July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ01जनवरी2023*माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघर्ष की रणनीति तैयार -चेत नारायण सिंह*

लखनऊ01जनवरी2023*माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघर्ष की रणनीति तैयार -चेत नारायण सिंह*

लखनऊ01जनवरी2023*माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघर्ष की रणनीति तैयार -चेत नारायण सिंह*

👉 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक प्रांतीय कार्यालय पर सम्पन्न

👉 तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर मुख्य सचिव से मिलेगा संघ

👉 बोर्ड परीक्षा बकाया पारिश्रमिक भुगतान को लेकर मूल्यांकन बहिस्कार का निर्णय

👉 वित्तविहीन सेवा नियमावली व मानदेय के लिए आर पार के संघर्ष का एलान
◼️◼️◼️
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक प्रांतीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व संचालन महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने किया। बैठक में प्रदेश के सभी 75 जनपदों के सदस्य्ता अभियान की समीक्षा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रभावी संघर्ष किया जायेगा। तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान, बोर्ड परीक्षा के बकाया पारिश्रमिक के भुगतान, वित्तविहीन शिक्षकों के वेतन व सेवा नियमावली निर्माण को लेकर बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन का बहिष्कार किया जायेगा। प्रांतीय पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा से मिलेगा।
बैठक में पुरानी पेंशन को बहाल करने व एनपीएस की खामियों को दूर करने पर भी चर्चा की गयी। प्रदेश अध्यक्ष ने कमजोर जिलों के पदाधिकारियों की समीक्षा करते हुए उसे मजबूत करने के निर्देश दिये गये। प्रदेश के तदर्थ शिक्षकों के वेतन व बोर्ड परीक्षा के बकाया परिश्रमिक के भुगतान की समीक्षा की गई। एनपीएस कटौती को अपडेट करने और उसकी विसंगतियों की भी समीक्षा की गई। सिद्धार्थनगर जिला इकाई चुनाव के लिए संत कबीर नगर के जिला अध्यक्ष महेश राम को निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया।
बैठक में लवकुश मिश्रा, जगदीश चंद्र व्यास, डा. सुरेश तिवारी, सेवक सिंह, संजय द्विवेदी, राकेश सिंह, रंजीत सिंह, मेजर डा.देवेंद्र सिंह, अजय प्रकाश सिंह, गिरेन्द्र सिंह कुशवाहा, डा. जय प्रकाश वर्मा, ज्वाला प्रसाद राय, रामानंद द्विवेदी, रंजीत सिंह, सुलेखा जैन, महेश चंद यादव, स्वराज पाल दुहणु, राम चंद्र द्विवेदी, पप्पू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

🙏🙏🙏
*संजय द्विवेदी*
*प्रांतीय संयोजक(आईटी सेल)*
*उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.