लखनऊ01सितम्बर2023*केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के दूसरे घर में वारदात में आया नया पेंच।
आज सुबह 4.15 . AM पर जो हत्या हुई उसमे नया खुलासा हुआ ।
जिस कमरे में विनय श्रीवास्तव की हत्या हुई उस कमरे का सीसी टीवी कैमरा बंद था ।
मंत्री जी के घर के बाकी कैमरे चालू थे ।
केवल जिस कमरे में हत्या हुई उसी कमरे का सीसीटीवी क्यों बंद ।
मंत्री जी के घर के सीसीटीवी फुटेज पुलिस साथ ले गई ।
घटना के पहले 6 लोग कमरे के अंदर जाते देखे गए ।
लेकिन महत्वपूर्ण बात ये है कि कमरे का सीसीटीवी ही क्यों बंद मिला ।
सूत्रों का दावा कत्ल की प्लानिंग पहले तय थी ।
मंत्री जी का बेटा वहां मौजूद नहीं था तो यह सब वहां किस वजह से जमा हुए ।
क्या पूरी साजिश कर के विनय श्रीवास्तव की हत्या हुई ।
क्या है इस हत्या के पीछे की साजिश ।
पुलिस कर रही है छानबीन ।
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?