लखनऊ02जून*सेरेमनी में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों के लिए राज्य सरकार ने खास उपहारों की व्यवस्था की है।
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। खबर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से है जंहा योगी सरकार प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए लखनऊ में तीन जून को आयोजित होने जा रही तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों के लिए राज्य सरकार ने खास उपहारों की व्यवस्था की है। यह उपहार प्रदेश की एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत प्रोत्साहित किए जा रहे प्रदेश के पारंपरिक हस्तशिल्प के नमूने होंगे।
इन उपहारों के जरिए राज्य सरकार उद्यमियों और निवेशकों के बीच ओडीओपी के बैनर तले प्रदेश के हस्तशिल्प की ब्रांडिंग भी करेगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले शीर्ष उद्यमियों को मीनाकारी के उत्कृष्ट उत्पाद बतौर उपहार दिए जाएंगे। लखनवी चिकनकारी के स्टोल, अलीगढ़ के पीतल के दीए, सेरामिक मग, फिरोजाबाद की कांच की गणेश प्रतिमा और आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी के सजावटी हस्तशिल्प भी उपहार स्वरूप दिए जाएंगे।
पुस्तिका में होगी निवेश गंतव्य के तौर पर उप्र की आकर्षक तस्वीर :
खबर यह भी है कि
उद्योगपतियों और निवेशकों के बीच उप्र की एक आकर्षक निवेश गंतव्य की तस्वीर को पेश करने के लिए सरकार ने तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए विशेष तौर पर पुस्तिका (कंपेंडियम) तैयार कराई है। यह पुस्तक 120 पन्नो की है! 120 पन्नों की इस पुस्तिका में कनेक्टिविटी और लाजिस्टिक्स के लिहाज से निवेश का उत्कृष्ट गंतव्य बताया गया है। उत्तर प्रदेश में चल रहीं फ्लैगशिप परियोजनाओं की जानकारी दी गई है। सुशासन के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाये गए कदमों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के लिए तैयार की गई निवेश प्रोत्साहन नीतियों का गुलदस्ता भी पेश किया गया है।
यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018 के साथ ही पहली और दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की खासियतें भी बताई गई हैं। तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में जमीन पर उतारी जाने वाली निवेश परियोजनाओं की सेक्टरवार फांट भी दी गई है। उन 29 कंपनियों का विवरण भी दिया गया है जिनके 500 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास होना है। इन कंपनियों की निवेश परियोजनाओं के बारे में भी तथ्यात्मक जानकारी दी गई है। 200 से 500 करोड़ रुपये तक की 52 निवेश परियोजनाओं के बारे में भी बताया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आज देंगे मेहमानों को रात्रिभोज :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथियों, उद्योगपतियों के लिए गुरुवार की शाम सात बजे अपने सरकारी आवास पर रात्रिभोज देंगे। रात्रिभोज में तकरीबन 250 मेहमान आमंत्रित हैं जिनमें 170 प्रतिष्ठित उद्योगपति होंगे। राज्य सरकार के मंत्री और शासन के अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे।
प्रदेश के जिलों में एलईडी स्क्रीन पर देख सकेंगे सजीव प्रसारण : मुख्य सचिव
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट जिनकी लागत तीन करोड़ रुपये से कम है, उनकी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जनपद स्तर पर जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में की जानी है। जिलास्तर पर होने वाली सेरेमनी में लखनऊ में आयोजित जीबीसी-3 के लाइव टेलीकास्ट की भी व्यवस्था की जाए। इसकी समस्त तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
नेपाल31अक्टूबर25*नेपाली संस्कृति, नेपालियों का मेला कार्यक्रम
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन।
नई दिल्ली31अक्टूबर25*NCERT का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद,