October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ01मई23*यूपीआजतक न्यूज़ से कुछ खाद खबरें

लखनऊ01मई23*यूपीआजतक न्यूज़ से कुछ खाद खबरें

[01/05, 5:44 pm] Archana Khanna: माननीय नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा जी का मथुरा / आगरा का भ्रमण कार्यक्रम

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा जी आज दिनाँक 01मई को अपरान्ह 4:00बजे मथुरा जनपद में आयोजित बाइक रैली में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम स्थल
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय,
मल्टी लेवल पार्किंग, विकास
बाजार मथुरा वृन्दावन।
तत्पश्चात आज रात्रि 8:00 बजे आगरा जिले में आयोजित जन चौपाल में शिरकत करेंगे।
माननीय मंत्री जी कल दिनांक 02 मई को पूर्वान्ह 11: 00बजे आगरा जनपद में आयोजित रोड-शो में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम स्थल
भगत सिंह द्वार फौव्वारा, आगरा।

मीडिया बंधुओं से अनुरोध है कि कृपया अपने स्थानीय सम्मानित संवाददाता से कार्यक्रम का कवरेज कराने का कष्ट करें।
संपर्क सूत्र:-सी0एल0 सिंह(9696685713)
[01/05, 6:26 pm] Archana Khanna: प्रयागराज

हिस्ट्रीशीटर मुंडी पासी आई मीडिया के सामने

मुंडी पासी ने अपने आप को बताया बेगुनाह

शाइस्ता परवीन ने मुझे धोखे से बुलाया- मुंडी

मेरे भाइयों की हत्या अतीक अहमद ने कराई थी- मुंडी

शाइस्ता परवीन के साथ चुनाव प्रचार करती थी मुंडी पासी.
[01/05, 6:26 pm] Archana Khanna: मेरठ

गांधी बाग में स्कूली बच्चों की पिटाई का मामला

लड़की, लड़कों को साथ घूमने पर पीटा गया था

दोनों पर अलग-अलग धर्म का होने का था आरोप

पुलिस ने 27 अप्रैल को दर्ज किया अज्ञात पर केस

केस दर्ज होने के 5 दिन बाद भी केस दर्ज नहीं

सदर बाजार के गांधी बाग की वारदात.
[01/05, 6:26 pm] Archana Khanna: प्रयागराज

लाखों की लागत से बना सचिवालय पर दबंगों का कब्जा

पचायत भवन के सामने गोबर इकट्ठा किया जा रहा

ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत की मिली भगत का आरोप

शिकायत के बाद भी दबंगों को नहीं हटा कब्जा

सोरांव के सराय नंदन गांव का मामला.
[01/05, 6:58 pm] Archana Khanna: लखनऊ
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ नगर निकाय चुनाव से पहले लखनऊ मेट्रो में यात्रा की।

उन्होंने कहा, “लखनऊ की जनता उस पार्टी को वोट दे जिसने मेट्रो दी, वर्ल्ड क्लास स्टेडियम दिया। भाजपा के लगातार मेयर रहने के बाद भी लखनऊ साफ-सुथरा नहीं हो पाया। कूड़ा भरा पड़ा है…मैट्रो का काम सपा का, रिवर फ्रंट का काम सपा का। अगर रिवर फ्रंट का काम खराब किया है तो भाजपा ने किया है। गोमती आज भाजपा की वजह गंदी बह रही है।”
[01/05, 6:58 pm] Archana Khanna: *प्रेस कॉन्फ्रेंस आमंत्रण*

*पूर्व सदस्य विधान परिषद , डॉ मधु गुप्ता जी की*

दिनांक 02 मई 2023
दोपहर 12:00 बजे
यूपी प्रेस क्लब लखनऊ

*निकाय चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता*

*आप सभी पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं* ।

*स्थान- यूपी प्रेस क्लब , लखनऊ*‼️
[01/05, 7:53 pm] Archana Khanna: वाराणसी

सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान

9 वर्षों में बदलते हुए भारत को आप सबने देखा है-सीएम

काशी समर्थन मिलेगा इसमें कोई संदेह नहीं- सीएम

बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ सबको मिला- सीएम

35 करोड़ गरीबों का जनधन अकाउंट खोले गए- सीएम

सबका साथ-सबका विकास के साथ मोदी ने काम किया-सीएम

‘मोदी जी के विजन को मिशन मानते हुए धरातल पर काम किया’

काशी में नगर निगम का विस्तार हुआ है- सीएम

‘36400 से स्ट्रीट वेंडर को पीएम स्वनिधि योजना से जोड़ा.’
[01/05, 7:53 pm] Archana Khanna: लखनऊ

बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों पर की कार्रवाई

लखनऊ महानगर क्षेत्र से 35 नेताओं का निष्कासन

बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ लड़ रहे थे चुनाव

निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन पर निष्कासन

भाजपा में लगातार बागियों पर कार्रवाई का दौर जारी।
[01/05, 7:53 pm] Archana Khanna: दिल्ली

BSP सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द

अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता रद्द हुई

4 साल की सजा के बाद संसद सदस्यता रद्द

अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता रद्द हुई

गैंगस्टर एक्ट मामले में 4 साल की सजा हुई थी.

Taza Khabar