July 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ01जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर: दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ01जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर: दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ01जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर: दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- लखनऊ रेल मंडल में टोकन सिस्टम खत्म, टोकन सिस्टम से ट्रेन संचालन पूरी तरह खत्म, बीघापुर रेलवे स्टेशन में काम हुआ पूरा , इलेक्ट्रॉनिक इंटर लॉकिंग का काम पूरा हुआ , काम पूरा होने के बाद लिया गया फैसला, लखनऊ मंडल में कुल 198 रेलवे स्टेशन हैं, सभी स्टेशनों पर टोकन सिस्टम समाप्त ,अब ट्रेनों को स्पीड में चलाया जा सकेगा,171 साल तक टोकन सिस्टम से चल रहीं थी ट्रेने.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री ने शासन स्तर के अधिकारियों की बैठक ली, मानसून और बाढ़ संबंधी सीएम योगी ने बैठक की, समीक्षा बैठक में सीएम ने दिशा निर्देश जारी किये , बाढ़ के समय राहत और बचाव जरूरी-सीएम योगी , बेहतर कोऑर्डिनेशन,क्विक एक्शन जरूरी- मुख्यमंत्री, बाढ़ के समय जन-धन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता-सीएम, बाढ़ के समय अलर्ट मोड में रहें सभी जिले- मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री ने की बाढ़ प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा, जलशक्ति मंत्री व दोनों राज्यमंत्री निरीक्षण करें-सीएम, फील्ड में जाकर करें व्यवस्थाओं का निरीक्षण-सीएम, बाढ़ की दृष्टि से 24 जिले हैं अतिसंवेदनशील-सीएम , समय से पहले कर लें सारी तैयारी-मुख्यमंत्री योगी, बाढ़ राहत शिविरों में मिलेगा ताजा भोजन-सीएम, राहत सामग्री की गुणवत्ता से समझौता नहीं- मुख्यमंत्री, बाढ़ के बीच बढ़ती हैं बीमारी-मुख्यमंत्री योगी , राहत शिविरों के लिए गठित करें स्वास्थ्य टीम-सीएम, केंद्रीय एजेंसियों के साथ बनाए रखे तालमेल- मुख्यमंत्री, किसानों की फसल खराब हो तो तत्काल हो क्षतिपूर्ति-सीएम

➡लखनऊ- मुख्य सचिव ने लखनऊ के अफसरों को तलब किया , डीएम,नगर आयुक्त,वीसी तीनों अफसर बुलाए गए , लखनऊ में नालों की सफाई को लेकर अभियान चलेगा, नालों की सफाई को लेकर जबरदस्त अभियान चलेगा , मुख्य सचिव ने 24 घंटे युद्ध स्तर पर नाला सफाई के निर्देश दिये.

➡मैनपुरी – दिव्यांग महिला के कमरे पर किराएदार कर रहा कब्जा, दबंग किरायेदार नहीं देता है मकान मालिक को किराया, पीड़ित दिव्यांग महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार , किरायेदार से किराया मांगने पर मालिक को देता धमकी , दिव्यांग महिला अपने परिवार के साथ पहुंची एसपी दफ़्तर ,mmशहर कोतवाली के मोहल्ला अग्रवाल का मामला.

➡वाराणसी – NEET परीक्षा के पेपर लीक का मामला, सुभासपा MLA बेदीराम के खिलाफ लोगों में आक्रोश, नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, नेशनल इक्वल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान, बेदीराम ओपी राजभर का फाइनेंसर है- शशि प्रताप सिंह
बेदीराम राजभर के कार्यक्रम करता मैनेज- शशि प्रताप, ‘पेपर लीक मामले का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड है बेदीराम’, ‘बेदीराम की गिरफ्तारी के बाद कई नए चेहरे होंगे बेनकाब.’

➡अमेठी – ट्रक से डीजल चुराते चोर का वीडियो वायरल,मौजूद लोगों के जगने पर 3 चोर हुए फरार , एक को स्थानीय लोगों ने मौके से पकड़ा,सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को पकड़ा ,भाले सुल्तान शहीद स्मारक क्षेत्र का मामला.

➡हमीरपुर- दबंगों से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जंगल में फांसी के फंदे से लटका मिला था युवक का शव, आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल,वीडियो में युवक ने परेशान करने वाले दबंगों के नाम बताए,पुलिस ने 4 दबंगों पर आत्महत्या के मामले में दर्ज किया केस, चिकासी थाना क्षेत्र के बिलगांव डांडा इलाके का मामला.

➡अमरोहा- अमरोहा जिले में BNS के तहत पहला मुकदमा दर्ज, किसान की करंट की चपेट में आकर हुई थी मौत, पड़ोसी ने पशु से फसल को बचाने के लिए की थी तारबंदी, किसान की मौत के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, प्रदेश में नए कानून के साथ पहला मुकदमा हुआ दर्ज , रहरा थाना क्षेत्र के गांव ढकिया खादर का मामला

➡बलिया – गैस एजेंसी में फर्जी तरीके से खाता खोल करोड़ की हेराफेरी, एक पार्टनर ने दूसरे पार्टनर पर लगाया फर्जीवाड़ा का आरोप, फर्जी हस्ताक्षर कर पार्टनर ने दूसरे बैंक में खोला खाता- पार्टनर, 3 सालों से फर्जी खाते में हुआ करोड़ों का लेनदेन, सूचना होने पर बैंक मैनेजर ने फर्जी खाते को किया फ्रिज, पीड़ित राजेंद्र ने महिला पार्टनर शालिनी के खिलाफ दी तहरीर, बलिया शहर स्थित विजय HP गैस एजेंसी का मामला.

➡झांसी – झांसी में 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग , सीमेंट कम्पनी के गोदाम में लगी आग , गोदाम में रखी थी एलईडी, वाशिंग मशीन, फ्रिज आदि, लाखों की कीमत का माल जलकर हुआ राख, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू , नवाबाद क्षेत्र के 48 चेम्बर्स के पास की घटना

➡देहरादून – नेशनल डॉक्टर्स डे पर चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह , कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजन, स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार रहे मौजूद , केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, सूचना महानिदेशक भी रहेंगे मौजूद , दीप प्रज्वलित कर प्रेम चंद अग्रवाल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

➡दिल्ली- मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक का बयान, NEET मामले में छात्रों के साथ अन्याय हुआ है-हरेंद्र ,सरकार छात्रों की बात को नहीं सुन रही है-हरेंद्र मलिक,‘नये आपराधिक क़ानून बार एसोसिएशन सही बता पाएगा’

➡दिल्ली- शपथ लेने के बाद सपा सांसद अफज़ाल का बयान, जीत हुई है आज, जिसमें जनता ने वोट दिया-अफजाल, दूसरी जीत आज जिसमें मैंने शपथ लिया-अफजाल, यूपी सरकार 2027 से पहले गिर जायेगी-अफजाल, विधानसभा चुनाव का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा-अफजाल, कानून अच्छा-खराब नहीं होता है-अफजाल अंसारी, कानूनों का दुरूपयोग किया जाता है-अफजाल अंसारी, नये कानून की दुरूपयोग होने की संभावना ज्यादा है-अफजाल, सरकार भेदभाव करती है-अफजाल अंसारी , एक तरफ कांवड़ यात्रा में व्यवस्था सरकार करती है-अफजाल, दूसरी तरफ भेदभाव किया जाता है-अफजाल अंसारी
—————————————————————————-
[01/07, 1:40 pm] +91 87075 65377: 🆚The following *”IPC Sections” have been converted to “BNS Sections”*

01. 302 IPC = 103 BNS
02. 304(A) IPC = 106 BNS
03. 304(B) IPC = 80 BNS
04. 306 IPC = 108 BNS
05. 307 IPC = 109 BNS
06. 309 IPC = 226 BNS

07. 286 IPC = 287 BNS
08. 294 IPC = 296 BNS
09. 509 IPC = 79 BNS
10. 323 IPC = 115 BNS
11. R/W 34 IPC = 3(5) BNS
12. R/W 149 = R/W 190 BNS

13. 324 IPC = 118(1) BNS
14. 325 IPC = 118(2) BNS
15. 326 IPC = 118(3) BNS
16. 353 IPC = 121 BNS
17. 336 IPC = 125 BNS
18. 337 IPC = 125 BNS(A)

19. 338 IPC = 125 BNS(B)
20. 341 IPC = 126 BNS
21. 353 IPC = 132 BNS
22. 354 IPC = 74 BNS
23. 354(A) IPC = 75 BNS
24. 354(B) IPC = 76 BNS

25. 354(C) IPC = 77 BNS
26. 354(D) IPC = 78 BNS
27. 363 IPC = 139 BNS
28. 376 IPC = 64 BNS
29. 284 IPC = 286 BNS
30. 286 IPC = 288 BNS
(Fine – 5000/-)

31. 290 IPC = 292 BNS
(Fine – Rs 1000/-)
32. 294 IPC = 296 BNS
33. 447 IPC = 329 (3) BNS
34. 448 IPC = 329 (4) BNS
35. 392 IPC = 309 BNS
36. 411 IPC = 317 BNS

37. 420 IPC = 318 BNS
38. 382 IPC = 304 BNS
39. 442 IPC = 330 BNS
40. 445 IPC = 330 BNS
41. 447 IPC = 330 BNS
42. 448 IPC = 331 BNS

43. 494 IPC = 82 BNS
44. 498(A) IPC = 85 BNS
45. 506 IPC = 351 BNS
46. 509 IPC = 79 BNS

*(Petty Basic Offences)*

47. 9(I), 9(II) = 112 BNS

*The above Sections of IPC for BNS will be applicable from 01.07.2024*👆🏻

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.