लखनऊ01जून2025 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡मध्यप्रदेश – सीएम मोहन यादव ने की बड़ी कार्रवाई, 2 जिलों के एसपी को हटाने के निर्देश, कटनी के SP, दतिया के SP पर कार्रवाई, चंबल रेंज के IG-DIG पर भी गिरी गाज, CM मोहन यादव ने एक्स पर दी जानकारी, ऐसा व्यवहार लोकसेवा में खेदजनक है-CM, इस कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश
➡लखनऊ – आगामी त्योहारों के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस सख्त, ACP बाज़ारखाला,तालकटोरा पुलिस ने पैदल गस्त की, ई-ब्लॉक के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में किया पैदल गस्त, जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की
➡लखनऊ – भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद त्रिवेदी को धमकी मिली, फर्जी मुकदमे में फंसाने की मिली धमकी, आनंद द्विवेदी से 5 लाख की मांगी गई रंगदारी, दीप मणि यादव ने फोन पर कॉल कर दी धमकी , 1 घंटे में पैसा न देने पर फर्जी मुकदमे की दी धमकी , मामले में हजरतगंज कोतवाली में कराया मुकदमा दर्ज
➡कानपुर – ग्राम प्रधान के पति ने कोटेदार संग मारपीट की, पुलिस के सामने जमकर लाठी बरसाते रहे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बिल्हौर थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव का मामला
➡सीतापुर – मूर्ति हटाने के दौरान हुए बवाल में पुलिस की कार्रवाई, 8 नामजद समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा, मूर्ति हटाने के बाद राजस्व टीम-ग्रामीणों में हुआ था बवाल, सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र का है मामला
➡बाराबंकी – पंपिंग सेट इंजन में फंसकर महिला की मौत, परिजन उपचार संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, मौजूद डॉक्टरो ने महिला को मृत घोषित किया, अस्पताल पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के सेवरा मजरे गांव का मामला
➡बाराबंकी – बाइक सवारों में आमने-सामने टक्कर, एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल, असंद्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला है मृतक , थाना सफदरगंज इलाके की घटना
➡अमेठी – एसपी के निर्देश पर पुलिस चला रही चेकिंग अभियान, लाखों रूपए की स्मैक पुलिस ने पकड़ी, ब्रिक्री करने वाले 4 लोगों को लिया हिरासत में, जगदीशपुर, अमेठी, मुसाफिरखाना, कमरौली पुलिस की कार्रवाई
➡अमेठी – नाबालिग से बुजुर्ग ने करवाया अप्राकृतिक कर्म, बच्चे की मां ने रामगंज थाने में दी तहरीर, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने पॉस्को एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया, जिले के रामगंज थाना क्षेत्र का है मामला
➡मैनपुरी – मैनपुरी में वायरल वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई, वीडियो वायरल करने वाला आरोपी नीरज गुप्ता गिरफ्तार , शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, आईटी एक्ट के साथ कई धाराओं में दर्ज था मुकदमा, शहर कोतवाली इलाके से आरोपी नीरज हुआ गिरफ्तार
➡हाथरस – डीएम राहुल पांडेय ने कार्यक्षेत्र में बदलाव किया, 4 उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट के कार्यक्षेत्र बदले, नीरज शर्मा, राज बहादुर राज, प्रज्ञा यादव, मनीष चौधरी का कार्य क्षेत्र बदला, जिलाधिकारी हाथरस राहुल पांडेय ने जारी किया आदेश
➡गोंडा – खरगूपुर में अज्ञात जंगली जानवर का आतंक, जंगली जानवर ने क्षेत्र में 2 बड़ी वारदातें की, एक 7 महीने की बच्ची को निवाला बनाया, 4 साल बच्ची को लेकर भागते ग्रामीणों ने पकड़ा, बच्चों के चेहरे को जानवर ने बुरी तरह नोंचा , गांव के ग्रामीण जानवर को बता रहे कथित भेड़िया , गंभीर घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया, वन विभाग पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी, खरगूपुर के तमही पुरवानागा बाबापुरवा की घटना
➡मुजफ्फरनगर – मदरसे में मौलवी की काली करतूत, 15 साल की किशोरी के साथ रेप किया, घटना को अंजाम देकर मौके से फरार, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर की घटना
➡अम्बेडकरनगर – अम्बेडकरनगर एसपी केशव कुमार ने की कार्रवाई, एसपी ऑफिस के प्रधान लिपिक अशोक यादव सस्पेंड, सस्पेंशन की कार्रवाई के बाद घूसखोरी का केस दर्ज, CO लाइन शुभम कुमार ने अकबरपुर कोतवाली में कराया केस
➡फर्रुखाबाद – दोस्तों संग गंगा स्नान करने गया किशोर डूबा, घटना के बाद अन्य दोस्त मौके से डरकर भागे, गोताखोरों की मदद से किशोर का शव बरामद, सीएचसी में चिकित्सक ने किया मृत घोषित, कोतवाली कायमगंज के गांव गंडुआ का मामला
➡फर्रुखाबाद – बच्ची को खेलते समय सर्प ने काटा, परिजन बच्ची को लेकर सीएचसी पहुंचे , गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर , थाना कमालगंज क्षेत्र के दिनारपुर गांव का मामला
➡फर्रुखाबाद – तेज रफ्तार 2 बाइकों की भिड़ंत, चार लोग गंभीर घायल, CHC में भर्ती, 3 गंभीर हालत में जिला अस्पताल लोहिया रेफर , थाना जहानगंज क्षेत्र के महरुपुर गांव की घटना
➡एटा – SHO सुधीर राघव ने बाइक सवारों को दी नसीहत, अपनी, अपनों लोगो की जान की परवाह की नसीहत, पुलिस चेकिंग के दौरान 100 बाइक के काटे चालान, कोतवाली जलेसर क्षेत्र के आगरा रोड चौराहे की घटना
➡सिद्धार्थनगर – पुरानी रंजिश में कार सवारों पर जानलेवा हमला, थाने से सुलह कर लौट रहे थे पीड़ित, औरताल नहर के पास दबंगों ने घेरकर किया हमला, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, जान बचाकर भागे लोग, पीड़ितों ने डुमरियागंज थाने में दी तहरीर
➡सुल्तानपुर अपडेट – विहिप प्रखंड अध्यक्ष की पिटाई का मामला, SP कुंवर अनुपम सिंह ने लिया मामले का संज्ञान, आरोपी SI विजय गुप्ता को एसपी ने किया सस्पेंड
➡आगरा – लुटेरी दुल्हन के कथित बुआ-फूफा गिरफ्तार, शादी के बाद आधी रात को फरार हुई थी लुटेरी दुल्हन, घर में रखा कैश, ज्वैलरी लेकर फरार हुई थी दुल्हन, पति,परिजनों को नशीला पदार्थ सुंघाकर किया था बेहोश, 1.20 लाख रूपये लेकर कराई थी बुआ फूफा ने फर्जी शादी, सूचना पर पुलिस ने न्यू आगरा क्षेत्र से गिरफ्तारी की
—————————————————
[01/06, 10:27 pm] +91 62004 21979: 🛑सांस्कृतिक स्वाभिमान के प्रतीक स्वामी विवेकानंद जी ने भारतीय ज्ञान और दर्शन को विश्व में फिर से स्थापित किया और युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित किया। आज कोलकाता में स्वामी विवेकान्द जी की जन्मभूमि के दर्शन कर साधु-संतों से भेंट की।
[01/06, 10:28 pm] +91 87658 77512: *🏵️मुसलमान, ईसाई के पूर्वज भी हिंदू थे, यह परम सत्य है।*
: बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने योग के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत स्वभाव से ही हिंदू राष्ट्र है और जो लोग खुद को मुसलमान, ईसाई या किसी और नाम से पुकारते हैं उनके पूर्वज भी हिंदू, भारतीय और प्रकृति और संस्कृति के उपासक थे; यह परम सत्य है।
औरैया
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल रोड पर फैली मक्का में फिसली,
बाइक फिसलने से बाइक सवार युवक हुआ घायल,
घायल को कराया 50 सैया में भर्ती ,
पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के फफूंद रोड स्थित जमुना बाटिका के पास का।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*