लखनऊ01मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – 3 बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, व्यापारी से 42 लाख वसूलने पहुंचे थे बदमाश, पुलिस ने तीनों को हथियारों के साथ दबोचा, बदमाशों को बहराइच के व्यापारी ने दी थी सुपारी, एक व्यापारी का अपहरण करने की फिराक में थे , पिस्टल, तमंचा, रिवाल्वर और 8 कारतूस बरामद, लोकबंधु चौराहे के पास तीनों बदमाश अरेस्ट हुए, बदमाश इमरान अहमद बहराइच का रहने वाला है , नियाज बाराबंकी और राजू लखनऊ का रहने वाला, फर्जी नंबर प्लेट की कार का इस्तेमाल कर रहे थे.
➡लखनऊ- सरोजनी नगर थाने में खड़ा सीज ट्रक गायब, संदिग्ध हालत में मौरंग लदा सीज ट्रक गायब, घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया, सरोजिनीनगर इंस्पेक्टर को जानकारी तक नहीं, ट्रक मालिक,चालक पर ट्रक ले जाने का आरोप, मालखाना इंचार्ज ने मामले में FIR दर्ज कराई, सरोजनी नगर थाने से सीज ट्रक चोरी हो गया.
➡मेरठ – सुभारती विवि में MBBS छात्रा से अश्लीलता, छेड़छाड़, 10 दिन से समझौते के लिए मैनेजमेंट कर रहा थानेदार, कोर्ट में पीड़िता के बयान के बाद आरोपी अरेस्ट नहीं, वारदात के बाद से खौफजदा पीड़िता कॉलेज नहीं आई , सुभारती के मालिक का बेहद खास है आरोपी का पिता, आरोपी का परिवारिक आवास सुभारती कैंपस में ही है, सुभारती ग्रुप के ट्रांसपोर्ट का इंचार्ज है आरोपी का पिता, नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर आरोपी ने की अश्लीलता, बेहोशी के दौरान पीड़िता से बलात्कार की कोशिश हुई, जानी थानेदार पंकज सिंह की आरोपी पर मेहरबानी जारी
➡नोएडा – नोएडा में बिल्डर के घर में डकैती का मामला, डकैती डालने वाले 4 बदमाशों को किया अरेस्ट, नौकर ने साथियों के साथ मिलकर की थी डकैती, करीब 60 लाख की नगदी और ज्वेलरी लूटे थे , बिहार का गैंग मुंबई,दिल्ली,यूपी में करता था लूट, आरोपी बिहार के मधुबनी का रहने वाला था, पुलिस ने अभी तक करीब 10 लाख बरामद किए, सेक्टर 58 पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
➡अलीगढ़ – AMU कैंपस में दो छात्रों के बीच हुई गोलीबारी, गोली लगने से छात्र कैफ की हुई दर्दनाक मौत, 2 छात्रों के बीच आपसी विवाद के बाद चली गोली, घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, पुलिस CCTV से घटना की जांच पड़ताल में जुटी, सिविल लाइन इलाके के अमु कैंपस की घटना
➡श्रावस्ती – श्रावस्ती में बुजुर्ग महिला हुई ठगी का शिकार, पैसे दिलाने का आश्वासन देकर ठग ने बनाया निशाना, ठग महिला के ज़ेवर और पैसे लेकर हुआ फरार, गरीबों को पैसा बांटने का झांसा देकर ठग ले गया था, झांसा देकर महिला को CHC इकौना ले गया था ठग, ठग महिला के ज़ेवर, 2 हज़ार रुपए ले कर फरार, पुलिस ठग की तलाश में खंगाल रही CCTV कैमरे , इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.
➡मुरादाबाद – किसान नेता और टोल कर्मचारियों में हुई हाथापाई, किसानों, टोल कर्मियों की हाथापाई का वीडियो वायरल, भाकियू के जिलाध्यक्ष तेजपाल गंगवार की रोकी थी गाड़ी, तेजपाल गंगवार की टोल कर्मचारियों ने रोकी थी गाड़ी, हाथापाई के बाद किसान टोल पर ही धरने पर बैठ गए, पुलिस की मौजूदगी में किसान नेता, टोल कर्मचारी भिड़े, मूंढापांडे के नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा का मामला
➡उन्नाव- नाबालिग को भगा ले जाने का मामला , 24 घंटे बाद परिजनों को वापस मिली किशोरी, नाबालिग को दिलीप नाम का युवक ले गया था, दबाव में काम क़र रही सोहरामऊ पुलिस, पिता की तहरीर देने के बाद भी दर्ज नहीं हुआ केस, सोहरामऊ थाना क्षेत्र के मढ़ियामऊ गांव का मामला
➡बहराइच- जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, हुई फायरिंग, जमकर चले लाठी-डंडे, धारदार हथियार व गोली, गोली मारकर एक युवक को उतारा मौत के घाट, एक ही परिवार के चार लोग हुए गंभीर घायल, घायलों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, हुजूरपुर इलाके के घोसियाना गांव का मामला
➡बलिया- हिमस्खलन में फंसा बलिया का युवक, युवक के परिजनों ने उत्तराखंड सरकार से लगाई गुहार, युवक से संपर्क कराने की लगाई गुहार, टोल फ्री नंबर से भी युवक से संपर्क नहीं हो पा रहा, कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करने के लिए गया था युवक, बलिया के चिलकहर का रहने वाला फंसा रामसुजान.
➡मैनपुरी – मंडलायुक्त ने भूमि संबंधी शिकायतों की समीक्षा की, पुलिस राजस्व की संयुक्त टीम कराए निदान-मंडलायुक्त, आगामी त्योहारों पर बरती जाए सतर्कता – कमिश्नर, निरतंर जनता से संवाद कर लिया जाए फीडबैक-कमिश्नर, निर्बाध विद्युत,जलापूर्ति की जाए सुनिश्चित-कमिश्नर, मैनपुरी पहुंचे मंडल कमिश्नर ने अफसरों को निर्देश दिए
➡कन्नौज- दबंग दुकानदार ने बाइक सवार को पीटा, पिटाई से बाइक सवार युवक हुआ घायल, दुकान के सामने बाइक खड़ी करने पर हुआ था विवाद, पीड़ित युवक ने कोतवाली में दी थी तहरीर, पुलिस ने दबंग का शांति भंग में चालान कर छोड़ा, सरायमीरा चौकी के सामने का मामला
➡कानपुर- सुनार ने पॉपुलर होने का अनोखा तरीका अपनाया, इंस्टाग्राम पर फॉलो करने पर सोना देने की घोषणा की, सुनार ने सोने की कील बांटने की घोषणा की, सुनार की घोषणा के बाद उमड़ी लोगों की भारी भीड़, कानपुर बर्रा 6 इलाके के चित्रांश ज्वेलर्स का मामला
➡जालौन- संदिग्ध हालत में युवक का लटकता मिला शव, फाँसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, पारिवारिक कलह बताई जा रही मौत का कारण, कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम उदनपुर का मामला
➡वाराणसी – वाराणसी में यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, ढाई करोड़ के चरस के साथ अभियुक्त अरेस्ट, मुखबिर की सूचना पर तस्कर को किया अरेस्ट , 5 किलो से अधिक अवैध चरस हुआ बरामद, मनाली से चरस लाकर की जा रही है तस्करी, मोहन सराय अंडर पास के तस्कर हुआ अरेस्ट
➡मुजफ्फरनगर – पूर्व विधायक उमेश मलिक कोर्ट में हुए पेश, MP/MLA कोर्ट में पेश हुए उमेश मलिक, 2013 दंगों में लगा था हत्या का आरोप, सौरम गांव में युवक की हत्या का था आरोप,l 12 साल पैरवी के बाद कोर्ट ने किया बरी, मुजफ्फरनगर के सोरम गांव का था मामला
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*