April 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ01अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ01अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ01अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-वक्फ संशोधन बिल पर सीएम योगी का बयान, हर अच्छे कार्य का विरोध होता है- सीएम योगी, वक्फ संशोधन बिल पर हो हल्ला हो रहा-CM, ‘वक्फ बोर्ड’ व्यक्तिगत स्वार्थ के अड्डे बने हैं-CM, चंद लोगों के लिए लूट-खसोट के अड्डे बने हैं-CM, इसका लाभ मुस्लिम समाज को भी होगा- सीएम

➡लखनऊ-सीएम योगी को अखिलेश यादव का जवाब, दरअसल उनको राजनीति करनी ही नहीं चाहिए-अखिलेश, जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं- अखिलेश यादव, क्योंकि ‘सच्ची राजनीति सेवा का क्षेत्र’ होती है-अखिलेश, जिसके लिए दिन के 24 घंटे,पूरा जीवन कम-अखिलेश

➡लखनऊ-आबकारी विभाग ने राजस्व लक्ष्य में तोड़ा रिकॉर्ड, उत्तर प्रदेश में अब तक की रिकॉर्ड शराब बिक्री, 2024-25 में 52297.08 करोड़ का राजस्व मिला, पिछले वर्ष के मुकाबले 6726.61 करोड़ अधिक राजस्व , 2023-24 में 45570.47 करोड़ मिला था राजस्व
2022-23 में 41252.24 करोड़ का मिला था राजस्व , अवैध शराब पर प्रभावी अंकुश से बढ़ा विभागीय मुनाफा

➡दिल्ली-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, जो अपने दर से दगा करता है, वो दर-दर भटकता है

➡रामपुर-हत्या की झूठी सूचना देने के आरोप में युवक गिरफ़्तार, कोर्ट ने युवक को किया रिहा, 112 पर युवक ने दी थी हत्या झूठी सूचना, अजीमनगर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, खिजरपुर गांव में दी थी हत्या की पुलिस को सूचना

➡बहराइच-संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने हत्याकर शव लटकाए जाने का लगाया आरोप, 3 साल पहले महिला का हुआ था विवाह, लखनऊ में ऑटो रिक्शा चलाता आरोपी पति पिंटू, गाड़ी, 4 लाख कैश की मांग को लेकर हत्या का आरोप, खैरीघाट के चकदहा की रहने वाली थी 21 वर्षीय ज्योति, थाना खैरीघाट इलाके के चकदहा गांव का मामला

➡सहारनपुर -DM,SSP ने किया शाकुम्भरी देवी मेला परिसर का औचक निरीक्षण, नवरात्र को लेकर उपखनिज का परिवहन, आवागमन पूर्ण निषेध, साफ-सफाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर इंतेजाम रखे, खाद्य पदार्थों की नियमित तौर पर जांच की जाए, श्रद्धालुओं असुविधा का सामना न करना पडे, 29 मार्च से 14 अप्रैल 2025 तक मां शाकुम्भरी देवी मेला

➡प्रयागराज-छात्रों के दो गुटों में मारपीट-चाकूबाजी, मामूली विवाद में एक छात्र को लगा चाकू, घायल छात्र को इलाज के लिए भेजा हॉस्पिटल, पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया, प्रयागराज शिवकुटी के MNIT गेट का मामला

➡फर्रुखाबाद -CHC-PHC में तैनात 75 गार्डों की सेवा समाप्त, आउटसोर्सिंग के जरिए गार्डों को किया गया था भर्ती, CMO ने बगैर नोटिस के गार्डों की सेवा की समाप्त, ड्यूटी पर गए गार्डों को CMO ने कार्यालय से भगाया, 2 वर्ष से लगातार CHC,PHC में दे रहे थे अपनी सेवाएं, गार्डों की इलेक्शन में भी लगाई गई थी ड्यूटी

➡हमीरपुर-डीएम घनश्याम मीणा की जीरो टॉलरेंस की नीति पर एक्शन, परिवहन सहित खनन विभाग ने अवैध खनन पर की कार्रवाई, अवैध खनन,परिवहन पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में कार्रवाई, 2024-25 में 1976 वाहन अवैध परिवहन करते पकड़े गए, 12.01 करोड़ की धनराशि राजकीय कोष में जमा कराई, अवैध खनन पर 31 पट्टाधारकों को 10.69 करोड़ का नोटिस, पट्टाधारकों से 79.51 लाख राजकीय कोष में जमा कराए, निर्धारित लक्ष्य 484 करोड़ के सापेक्ष 498.81 करोड़ राजस्व

➡प्रयागराज में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, होटल में ले जाकर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, परिजनों ने ई रिक्शा चालक पर लगाया आरोप, नाबालिग छात्रा को स्कूल के बजाय ले गया होटल , भाई को जान से मारने की धमकी देकर किया रेप, मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी, प्रयागराज के हंडिया इलाके का है मामला

➡बाराबंकी -अज्ञात कारणों से खेत में खड़ी फसल में लगी आग, करीब 200 बीघा गेंहू की फसल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू, थाना रामनगर क्षेत्र के अमोली कला-लालपुर की घटना

➡कानपुर देहात-ससुरालियों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाला, विवाहिता को 2 बच्चों के साथ घर निकाला बाहर, बुजुर्ग पिता को लेकर दर दर भटक रही विवाहिता, गरीब पिता को लेकर पीड़िता पहुंची एसपी कार्यालय, थाना बरौर क्षेत्र के गांव अंडवा की रहने वाली है पीड़िता

➡नोएडा सीपी दफ्तर पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार, 11 पिंक बूथ,11 नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया, जिले के 26 थानों में वीडियो वॉल स्थापित की गई, CCTV निगरानी के लिए वीडियो वॉल स्थापित की गई , वीडियो वॉल की मदद से CCTV कैमरों की मॉनिटरिंग , सांसद महेश शर्मा,विधायक पंकज सिंह रहे मौजूद

➡उन्नाव -एक पक्ष से मारपीट के बाद दूसरा पक्ष हुआ हावी, दूसरे गुट के युवकों ने बीच सड़क तांडव किया, पुलिस ने दोनों पक्षों से 6 युवकों को दौड़ाकर पकड़ा, DM ऑफिस के पास स्थित निराला पार्क का मामला

➡अलीगढ़-3 युवकों को जबरन गाड़ी में डाल ले गए दबंग, फाइनेंस कंपनी में काम करते थे तीनों युवक , सौरभ,गौरव और सुरेंद्र नाम के युवकों का अपहरण, अपहरण की सूचना के बाद परिवार पहुंचा थाना लोधा, लोधा थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी, अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके की घटना

➡बरेली-25 मार्च से लापता सुभाष अग्रवाल सकुशल बरामद, घर से 20 हजार रुपए लेकर मुरादाबाद गए थे सुभाष, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से सुभाष को ढूंढ निकाला, घर पर ही मोबाइल को छोड़कर गए थे सुभाष अग्रवाल, 5 दिन से मुरादाबाद के होटल में रुके थे सुभाष अग्रवाल, पत्नी ने सुभाष की गुमशुदगी कराई थी दर्ज, बारादरी तजना के माधोबड़ी में रहते है सुभाष अग्रवाल

➡आगरा -आर्मी वर्क शॉप के पीछे तालाब में कूदी महिला, पति से झगड़े के बाद सुसाइड का किया प्रयास, बच्ची की आवाज सुन महिला को बचाने दौड़े राहगीर, युवक ने तालाब में कूदकर बचाई महिला की जान, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस, महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती, आगरा के थाना सदर क्षेत्र का है मामला

➡संतकबीरनगर -अज्ञात कारणों से गेहूं के खड़ी फसल में लगी आग, देखेते ही देखते आग ने विकराल रूप किया धारण, धूं-धूंकर जली किसानों की खेतों में खड़ी फसल, दमकल की गाडियां आग बुझाने का कर रहीं प्रयास, दुधारा थाना क्षेत्र के देवरिया नासिर सिवान की घटना

➡प्रयागराज-करेलाबाग के मेक टाउन में लगी भीषण आग , प्लॉट में बनी झुग्गी झोपड़ी जलकर राख हुई, दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी , पुलिस पत्रकारों को वीडियो बनाने से रोक रही , करेली थाना क्षेत्र की मेकटाउन कॉलोनी का मामला

➡मैनपुरी-अवैध रूप से चल रहे रिक्शा पर ARTO की बड़ी कार्रवाई, बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे ई रिक्शा चालकों पर जुर्माना, अचानक शुरू हुए चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप, दर्जनों वाहन,ई रिक्शा सीज,कई वाहनों का किया चालान, शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

➡बिजनौर -तेज रफ्तार 2 बाइकों की आमने सामने भिड़ंत, टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, हादसे में बाइक सवार 2 की हालत गंभीर, दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया, थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के भिक्कावाला में हादसा

➡सीतापुर-तेज रफ्तार ऑटो ने साइकिल सवार मारी टक्कर, हादसे में साइकिल सवार किशोर की दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ऑटो कब्जे में लिया, तंबौर थाना क्षेत्र के गोंधिया गांव का मामला

➡मैनपुरी -अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत, मृतक के परिजनों ने घिरोर करहल मार्ग जाम किया, करहल घिरोर मार्ग पर लंबी-लंबी वाहनों की कतारें, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बरनाहल थाना क्षेत्र के अंगरापुर मोड़ की घटना

➡मैनपुरी -पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक पर किया हमला, धारदार हथियार से हमले में युवक गंभीर घायल, घायल को परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, बरनाहल थाना क्षेत्र के लाखनमऊ गांव का मामला

➡बरेली-हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से खेत में लगी आग, किसान रघुवर के 5 बीघा फसल में लगी आग, फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू, फतेगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के उचसिया गांव की घटना

➡संभल -जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ़्तारी मामला, कचहरी के वकीलों की कलमबंद हड़ताल लगातार जारी, जफर अली की रिहाई तक जारी रहेगी हड़ताल, कचहरी से निकल कर शंकर कॉलेज चौराहे पर प्रदर्शन, वकीलों ने जफर अली की गिरफ़्तारी को बताया अवैध

➡देहरादून-उत्तराखंड में 5 IFS अधिकारियों का हुआ तबादला, IFS कपिल लाल को योजना-वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी, IFS एसपी सुबुद्धि को अध्यक्ष जैव विविधता बोर्ड का चार्ज, IFS निशांत वर्मा से योजना एवं वित्तीय प्रबंधन हटाया गया, IFS सुबोध कुमार काला उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपा

➡देहरादून-बीजेपी के कई नेताओं को मिली लालबत्ती, 20 नेताओं को दर्जाप्राप्त मंत्री बनाया गया, हरक सिंह नेगी-उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, ऐर्श्वया रावत राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष , गंगा विष्ट,उपाध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद, श्याम अग्रवाल,उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड आवास सलाहकार परिषद, शांति मेहरा, उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, भगवत प्रसाद मकवाना,उपाध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग, हेमराज बिष्ट,उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय खेल परिषद ,रामचन्द्र गौड़,अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, पूरन चंद नैलवाल,उपाध्यक्ष प्रवासी उत्तराखण्ड परिषद, रामसुन्दर नौटियाल, उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण, सायरा बानो, उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग, रेनू अधिकारी,अध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद, रजनी रावत,उपाध्यक्ष समाज कल्याण अनुश्रवण समिति, भूपेश उपाध्याय,उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद, कुलदीप कुमार,अध्यक्ष वन पंचायत सलाहकार परिषद, ऋषि कण्डवाल,उपाध्यक्ष सिंचाई सलाहकार समिति, वीरेन्द्र दत्त सेमवाल,उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड हथकरघा परिषद , अजय कोठियाल,अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक समिति, श्याम नारायण पांडे,उपाध्यक्ष वन-पर्यावरण सलाहकार समिति

➡वाराणसी-गंगा स्नान में गहरे पानी में जाने से डूबा किशोर, दोस्तों संग गोरखपुर जनपद से आया था किशोर, दर्शन से पहले गंगा स्नान के लिए पहुंचा था मृतक, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव गंगा से निकाला, चौबेपुर के मार्कण्डेय महादेव मंदिर के पास का मामला

➡वाराणसी-25 हजार का इनामी पशु तस्कर हुआ गिरफ्तार, कटरिया की चाय की दुकान से किया गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था अभियुक्त, रामनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने तस्कर को पकड़ा

➡प्रयागराज -एयरफोर्स के इंजीनियर की गोली मारकर हत्या मामला, वारदात में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल, तीनों आरोपियों को शाम को कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा, पुलिस ने कल शाम तीनों को किया था

[01/04, 7:29 pm] Anju Agarwal Knp: शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-यूपी में एक तिथि एक त्योहार का नियम होगा लागू, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर खाका तैयार किया, काशी विद्वत परिषद ने इसका खाका तैयार किया, 7 अप्रैल को सीएम योगी को भेजा जाएगा खाका, 2026 से एक तिथि एक त्योहार वाला पंचाग लागू होगा
इसके लागू होने से त्योहारों पर होने वाले मतभेद दूर होंगे

➡दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र ने उत्तराखंड के नाम संदेश लिखा, उत्तराखंड सरकार के 3 साल पूरे होने पर लिखा संदेश, उत्तराखंडवासियों को हार्दिक बधाई,शुभकामनाएं, सेवा,सुशासन और विकास के 3 साल, उत्तराखंड विकास के नए आयाम गढ़ रहा है, शिक्षा,स्वास्थ्य,पर्यटन सुविधाओं में विकास हुआ, देवभूमि उत्तराखंड असीम संभावनाओं को समेटे है

➡लखनऊ-मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने की अपील, वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2025 का किया विरोध, बिल को न पास करने की सांसदों से की अपील

➡लखनऊ-डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ करेगा प्रदेशव्यापी आन्दोलन, इंजीनियर्स की उच्चाधिकार समिति की बैठक में निर्णय, गाजीपुर में अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित, विधायक के प्रतिनिधि ने जेई के साथ की मारपीट की थी, जानलेवा हमला में FIR के बाद नहीं हो रही है गिरफ्तारी, गाजीपुर के अभियंताओं द्वारा किया जा रहा आन्दोलन

➡लखनऊ-मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने की अपील, वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2025 का किया विरोध, बिल को न पास करने की सांसदों से की अपील

➡बहराइच -बहराइच स्कूल चलो अभियान का आगाज, DM मोनिका रानी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना, ब्लॉकों, तहसील पर स्कूल चलो अभियान की तैयारी, बीते वर्ष 71 हजार बच्चों का हुआ था नामांकन-DM , मंडल में बहराइच को मिला था प्रथम स्थल-DM, इस बार सभी इस संख्या को और बढ़ता जाएगा-DM

➡कानपुर-नशेबाज ने मासूम को गंदी नियत से उठाकर कमरे में बंद किया, मासूम के बाबा ने बच्चे को कमरे में ले जाते देख मचाया शोर, विरोध पर नशेबाज ने मासूम को जान से मारने का किया प्रयास, बच्चे को बचाने पहुंचे बुजुर्ग से भी राजू पाल ने की मारपीट, शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने नशेबाज को जमकर पीटा, स्थानीय लोगों ने नशेबाज के कपड़े उतार रस्सी से हाथ पैर बांधे, स्थानीय लोगों ने नशेबाज को पुलिस के सुपुर्द किया, कानपुर कमिश्नरेट के नौबस्ता की बताई जा रही घटना

➡बुलंदशहर -नमाज पढ़कर आ रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने रौंदा, गंभीर घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, बाइक सवार मौके से फरार पुलिस तलाश में जुटी, खुर्जा कोतवाली के मुंडाखेड़ा चौराहे के निकट का मामला

➡दिल्ली -जनक सिनेमा की पार्किंग में लगी आग, देखते देखते 3 कारें आग की चपेट में आई, जनकपुरी क्षेत्र में जनक सिनेमा का मामला

➡इटावा-पालिका द्वारा डाले गए कूड़े में लगी आग, ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, कूड़े के ढेर में आग लगने से क्षेत्र में फैला प्रदूषण, दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू, भरथना के बंधारा के पास एमआरएफ सेंटर का मामला

➡संभल -4 साल से फरार चल रहे चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, संभल हिंसा का षड्यंत्र रचने का आरोपी शारिक साठा गैंग का सदस्य, गिरफ्तार आरोपी पर 25000 हजार का इनाम था घोषित, आरोपी पर 40 से अधिक वाहन चोरी के दर्ज है केस, संभल के असमोली थाना क्षेत्र का मामला

➡अलीगढ़-बैंक के संविदा कर्मी को 34 करोड़ का आईटी नोटिस, इनकम टैक्स विभाग ने 34 करोड़ का नोटिस भेजा, संविदाकर्मी करण वाल्मिकी के पैरों तले जमीन खिसकी, अलीगढ़ में एक के बाद एक ऐसे 3 मामले सामने आए, केवल 14,200 रुपए प्रतिमाह सैलरी पाता है संविदाकर्मी, इस नोटिस के बाद संविदा कर्मी का पूरा परिवार सदमे में, अलीगढ़ के चंडौस का रहने वाला है पीड़ित संविदा कर्मी

➡रायबरेली पुलिस ने चोरो के गैंग का किया भंडाफोड़, तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विशाल, आकाश, श्यामबाबू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान हुआ बरामद, लालगंज कोतवाली पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की

➡संभल -एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध युवक की हुई थी मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लिखाया था हत्या का केस, केस दर्ज कर पुलिस भूली, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं, परिजन परेशान, उच्च अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र, हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन नवाब खेल मोहल्ला का मामला

➡बिजनौर-निजी हीलर्स हॉस्पिटल स्टॉफ की दबंगई का वीडियो वायरल, तीमारदारों के साथ अस्पताल स्टाफ ने की मारपीट, महिला मरीज की मौत के बाद मारपीट, मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, थाना कोतवाली शहर के निजी हॉस्पिटल का मामला

➡संभल -स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण का शुभारंभ, मंत्री धर्मपाल प्रजापति ने जनजागरूकता वाहन को किया रवाना, जनपद मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में किया शुभारम्भ

➡दिल्ली-वक्फ बिल को लेकर TDP का सरकार को समर्थन, संसद में वक्फ बिल के समर्थन में वोट करेगी TDP, कल लोकसभा में पेश किया जाएगा वक्फ बिल, दूसरी ओर कांग्रेस ने विपक्षी दलों की मीटिंग बुलाई, कल लोकसभा में बिल पर चर्चा के बाद वोटिंग होगी

➡आज़मगढ़ -तरवां थाने में युवक की संदिग्ध मौत का मामला, दोषी पुलिस कर्मियों पर तरवां थाने में दर्ज हुई FIR, थाना प्रभारी कमलेश पटेल पर दर्ज हुआ मुकदमा, अन्य अज्ञात पुलिस कर्मियों पर भी दर्ज हुई FIR, हत्या समेत कई अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत, मुकदमा दर्ज होने से पहले सभी पुलिस कर्मी थे फरार, 29 मार्च को युवक शनि कुमार को थाने लाई थी पुलिस, 2 दिन थाने में रखकर शनि को किया गया था प्रताड़ित, तरवां थाना परिसर में हुई थी युवक शनि की संदिग्ध मौत

➡भोजपुर-भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक कार्यक्रम में भड़की, कार्यक्रम में पीछे बैठे लोगों के हूटिंग करने पर भड़की, पीछे बैठे कुछ लोगों को कीड़ा काट रहा है- अक्षरा, कुल लोग पवन सिंह के नाम से हूटिंग कर रहे थे, सामने आओ,शेरनी का कलेजा लेकर आई हूं-अक्षरा

➡पीलीभीत-एटलस कंस्ट्रक्शन प्लांट में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, भीषण आग की लपटों में जलकर सब कुछ स्वाहा, सड़क बनाने का लगा प्लांट टीनशैड के बने 25 कमरे, 25 कर्मचारी के टीनशेड के कमरों में था रहने का ठिकाना, आग की लपटों से खाना बनाने के सिलेंडर फटने से ब्लास्ट, आग लगने से कूलर, एसी, अभिलेख लाखों का सामान राख, आग के सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़िया, घंटो बाद आग पर पाया काबू लगभग 20 लाख का नुकसान, आग की लपटों से प्लांट में भगदड़, हाइवे बना रहे कर्मचारी, बरखेड़ा क्षेत्र के पीलीभीत हाइवे किनारे पौटा में लगा प्लांट

➡मेरठ-चार मुस्लिम युवकों ने महिला से किया गैंगरेप, हिंदू महिला से जंगल में ले जाकर किया गैंगरेप, महिला का शोर सुन ग्रामीणों ने आरोपियों को घेरा, युवक ने मुजफ्फरनगर के 3 दोस्तों के साथ किया गैंगरेप, मुजफ्फरनगर से मेरठ दोस्त से ईद मिलने आए थे आरोपी, महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, चारो आरोपी अरेस्ट, महिला का मेडिकल परिक्षण करा पूछताछ में जुटी पुलिस, सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई वारदात

➡गाजियाबाद-आरएसएस और भाजपा की समन्वय बैठक कल, CM योगी और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह होंगे शामिल, ब्रज और मेरठ प्रांत के प्रचारकों संग होगी बैठक, नेहरू नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में होगी बैठक

➡देहरादून-CM पुष्कर धामी ने वन-ऊर्जा विभाग की समीक्षा की, वन सम्पदा से राजस्व वृद्धि के प्रयास किए जाएं, ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कार्य करें, जड़ी-बूटियों, कृषिकरण में संभावनाएं तलाशी जाए, ‘मानव वन्यजीव संघर्ष कम करने में कारगर उपाय करें’, लघु जल विद्युत परियोजनाओं पर विशेष फोकस

➡मेरठ -पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने फ्रोजन गोश्त की बिक्री, स्विगी एप के जरिये मंदिर के सामने से ऑनलाइन बिक्री , अवैध निर्माण हुए कॉम्पलैक्स से बेचा जा रहा चिकन,मटन, हाल ही में मंदिर के ठीक सामने खुला है स्विगी का सेंटर, हनुमान मंदिर से स्वैगी सेंटर की दूरी महज कुछ मीटर ही, मंदिर के सामने गोश्त की बिक्री पर चुप है जिला प्रशासन, खाद्य,औषधि विभाग, नगर निगम ने कार्रवाई से हाथ झाड़े, किंगबेकरी के अवैध कॉम्पलैक्स में धड़ल्ले से ऑनलाइन बिक्री, यूपी सरकार की रोक के बावजूद गोश्त की ऑनलाइन बिक्री
शहर केी पीएल शर्मा रोड पर है पंचमुखी हनुमान मंदिर

➡संभल-गंगा नहाने आये दो भाई गंगा मे डूबे, एक को सकुशल बचाया, दूसरा भाई लापता, सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम, गोताखोर गंगा मे डूबे युवक की कर रहे तलाश, कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के राजघाट गंगा का मामला

➡कुशीनगर-फर्जी मार्कशीट पर 20 सालों से शिक्षामित्र कर रहा नौकरी, ग्रामीणों ने फर्जी शिक्षामित्र की शिक्षा विभाग में की शिकायत, 1996 में रामसमुझ चौहान हाई स्कूल में हो गया था फेल, फर्जी मार्कशीट बनवाकर विभाग में पाई नौकरी, 2001 से लगातार कर रहा शिक्षामित्र की नौकरी, खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर कार्रवाई की कही बात, ग्राम सभा भगवानपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय का मामला

➡बदायूं-प्रधान पुत्र से रंगदारी, बातचीत वीडियो वायरल मामला, 50 हजार रुपए की प्रधान पुत्र से मांगी थी रंगदारी, पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, गौशालाओं में अव्यवस्थाओं के नाम पर धमका कर वसूली करते थे, प्रधान की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया था, बॉबी , अनुज, पूरन लाल, राहुल, अनुज ,मोहित यादव गिरफ्तार

➡सीतापुर-आबकारी निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव किया सुसाइड, लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद की कनपटी में मारी गोली, आनन फानन में परिवारवालों में अस्पताल पहुंचाया, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, बांदा में तैनात थे आबकारी निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव, शहर कोतवाली इलाके के आवास विकास का मामला

➡प्रतापगढ़-बाइक चला रहे अधिवक्ता का गला रेता, पीछे बैठे साथी ने चाकू से गले पर किया वार, बाइक सवार अधिवक्ता सड़क पर गिरकर घायल, घायल अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्रयागराज भेजा, ASP दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ सिटी फोर्स के साथ पहुंचे, हमलावर साथी को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ में जुटी, नगर कोतवाली इलाके के श्रीराम चौराहे पर वारदात

➡जसपुर-जंगल में बीमार हाथी मिलने से मचा हड़कंप, लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची, हाथी को गर्मी से बचाने के लिए त्रिपाल डाला, मौके पर पशु चिकित्सकों की टीम बुलाई गई, तराई पश्चिम वन प्रभाग की पतरामपुर रेंज का मामला

➡उन्नाव-निराला पार्क के पास खड़ी युवती से छीटाकशी पर दो गुट भिड़े, एक गुट ने दूसरे गुट के युवकों को दौड़ाकर पीटा, चलाई बेल्ट, राहगीरों के मोर्चा संभालने पर बवाल कर रहे युवक भागे, उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के निराला पार्क के पास की घटना

➡रामपुर -ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, मृतक के परिजनों को पुलिस ने दी सूचना, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार, दिल्ली नैनीताल हाइवे थाना भोट की घटना

➡दिल्ली-कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया, 2,3 और 4 अप्रैल को कांग्रेस सांसदों के लिए व्हिप, सभी कांग्रेस सांसदों की सदन में उपस्थिति अनिवार्य, कांग्रेस सांसदों के लिए 3 लाइन का व्हिप जारी
[01/04, 9:38 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: बाराबंकी
——————-

*परिवहन विभाग ने बिना लाइसेन्स, फिटनेस के सड़को पर चलने वाले अपंजीकृत ई-रिक्शा व आॅटो के विरुद्ध चलाया अभियान*

——————-

बाराबंकी। सड़को पर अनाधिकृत रूप से बिना लाइसेंस, फिटेनस के अपंजीकृत ई-रिक्शा व आॅटो के विरुद्ध परिवहन विभाग ने विशेष चेकिंग अभियान चलायाा इस दौरान प्रवर्तन टीमो द्वारा बिना प्रपत्रों के संचालित 10 ई-रिक्शा को सीज किया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला व यातायात प्रभारी रामयतन यादव की टीम ने लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर बिना फिटेनस, लाइसेन्स के 10 ई-रिक्शा को जब्त करते हुये विधिक कार्यवाही की। तो वही यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की टीम ने कुर्सी रोड़ पर चेकिंग के दौरान 5 ई-रिक्शा थाना कुर्सी व 5 ई-रिक्शा माती चैकी मे बंद किये। अभियान की जानकारी लेने पर एआरटीओ श्रीमती शुक्ला ने बताया कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक बिना लाइसेन्स, फिटनेस के सड़को पर चलने वाले अपंजीकृत ई-रिक्शा व आॅटो के विरुद्ध अभियान चलाया जायेगा। जिसमे ई-रिक्शा के सभी पपत्रो, फिटेनस व वैध लाइसेन्स की जांच की जाय

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.