*लखनऊ01जून25*UP के 3 IPS बने ADG से DG !!*
DGP प्रशांत कुमार, डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री, डीजी टेलीकॉम डॉ. संजय एम तरडे 31 मई शाम 5 बजे रिटायर हो गए. डीजी स्तर के तीन अधिकारी रिटायर हुए तो एडीजी स्तर के तीन अधिकारियों का प्रमोशन भी हुआ. देर रात 3 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का आदेश जारी किया गया.
IPS आशुतोष पांडे वर्तमान में ADG ईओडब्ल्यू हैं. 1992 बैच के आईपीएस अफसर हैं. लेकिन पिछले 8 साल से वो महत्वपूर्ण तैनाती से दूर हैं.
IPS आनंद स्वरूप 1992 बैच के अफसर हैं. ज्यादातर केंद्र में रहे हैं फिलहाल एडीजी पुलिस हेडक्वार्टर हैं..
IPS नीरा रावत 1993 का भी प्रमोशन हो गया है. नीरा रावत डायल 112 में एडीजी हैं.
बधाई और शुभकामनाएं ।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*