September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ01अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

लखनऊ01अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[4/1, 06:17] Kuwanr Divakar Singh Bahraich: बड़ी खबर

CM योगी ज़िलों का करेंगे औचक निरीक्षण,2 अप्रैल को बलरामपुर,3 को वाराणसी का निरीक्षण करेंगे CM योगी।
[4/1, 10:09] Kuwanr Divakar Singh Bahraich: लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बैठक-

मुख्यमंत्री आवास पर CM ने की बड़ी बैठक,कानून व्यवस्था को लेकर की बड़ी समीक्षा बैठक,गृह विभाग की समीक्षा बैठक ,कानून व्यवस्था,बोर्ड परीक्षा को लेकर की बैठक ,आगामी त्योहारों को लेकर भी समीक्षा की,नवरात्रि,रमजान की तैयारियों के संदर्भ में CM ने की समीक्षा,सभी जिलों डीएम CP और कप्तान वर्चुअली जुड़े।
[4/1, 10:09] Kuwanr Divakar Singh Bahraich: रोजगार पर CM योगी की देर रात अधिकारियों के साथ बैठक, 100 दिन के एजेंडे में रोजगार को लेकर किया बड़ा फैसला !

सीएम योगी ने सभी विभागों को नौकरियों की अधिसूचना समय से निकालने के निर्देश दिए। वहीं पेपर लीक के ताजा मामलों को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘परीक्षा केन्द्रों के चयन में विशेष सावधानी बरती जाए’ और भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से पूरा करें।गुरुवार को देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को लेकर विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में चयन आयोगों और कई विभागों के बोर्ड अध्यक्ष मौजूद रहे। यूपी में युवाओं को रोजगार देने के संबंध में की गई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को कई दिशा निर्देश दिए।

सभी सेवा चयन बोर्ड को सीएम योगी ने 100 दिन में 10 हजार से ज्यादा सरकारी भर्तियां कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अफसरों से कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी देने की कार्रवाई तेजी से की जाए और भर्ती में आरक्षण के नियमों का पूरा पालन किया जाए। सीएम योगी ने सभी विभागों को नौकरियों की अधिसूचना समय से निकालने के निर्देश दिए।वहीं पेपर लीक के ताजा मामलों को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘परीक्षा केन्द्रों के चयन में विशेष सावधानी बरती जाए’ और भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से पूरा करें। उन्होंने भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तकनीक का ज्यादा उपयोग करने की हिदायत दी।बता दें कि रोजगार को लेकर योगी सरकार बेहद गंभीर है। सीएम योगी को पिछले शासनकाल की तुलना में इस बार रोजगार की संख्या बढ़ानी है लिहाजा घोषणापत्र में भी किये गए वायदों के अनुरूप उनके क्रियाकलाप दिख रहे हैं। योगी सरकार का दावा है कि बीते 5 साल में प्रदेश में 4 लाख सरकारी नौकरियां दी गईं जिस कड़ी को लगातार आगे बढ़ाना है।
[4/1, 10:09] Kuwanr Divakar Singh Bahraich: 1912 डिस्कॉम हेल्पलाइन के निरिक्षण पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा, बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को भी सुना!

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सभी डिस्काम मुख्यालय पर 24 घंटे संचालित किये जाने वाले कमान्ड एवं कण्ट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है। उपभोक्ता यहां कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा समस्याओं का समयबद्ध रूप से निस्तारण करा सकेंगे।

यूपी के ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ए.के. शर्मा ने गुरूवार को पावर कारपोरेशन डिस्काम के कार्यों का निरिक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने प्रदेश स्तर की लखनऊ में स्थापित 1912 कॉल सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को भी सुना और समस्याओं के निस्तारण की प्रक्रिया को गम्भीरता से लेते हुए उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन भी दिया।

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने 1912 डिस्कॉम हेल्पलाइन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश के सभी 05 डिस्काम (पश्चिमांचल, दक्षिणांचल, मध्यांचल, पूर्वांचल एवं केस्को) मुख्यालय को उ0प्र0 पावर कारपोरेशन मुख्यालय, शक्ति भवन पर 24 घंटे (24×7) संचालित होने वाले कण्ट्रोल रूम और हेल्प डेस्क को शीघ्र स्थापित कराया जाए।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सभी डिस्काम मुख्यालय पर 24 घंटे संचालित किये जाने वाले कमान्ड एवं कण्ट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है। उपभोक्ता यहां कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा समस्याओं का समयबद्ध रूप से निस्तारण करा सकेंगे। 1912 डिस्कॉम हेल्पलाइन निरिक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को गम्भीरता से लेने के लिए ऊर्जा विभाग के सभी घटकों सहित अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं।बता दें कि 1912 डिस्कॉम हेल्पलाइन पर प्रतिदिन भारी संख्या में उपभोक्ता कॉल करके विद्युत व्यवस्था से संबंधित अपनी सभी शिकायतें दर्ज कराते हैं। बावजूद इसके कई बार उनके समस्या का गुणवत्तापरक समाधान नहीं हो पाता। बहरहाल, सभी 05 डिस्काम मुख्यालय को उ0प्र0 पावर कारपोरेशन मुख्यालय से जोड़े जाने के बाद इस व्यवस्था को अत्यधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।
[4/1, 10:09] Kuwanr Divakar Singh Bahraich: *? लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम*
सुबह 10.40 बजे सैनिक स्कूल सरोजनीनगर पहुंचेंगे
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे CM
दोपहर 12 बजे प्रधान,वार्ड सदस्यों के साथ वर्चुअल संवाद
दोपहर 2 बजे अयोध्या के लिए रवाना होंगे सीएम योगी।
रामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन करेंगे
अयोध्या मंडल समीक्षा बैठक करेंगे सीएम योगी
बलरामपुर में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम योगी
परसों 2 अप्रैल शनिवार को सिद्धार्थनगर सीएम का कार्यक्रम
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करेंगे।
[4/1, 10:09] Kuwanr Divakar Singh Bahraich: लखनऊ: ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा का बड़ा फैसला

बिजली उपभोक्ताओं के समस्याओं का निस्तारण जल्द

समस्याओं की सुनवाई के लिए बनेंगे कमान्ड और कंट्रोल रूम

ऊर्जा शक्ति व्यवस्था के तहत होगा त्वरित समाधान

उपभोक्ता फोन करके दर्ज करा सकेंगे शिकायत

Taza Khabar