लखनऊ02अप्रैल25*CM बनने के बाद प्रोटोकॉल के नाते योगी जी से पूछा गया कि आपके लिए कौन सी गाड़ी खरीदी जाये.*
योगी जी ने कहा,” जो भी कार इस्तेमाल की जा रही है मैं वही इस्तेमाल कर लूंगा
उनके स्टाफ ने बताया परम्परागत रूप से हर नया CM अपनी पसंद की गाड़ी आर्डर करता है और सरकार उसका पैसा वहन करती है, जैसे मायावती जी ने अपने लिए डेढ़ करोड़ की लैंड क्रूजर आर्डर की थी।
अखिलेश यादव ने गद्दी सम्भालते ही कह दिया मैं मायावती की पुरानी गाड़ी नही इस्तेमाल करूँगा, इसलिए उनके लिए 7 करोड़ वाली 2 मर्सेडीज SUV आर्डर की गई।
योगी जी ने कहा,”मैं यहां टैक्स पेयर का पैसा बर्बाद करने नही बल्कि सेवा करने आया हूँ.. इसलिए पुरानी गाड़ियां ही इस्तेमाल करूँगा, लेकिन परम्परा के नाते मैं भी कुछ आर्डर करूँगा.. मेरे लिए 200 रु का भगवा गमछा मेरी सीट के पीछे लगाया जाये जो मुझे हमेशा याद दिलाता है कि भगवा त्याग और तपस्या का प्रतीक है, मैं एक साधु हूँ और मुझे अपने लिए कुछ नही चाहिए।🏵️
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।