[02/05, 7:53 pm] Monu shivrajpur: कानपुर:_ मां ने बेटे और बेटे की प्रेमिका को साथ पकड़ा बीच सड़क कर दी पिटाई

लड़के की मां ने बेटे की प्रेमिका को बीच सड़क जमकर पीटा बीचबचाव कर थे बेटे की भी हुई पिटाई

मारपीट होता देख आस पास के लोगों की जुटी भीड़

मारपीट और हंगामे का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर किया वायरल

सड़क पर स्कूटी खड़ी कर बेटा अपनी प्रेमिका को खिला रहा था चाउमिन पड़ गया भारी

हमला और मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर कराया शांत

गुजैनी थाना क्षेत्र के राम गोपाल चौराहे की घटना ।
[02/05, 7:53 pm] +91 75240 50226: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

अमेठी। जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में 03 मई 2025 को अमेठी तहसील में आयोजित होगा इसी प्रकार मुसाफिरखाना तहसील में मुख्य विकास अधिकारी, तिलोई तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा गौरीगंज तहसील में संबंधित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा।
[02/05, 8:02 pm] +91 70818 98620: प्रेस विज्ञप्ति
फतेहपुर 02 अप्रैल,2025
मा0 सांसद श्री नरेश चन्द्र उत्तम पटेल जी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में गत बैठक के अनुपालन की पुष्टि की गई। बैठक में दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण रोजागर गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आवास योजना शहरी/ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/शहरी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन ग्रामीण, डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, राज्य मार्ग जैसे बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यक्रम परिवहन, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, ग्राम पंचायतों के सामान्य डिजिटल सेवा केन्द्र संबंधी, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, संसद आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि अवसंरचना निधि, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी योजना(आत्मा), राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन 2.0 (अमृत 2.0), राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, महिला संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मध्याह्न भोजन, समग्र शिक्षा, विशिष्ट दिव्यांगता, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कार्यान्वयन, छात्रवृत्ति, खेलो इंडिया, ई–श्रम पोर्टल, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग कराए जा रहे कार्यों एवं पूर्ण कार्यों की रिपोर्ट से मा0 जनप्रतिनिधियों को अवश्य अवगत कराए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि स्ट्रीट लाइटों में सेंसर लगवाना सुनिश्चित करें। ईंट भट्टो में भूषा/भूषी का प्रयोग कतई न किया जाय, सिर्फ कृषि अपशिष्ट एवं कोयले का ही प्रयोग किया जाय । ईंट का रेट रिवाइज कराए अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि पर्यटन से होने वाले कार्यों में मा0 जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए शिलान्यास/लोकार्पण कराए। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना –राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप समूहों का गठन एवं बीसी सखी का चयन किया जाय। जनपद के बनाए गए अमृत सरोवरों में जल का प्रबन्धन कराया जाय के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रों के अंत्योदय कार्ड बनाए जाय और अपात्रों का अंत्योदय राशन कार्ड निरस्त किया जाय, के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत जो आवेदन लंबित है को जल्द से जल्द निस्तारित करते हुए उनके आश्रितों को लाभान्वित किया जाय।
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र सिंह ने मा0 अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों एवं सदस्यों का धन्यवाद/आभार प्रकट करते हुए कहा कि मा0 समिति के अध्यक्ष व मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गए निर्देशो/सुझाव/शिकायतों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा।
इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री अभय प्रताप सिंह, मा0 विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, मा0 विधायक जहानाबाद श्री राजेन्द्र सिंह पटेल, मा0 विधायक सदर श्री चन्द्र प्रकाश लोधी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के मा0 अध्यक्षगण, मा0 ब्लॉक प्रमुख, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रशिक्षु आईएएस नवसीन, सहायक प्रबंधक वाणिज्य रेलवे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री धीरेन्द्र प्रताप, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, सिंचाई सहित समिति के नामित मा0 सदस्य व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
[02/05, 8:27 pm] +91 94566 47591: *उत्तर प्रदेश*-

*CM योगी ने GST विभाग की समीक्षा की , दिशा निर्देश दिए* –

राजस्व संग्रह में बढ़ाएं पारदर्शिता, तकनीक का हो व्यापक प्रयोग,कर चोरी राष्ट्रीय क्षति है”, करापवंचन रोकने के लिए तकनीक को बनाएं साधन- CM

एआई और डेटा एनालिटिक्स का बढ़ाएं उपयोग, कर संग्रह व्यवस्था को मिलेगी मजबूती,राजस्व संग्रह में खंडवार असमानता की समीक्षा कर तय हो जिम्मेदारी-CM

वित्त वर्ष 2024-25 में ₹1.14 लाख करोड़ का राजस्व संग्रह, अब ₹1.75 लाख करोड़ है लक्ष्य !!
[02/05, 8:30 pm] +91 82185 65001: 🆕 सहारनपुर ब्रेकिंग…..

व्यक्ति ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी, समूह लोन की किस्त समय पर न देने के कारण कंपनी द्वारा प्रताड़ित किए गए व्यक्ति ने की आत्महत्या…

व्यक्ति की पत्नी द्वारा लिया गया था समूह लोन फ्यूजन समूह की अप्रैल मे किसी कारण किस्त न देने के कारण किया गया प्रताड़ित तो दे दी जान

थाना रामपुर मनिहारान के बम्बियाल गांव में आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला शव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी…
[02/05, 8:33 pm] +91 82185 65001: *पीएम मोदी की केरल को 8900 करोड़ की सौगात, विझिनजाम बंदरगाह देश को किया समर्पित*

*पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां दुनिया के बड़े मालवाहक जहाज आसानी से आ सकेंगे। अभी तक भारत का 75% ट्रांसशिपमेंट देश के बाहर के पोर्ट्स पर होता था इससे बहुत बड़ा नुकसान होता आया है ये परिस्थिति अब बदलने जा रही है अब देश का पैसा देश के काम आएगा। जो पैसा बाहर जाता था अब वो केरल और विझिनजम के लोगों के लिए नए अवसर लेकर आएगा*

*पीएम नरेंद्र मोदी ने किस पर कसा तंज? मंच पर थे शशि थरूर, प्रधानमंत्री बोले- आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद हराम कर देगा*

*हम तो चैन की नींद सो लेंगे लेकिन प्रधानमंत्री के लिए मुश्किल होगी , केसी वेणुगोपाल ने पीएम मोदी पर किया पलटवार*

*नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने भेजा नोटिस*

 

*सुप्रीम कोर्ट की 6 लोगों के पाकिस्तान डिपोर्टेशन पर रोक कहा- डॉक्यूमेंट्स की जांच करें वीजा खत्म होने के बावजूद भारत में रहने का आरोप है*

 

*हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आए बाबा रामदेव भविष्य में आपत्तिजनक पोस्ट न करने का किया वादा*

 

*UP में एक्सप्रेस-वे पर 15 एयरक्राफ्ट का टच एंड गो, राफेल-जगुआर मिराज ने दिखाई ताकत; पहली बार नाइट लैंडिंग ट्रायल भी होगा*

*हरियाणा सरकार जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी BBMB अधिकारियों-मुख्य सचिवों में नहीं बनी सहमति मंत्री श्रुति बोलीं- आज ही याचिका दायर करेंगे*

 

*अब बिलावल ने कबूला-पाकिस्तान का इतिहास आतंकवाद से जुड़ा पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा था- 30 साल आतंकियों का समर्थन किया*

*यूपी 126 करोड़ रुपए की ज़मीन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सरकार ने मुक्त कराया युनिवर्सिटी वक्फ बोर्ड की मदद से कब्जा कर बैठा था,80 साल से*
[02/05, 8:35 pm] +91 82185 65001: *यूपी सरकार की बड़ी पहल, ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलेगा राशनकार्ड*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने एक और सामाजिक सरोकार निभाते हुए ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। योगी सरकार अब विशेष अभियान चलाकर ट्रांसजेंडर नागरिकों को राशन कार्ड मुहैया कराएगी। इसके तहत उन्हें पात्र गृहस्थी राशन कार्ड जारी कर खाद्यान्न की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, राज्य के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाकर ऐसे ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की पहचान की जाएगी, जो अभी तक किसी कारणवश राशन कार्ड से वंचित हैं।
[02/05, 8:40 pm] +91 72753 32055: लखनऊ

वेलनेस सिटी के लिए जमीन जुटाने की प्रक्रिया शुरू

लैंड पूलिंग के माध्यम से हुआ पहला एग्रीमेंट

वेलनेस सिटी में होंगे 3,000 से अधिक आवासीय भूखण्ड

अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट को किया जाएगा शिफ्ट।
[02/05, 8:42 pm] +91 72753 32055: लखनऊ में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई

मरीमाता, वजीरगंज और सरफराजगंज में मॉर्निंग रेड

12 बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का आरोप

सभी के खिलाफ FIR दर्ज

लखनऊ में लगातार हो रही मॉनिटरिंग, विभाग सख्त।
[02/05, 8:55 pm] +91 82185 65001: ✅ थाना सरसावा क्षेत्रान्तर्गत एयर फोर्स स्टेशन पर एक सारजेन्ट जो ड्यूटी करने के पश्चात अस्लाह जमा कराने के दौरान अचानक राईफल से गोली चलने के कारण घायल हो गये, घायल सारजेन्ट को ईलाज हेतु पीजीआई मेडिकल,पिलखनी में भर्ती कराया गया।जहाँ इलाज के दौरान सारजेन्ट की मृत्यु हो गयी।प्रकरण में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर द्वारा दी गयी बाईट।

*मनोज कुमार*
*शहनवाज मलिक*
*अनादि टीवी*
[02/05, 8:56 pm] +91 82185 65001: *सहारनपुर*

*थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के ग्राम बम्बियाला में एक व्यक्ति द्वारा आम के बाग में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर थाना रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामें की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*

*➡️जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा दी गयी बाईट।*
[02/05, 8:59 pm] +91 82185 65001: ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर देहात में एंटी करप्शन की कार्रवाई पर उठे सवाल

महिला लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने का दावा

केमिकल लगे नोटों के बावजूद हाथ धुलने पर नहीं छूटा केमिकल

वीडियो वायरल: कार्रवाई के तरीके पर उठे सवाल

महिला लेखपाल बोलीं: “गलत तरीके से टारगेट कर फंसाया गया”

लेखपाल संघ ने किया विरोध, कार्रवाई को बताया दुर्भावना पूर्ण

वीडियो में एंटी करप्शन टीम संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाई

शिकायतकर्ता की भूमिका पर भी उठे सवाल

आज सरकारी आवास से हुई थी गिरफ्तारी
[02/05, 9:06 pm] +91 75228 59004: *🅰️ब्रेकिंग न्यूज़*

UPSSSC PET 2024 का नोटिफिकेशन जारी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने PET-2024 की परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 14 मई से होगी, अंतिम तिथि 17 जून तय की गई है।
उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

 

ब्रेकिंग न्यूज़

अनुरूपिया पटेल का बड़ा बयान – जल्द बनेगा OBC मंत्रालय
जातीय जनगणना की घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि,
“अब OBC मंत्रालय की मांग भी जल्द पूरी होगी।”
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा – “गांव-गांव जाकर जातीय जनगणना से होने वाले लाभों की जानकारी लोगों को दें।”

 

ब्रेकिंग न्यूज़

शाहरुख खान की कमाई ने ब्रैड पिट और जॉर्ज क्लूनी को छोड़ा पीछे
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने कमाई के मामले में ब्रैड पिट, जॉर्ज क्लूनी और रॉबर्ट डी नीरो जैसे दिग्गज हॉलीवुड सितारों को भी पछाड़ दिया है।
शाहरुख ने दुनिया के टॉप कमाई करने वाले एक्टर्स में चौथा स्थान हासिल किया है।
उनकी कुल कमाई अब 87.65 करोड़ डॉलर (करीब 7,400 करोड़ रुपये) तक पहुँच चुकी है।
[02/05, 9:08 pm] +91 94566 47591: *आगरा में रामजीलाल सुमन*
*बाउंसर और करणी सेना आमने-सामने।*

करणी सेना के कार्यकताओं ने रामजीलाल सुमन को घेरा। मौके पर पहुंची पुलिस ने करणी सेना के एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है।
[02/05, 9:38 pm] +91 79913 32429: *खाखापुर अंधा मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर जाने से बाइक सवार की मौके पर हुई मौत….*

प्रतापगढ़। रानीगंज क्षेत्र के आमापुर बेर्रा निवासी धर्मेंद्र सरोज 26 वर्ष पुत्र अशोक सरोज निवासी फूलपुर इफको में कार्य करता है वहां से घर के लिए वापस आ रहा था।

जैसे ही खाखापुर के पास अंधे मोड़ पर पहुंचा था कि अचानक उसकी गाड़ी मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरा। जिसके चलते उसके सर में गंभीर चोट लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मृतक आर वन फाइव बाइक से एक्सीडेंट होने से मौत हो गईं । मृतक अपने ननिहाल आमापुर बेर्रा में रहता था मृतक के दो बच्चे हैं एक बेटा 5 साल का और बेटी 4वर्ष की पत्नी माधुरी माता विमला सरोज का रो रो कर बुरा हाल
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना घर पर पहुंचते ही सन्नाटा पसर गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
[02/05, 9:38 pm] +91 79913 32429: प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर

कोतवाली देहात के इंचार्ज उतरे पूरी तरह से तानाशाही पर,

प्रतापगढ़ सिटी में कुछ अराजक तत्व पाकिस्तान का झंडा प्रिंट कराकर अर्द्धरात्रि को लगा रहे थे दीवालों पर ,

सूचना मिलने के बाद कवरेज में निकले पत्रकार को कोतवाली देहात पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया,

पत्रकार का आरोप है कि कोतवाली देहात इंचार्ज ने उनके साथ की बदसलूकी,

क्या एक पत्रकार के साथ बिना कोई पुख्ता सबूत या कारण के बदसलूकी करना उचित है?

कोतवाली देहात इंचार्ज के इस रवैये से सिटी की जनता सहित पूरे कोतवाली देहात क्षेत्र व पत्रकारों में भारी रोष,

जिले के पत्रकार एसपी से मिलकर इस मामले की करेंगे शिकायत,
[02/05, 9:44 pm] Anju Agarwal Knp: Breaking News

पत्रकार द्वारा सीमा को सीमा हैदर कहे जाने पर वकील साहब भड़क गए…!!

सुप्रीम कोर्ट के वकील AP सिंह सीमा को सीमा हैदर कहे जाने पर भयंकर आगबबूला हो गये!!

इधर महिला पत्रकार फटकारी जा रही थी और उधर सीमा हैदर नहीं हंस रही थी!!
[02/05, 9:44 pm] Anju Agarwal Knp: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पोस्ट

जातिगत जनगणना का पूरा श्रेय सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है।
कांग्रेस-सपा-राजद की तिकड़ी अब इस ऐतिहासिक फैसले का क्रेडिट चुराने के लिए झूठ का हल्ला मचा रही है।
वास्तविकता ये है कि ये तीनों दल ओबीसी समाज के वोट के लिए चलती-फिरती ‘झूठ बोलने की ऑटोमैटिक मशीन’ बन चुके हैं।
सालों तक जो न कर सके, आज उस पर बेशर्मी से पोस्टर लगा रहे हैं।
जनता अब सब समझती है — काम किसने किया और भ्रम कौन फैला रहा है!
[02/05, 9:45 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नन्द बाबा दुग्ध मिशन की स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 20300 लाख रुपये की कार्ययोजना अनुमोदित

नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना सभी जनपदों में लागू

पुंगनूर गाय की योजना प्रदेश में संचालित करने के अध्ययन हेतु 10 लाख रुपए आवंटित

योजना से आच्छादित डेयरी हित धारकों का प्रशिक्षण के माध्यम से किया जायेगा क्षमता उन्नयन
[02/05, 9:45 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
यूपीसीडा ने 7 वर्षों में औद्योगिक क्षेत्रों में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

सीएम योगी के मार्गदर्शन में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर खर्च की गई 430% अधिक धनराशि

2024-25 में क्षेत्र के विकास,उन्नयन और अनुरक्षण पर खर्च किए गए 551 करोड़

2018-19 में खर्च किए थे 104 करोड़, 7 वर्षों में हर वर्ष विकास खर्च में हो रही वृद्धि

बीते एक वर्ष में ही औद्योगिक क्षेत्रों के विकास पर खर्च किए 136 करोड़ रुपए

औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश से इकाइयों के साथ ही उत्पादन और रोजगार में भी हुई बढ़ोतरी
[02/05, 9:46 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
परिषदीय स्कूलों में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिभाओं को निखारेगी सरकार

भारतीय खेल प्राधिकरण की तर्ज पर होगी स्कूलों में तैयारी

पेशेवर खिलाड़ियों की राह पर बढ़ेंगे बच्चों को बढ़ाने की तैयारी

10 दिवसीय तैयारी शिविर विद्यार्थियों को खेल में बनाएगा माहिर

1.34 लाख से अधिक स्कूलों को ₹134 करोड़ का बजट आवंटित

86,764 प्राथमिक विद्यालयों को ₹43.382 करोड़ आवंटित

45,245 जूनियर हाई स्कूल-केजीबीवी को ₹45.245 करोड़ मिले

2,304 सेकेण्डरी-सीनियर सेकेण्डरी स्कूलों को ₹5.76 करोड़ का बजट आवंटित

एक केजीबीवी एक खेल योजना को ₹19.41 करोड का आवंटन

केजीबीवी में ओपन जिम-स्पोर्ट्स सामग्री के लिए ₹14.92 करोड मिले

राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण शिविर को मिले ₹5.33 करोड़
[02/05, 10:02 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ/Stf

यूपी Stf को मिली कामयाबी एलडीए की फ़र्ज़ी दस्तावेज़ तैयार कर लोगो को बेचने वाले गिरोह के 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार इससे पहले 6 लोगो को Stf द्वारा पकड़ा जा चुका है

लखनऊ एलडीए में फर्जी रजिस्ट्री मामले में एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है पहले ही इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी STF ने अब एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए एक और सक्रिय सदस्य, सुशील मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है

यह गिरफ्तारी तब हुई है जब LDA की जमीन आवंटन से जुड़ी 45 फाइलों में से 24 फाइलों के गायब होने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

STF पहले ही 21 फाइलों की रिपोर्ट भेज चुकी है, लेकिन गायब फाइलों का रहस्य गहराता जा रहा है।

STF ने इससे पहले अचलेश्वर गुप्ता, मुकेश मौर्य, धनंजय सिंह, राम बहादुर सिंह, राहुल सिंह और सचिन को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 23 फर्जी रजिस्ट्री के कागजात, बैंक पासबुक और चेक बरामद किए थे आज Stf द्वारा अभियुक्त को दयाल चौराहे गोमतीनगर से किया गया गिरफ्तार

Taza Khabar