October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ01जून2025 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ01जून2025 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ01जून2025 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*===============================*

*1* ‘आतंकवाद के खिलाफ भारत ने खींच दी लक्ष्मण रेखा’, सिंगापुर में CDS अनिल चौहान बोले- पाकिस्तान में 300 KM घुसकर किया टारगेट

*2* रूस ने भारत को दिया 5वीं पीढ़ी के Su-57E का ऑफर, अगर डील हुई तो पाकिस्तान के साथ चीन भी रहेगा चुप

*3* दूसरों पर आरोप लगाना बंद करें… सिंधु जल संधि पर टिप्पणी को लेकर पाकिस्तान को भारत की दो टूक

*4* मणिपुर में नई सरकार पर भाजपा में सहमति बनी, पूर्व CM बीरेन सिंह बैठक में शामिल नहीं हुए, 7 कुकी-जो विधायक भी दूर रहे

*5* कोरोना ने फिर डराया, बीते 24 घंटे में 350 से ज्यादा नए केस, 2 की मौत; देश में एक्टिव केस 3758 पहुंचे

*6* पाकिस्तान के लिए काम करने वाले जासूसी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, NIA ने 15 जगहों पर रेड की।

*7* दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई है. शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर करीब 10 फीट लंबा लोहे का पाइप रख दिया था. ट्रैक पर भी पत्थर बिछा दिए थे. हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. घटना शनिवार रात की है

*8* कर्नल कुरैशी या विंग कमांडर व्योमिका को चुनाव प्रचार का चेहरा बनाने की खबरें झूठी, BJP नेता अमित मालवीय बोले- ‘ये फेक न्यूज’

*9* विचारधारा के सच्चे सिपाही है भजनलाल शर्मा इसीलिए सीएम बनाया है – जेपी नड्डा, वसुंधरा बोली ए मंत्रीजी जोर से ताली बजा दो;नड्डा के सामने वसुंधरा राजे का मंच से दिखा अलग अंदाज

*10* भगवान जगन्नाथ के रथ में सुखोई जेट के टायर लगाए, कोलकाता इस्कॉन ने 48 साल बाद पहिए बदले; रथयात्रा 27 जून से शुरू होगी

*11* अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म: सीट घोषित हुई रिक्त, छुट्टी के दिन खुला सचिवालय… चुनाव आयोग को भेजी गई सूचना

*12* नॉर्थ-ईस्ट में बारिश-बाढ़, 2 दिन में 32 मौतें, मणिपुर में लैंडस्लाइड, 883 घर टूटे; असम में ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर

*13* जापान के मुकाबले भारत में 4 गुना अमीर बढ़ेंगे, 2028 तक अल्ट्रा रिच में 50% इजाफा; अमीरों के मामले में हम दुनिया में चौथे नंबर पर

*14* इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जून में 5 रविवार-2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 5 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा

*15* शेख हसीना ने दिए थे नरसंहार के आदेश; बांग्लादेश में पूर्व PM के खिलाफ मुकदमा, फांसी तक की हो सकती है सजा
*===============================*
[01/06, 5:33 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: *1* ‘आतंकवाद के खिलाफ भारत ने खींच दी लक्ष्मण रेखा’, सिंगापुर में CDS अनिल चौहान बोले- पाकिस्तान में 300 KM घुसकर किया टारगेट

*2* रूस ने भारत को दिया 5वीं पीढ़ी के Su-57E का ऑफर, अगर डील हुई तो पाकिस्तान के साथ चीन भी रहेगा चुप

*3* दूसरों पर आरोप लगाना बंद करें… सिंधु जल संधि पर टिप्पणी को लेकर पाकिस्तान को भारत की दो टूक

*4* मणिपुर में नई सरकार पर भाजपा में सहमति बनी, पूर्व CM बीरेन सिंह बैठक में शामिल नहीं हुए, 7 कुकी-जो विधायक भी दूर रहे

*5* कोरोना ने फिर डराया, बीते 24 घंटे में 350 से ज्यादा नए केस, 2 की मौत; देश में एक्टिव केस 3758 पहुंचे

*6* पाकिस्तान के लिए काम करने वाले जासूसी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, NIA ने 15 जगहों पर रेड की।

*7* दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई है. शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर करीब 10 फीट लंबा लोहे का पाइप रख दिया था. ट्रैक पर भी पत्थर बिछा दिए थे. हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. घटना शनिवार रात की है

*8* कर्नल कुरैशी या विंग कमांडर व्योमिका को चुनाव प्रचार का चेहरा बनाने की खबरें झूठी, BJP नेता अमित मालवीय बोले- ‘ये फेक न्यूज’

*9* विचारधारा के सच्चे सिपाही है भजनलाल शर्मा इसीलिए सीएम बनाया है – जेपी नड्डा, वसुंधरा बोली ए मंत्रीजी जोर से ताली बजा दो;नड्डा के सामने वसुंधरा राजे का मंच से दिखा अलग अंदाज

*10* भगवान जगन्नाथ के रथ में सुखोई जेट के टायर लगाए, कोलकाता इस्कॉन ने 48 साल बाद पहिए बदले; रथयात्रा 27 जून से शुरू होगी

*11* अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म: सीट घोषित हुई रिक्त, छुट्टी के दिन खुला सचिवालय… चुनाव आयोग को भेजी गई सूचना

*12* नॉर्थ-ईस्ट में बारिश-बाढ़, 2 दिन में 32 मौतें, मणिपुर में लैंडस्लाइड, 883 घर टूटे; असम में ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर

*13* जापान के मुकाबले भारत में 4 गुना अमीर बढ़ेंगे, 2028 तक अल्ट्रा रिच में 50% इजाफा; अमीरों के मामले में हम दुनिया में चौथे नंबर पर

*14* इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जून में 5 रविवार-2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 5 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा

*15* शेख हसीना ने दिए थे नरसंहार के आदेश; बांग्लादेश में पूर्व PM के खिलाफ मुकदमा, फांसी तक की हो सकती है सजा
*===============================*
[01/06, 7:28 pm] +91 87380 48060: शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡दिल्ली – दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश, IMD ने पहले ही बारिश की संभावना बताई थी , लोगों को गर्मी से मिली राहत

➡लखनऊ – लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस हुई बे लगाम, शिकायतकर्ता पर ही बरपाया कहर, पीजीआई इंस्पेक्टर की दबंगई आई सामने, मारपीट की शिकायत करने पीड़ित पहुंचा था थाने, समझौते के लिए नहीं माना तो पीड़ित पर ढाया कहर, शिकायती पत्र फाड़कर डस्टबिन में डाला- पीड़ित, दूसरे पक्ष को थाने बुलाकर समझौते का दबाव बनाया- पीड़ित, प्रभारी निरीक्षक ने सूरज तिवारी के साथ बरसाए डंडे- पीड़ित, पुलिस के इस व्यवहार से दहशत में है पीड़ित

➡लखनऊ – डीजीपी राजीव कृष्णा की प्रेस कॉन्फ्रेंस कल, शाम 4 बजे पुलिस मुख्यालय में करेंगे पीसी

➡लखनऊ – आजाद समाज पार्टी कांशीराम का प्रबुद्ध महासम्मेलन, प्रबुद्ध महासम्मेलन में पहुंचे सांसद चंद्रशेखर आजाद, कार्यकर्ताओं को संगठन का विस्तार करने के निर्देश, पंचायत चुनाव में पार्टी ताकत का एहसास कराएगी-आजाद, दलित समाज से आगे बढ़ाने की हिमायत की- आजाद

➡लखनऊ – विधायक योगेश शुक्ला ने किया भूमि पूजन, राजा दीग विजय शिव स्मारक निर्माण कार्य शुरू, क्षेत्र की ऐतिहासिक पहचान को मिलेगा सम्मान- विधायक

➡सीतापुर – पूर्व सैनिक को 55 दिन तक पुलिस प्रताड़ना, पीटने के साथ ही मानसिक टॉर्चर का आरोप, सीतापुर पूर्व पुलिस अधीक्षक, सीतापुर पुलिस पर आरोप, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मिलने पहुंचे, न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस लड़ेगी लड़ाई- अजय

➡सीतापुर – फर्जी विधायक पास लगाकर दुर्घटना करने का मामला, मामले में संलिप्त आरोपी को पुलिस ने पकड़ा , गाड़ी पर फर्जी विधायक पास की कॉपी चिपकाई , जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र का पूरा मामला

➡गोंडा – नवाबगंज में गैस टैंकर की केबिन में आग , ढाबे पर टैंकर खड़ा कर खाना खा रहा था चालक , शॉर्ट सर्किट से टैंकर का केबिन धू धू कर जला , पुलिस और ग्रामीणों की सूझ बूझ से टला हादसा, गोंडा अयोध्या रोड के लोलपुर की घटना

➡इटावा – रेलवे लाइन पर 20 वर्षीय व्यक्ति का मिला शव, सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुंची, पश्चिम बंगाल का 20 वर्षीय मुजारस्लाम की मौत, बलराई व भदान स्टेशन के बीच में हुई घटना

➡रायबरेली – रायबरेली में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, अज्ञात युवकों द्वारा की गई पत्थर बाजी, गोरखपुर से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर पत्थर फेंके, पत्थरबाजी से ट्रेन का ग्लास टूटा, एक यात्री घायल, यात्रियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, वीडियो वायरल के बाद RPF,GRP में मचा हड़कंप , वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही घटना

➡प्रयागराज – सपा नेता का महिला संग अश्लील वीडियो वायरल, साधन सहकारी समिति का पूर्व अध्यक्ष है राम सागर, वायरल वीडियो का पुलिस ने भी संज्ञान ले लिया , डीसीपी यमुना नगर विवेक चंद्र यादव ने दिया आदेश, मेजा थाने में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया

➡मैनपुरी – विवादित मकान पर अवैध कब्जा करने में जुटे दबंग, मकान का वाद न्यायालय में विचाराधीन, दबंगों ने दंपति के साथ की जमकर मारपीट , पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की शुरू , थाना किशनी के गांव डबरा मुड़ौसी की घटना

➡सुल्तानपुर – सब-इंस्पेक्टर विजय गुप्ता पर बड़ा आरोप, विहिप प्रखंड अध्यक्ष ने थानाध्यक्ष से की शिकायत, विहिप नेता प्रमोद मिश्रा को सिपाहियों ने पीटा, बीच बचाव करने वालों को भी दरोगा ने दौड़ाया, धनपतगंज थाने पर तैनात है सब-इंस्पेक्टर

➡बहराइच – बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दूसरे का इलाज जारी, मोतीपुर के पृथ्वीपुरवा का निवासी था जगदीश, थाना मोतीपुर इलाके के नौनिहा मंडी की घटना

➡बांदा – मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिए मंडलीय संगोष्ठी, मत्स्य मंत्री संजय निषाद संगोष्ठी में हुए शामिल, यूपी सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी , निषादों के बच्चों को पढ़ाई के लिए मदद-संजय निषाद

➡मथुरा – बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और ट्रस्ट का विरोध, चौथे दिन भी बैठक का नहीं निकला कोई परिणाम, प्रशासन गोस्वामी समाज को समझने में फेल

➡मुरादाबाद – खेत में नाबालिग लड़की का शव मिला, SSP,SP देहात समेत तमाम फोर्स मौके पर पहुंची, मौके पर पहुंचीं पुलिस शव को कब्जे में लिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मैनाठेर थाना क्षेत्र के मैनाठेर गांव की घटना

➡अलीगढ़- अनियंत्रित कार ने बुजुर्ग को रौंदा, मौत, कार सवार दम्पति को लोगों ने पकड़ा, पुलिस गिरफ्त में आरोपी दंपति और कार, टप्पल थाना इलाके के गांव कुराना की घटना

➡फ़िरोज़ाबाद – नहर नहाने गयी 8 वर्षीय बालिका डूबी, पिता के साथ गई थी नहाने, मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी, गोताखोर की मदद से तलाश , थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नंगला विलोटिया की घटना

➡गाजियाबाद – गाजियाबाद में रविवार शाम मौसम बदला, बादल छाए, धूल भरी आंधी चली , मौसम विभाग ने जारी किया अनुमान, अगले 24 घंटे के लिए 35 से 40 किमी से चलेगी हवाएं

➡सहारनपुर – दहेज हत्या के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार, एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में कार्रवाई , बानो पत्नी युसुफ निवासी कन्धेला गिरफ्तार, थाना प्रभारी सचिन पूनिया की टीम ने किया गिरफ्तार

➡आगरा – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने CM योगी की तारीफ की, CM योगी ने कार्य किया वो आसान नहीं था- धनखड़, उत्तर प्रदेश संस्कृति और सृजन का उदाहरण- धनखड़, कल्पना से परे चमत्कारी काम यहां हुआ है- धनखड़, महाकुंभ के दौरान दुनिया आश्चर्यचकित हो गई-धनखड़, भारतीय संस्कृति का संदेश पूरी दुनिया में गया-धनखड़, हर चुनौती पार की,मुश्किल था चुनौतीपूर्ण था- धनखड़

➡हरदोई – यूको वैन में बैठी महिला की बैग से जेवर चोरी, पहले भी बस में बैठी दो महिलाएं हो चुकी हैं शिकार, शाहाबाद कोतवाली से मात्र सौ मीटर दूर का मामला

➡ऋषिकेश – दिल्ली CM रेखा गुप्ता पहुंचीं परमार्थ निकेतन, स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज का लिया आशीर्वाद, थोड़ी देर में गंगा आरती में करेंगी प्रतिभाग

➡ऊधमसिंहनगर – पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की हत्या की, पत्नी नीमा देवी की धारदार हथियार से हत्या की, पुलिस, फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए, हत्या के बाद पति फरार,तलाश में जुटी पुलिस, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, जसपुर कोतवाली के गांव मंडुआखेड़ा की घटना
[01/06, 7:45 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर मारूति वर्कशॉप की दीवार तोड़कर अंदर घुसी। मारुति वर्कशॉप के गार्ड की मौत। बस में बैठे यात्री बाल बाल बचे। थाना कैंट के कोटसराय की घटना।पुलिस मौके पर।
[01/06, 7:45 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
मानक की विपरीत चल रहे आधा दर्जन प्राइवेट अस्पतालों पर सीएमओ का चला हंटर, निजी अस्पतालों को किया सील। संचालक को नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण। रुदौली तहसील क्षेत्र के अली हॉस्पिटल, रियांश हॉस्पिटल, एडवांस सिटी हॉस्पिटल,मिलेनियम हॉस्पिटल, जनता हॉस्पिटल व यशोदा हॉस्पिटल पर सीएमओ सुशील कुमार बनियान ने मारा छापा।कहीं पर बीएमएस डॉक्टर कर रहे थे ऑपरेशन तो कहीं पर डेढ़ किलो का नवजात शिशु पाया गया गंभीर अवस्था में। नवजात शिशु को हायर सेंटर करवाया गया रेफर। कहीं पर इंजेक्शन मिले एक्सपायरी डेट के। कहीं पर मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की नहीं मिली सही प्रक्रिया।
[01/06, 8:02 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: *जौनपुर*

रिटायर जिला युवा कल्याण अधिकारी रामकृपाल यादव की हत्या कर दी गई। एक CCTV फुटेज सामने आई है

इसमें एक महिला और एक युवक ने स्कूटी के बीच में रामकृपाल की लाश रखी हुई है

वे सुबह 6 बजे लाश को रेस्टोरेंट के सामने फेंककर चले गये.👇

Taza Khabar