लखनऊ02अप्रैल25*CM बनने के बाद प्रोटोकॉल के नाते योगी जी से पूछा गया कि आपके लिए कौन सी गाड़ी खरीदी जाये.*
योगी जी ने कहा,” जो भी कार इस्तेमाल की जा रही है मैं वही इस्तेमाल कर लूंगा
उनके स्टाफ ने बताया परम्परागत रूप से हर नया CM अपनी पसंद की गाड़ी आर्डर करता है और सरकार उसका पैसा वहन करती है, जैसे मायावती जी ने अपने लिए डेढ़ करोड़ की लैंड क्रूजर आर्डर की थी।
अखिलेश यादव ने गद्दी सम्भालते ही कह दिया मैं मायावती की पुरानी गाड़ी नही इस्तेमाल करूँगा, इसलिए उनके लिए 7 करोड़ वाली 2 मर्सेडीज SUV आर्डर की गई।
योगी जी ने कहा,”मैं यहां टैक्स पेयर का पैसा बर्बाद करने नही बल्कि सेवा करने आया हूँ.. इसलिए पुरानी गाड़ियां ही इस्तेमाल करूँगा, लेकिन परम्परा के नाते मैं भी कुछ आर्डर करूँगा.. मेरे लिए 200 रु का भगवा गमछा मेरी सीट के पीछे लगाया जाये जो मुझे हमेशा याद दिलाता है कि भगवा त्याग और तपस्या का प्रतीक है, मैं एक साधु हूँ और मुझे अपने लिए कुछ नही चाहिए।🏵️

More Stories
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया