July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ01अगस्त2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश से शाम 5 बजे की बड़ी खबरें

लखनऊ01अगस्त2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश से शाम 5 बजे की बड़ी खबरें

लखनऊ01अगस्त2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश से शाम 5 बजे की बड़ी खबरें

[01/08, 6:02 pm] Vishnu Gupta Patrakaar Lko ✍️✍️: अडानी की कंपनी का यूपी को लेकर बड़ा ऐलान

#AdaniPower की सहायक कंपनी मिर्जापुर थर्मल एनर्जी (UP) प्राइवेट लिमिटेड (MTEUPL) कंपनी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बड़ा प्‍लांट बना रही है. यह 1600 मेगावाट (2×800 मेगावाट) का ग्रीनफील्ड अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट है. कंपनी की रणनीति के तहत यह थर्मल पावर, उसकी क्षमता को 30 MW तक बढ़ा देगी. इस प्‍लांट के बन जाने के बाद बड़े स्‍तर पर पावर सप्‍लाई की संभावना होगी. कंपनी द्वारा इस प्रोजेक्‍ट पर लगभग 14,000 करोड़ रुपये खर्च किये जाने की उम्मीद है.

#CMYOGI #UPGOVT #Lucknow #UttarPradesh #Mirzapur #MTEUPL
[01/08, 6:03 pm] Vishnu Gupta Patrakaar Lko ✍️✍️: सुनवाई न होने पर खुद चंदे से सड़क बनवाने लगे लोग

लखनऊ नगर निगम जोन आठ के इब्राहिमपुर वार्ड (द्वितीय) स्थित हैवतमऊ मवैया को रायबरेली रोड से जोड़ने वाली सड़क और नाली निर्माण के लिए सरकारी महकमों से गुहार लगा कर थक चुके लोगों ने स्वयं ही पैसे इकह्वे कर नाली निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। हैवतमऊ मवैया के अनिल पांडेय उर्फ मंगल पांडे ने बताया कि 300. मीटर की नाली और सड़क निर्माण के लिए स्थानीय विधायक, पार्षद, नगर निगम, जनसुनवाई, मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी समस्या को रखा गया, लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हुई।

#LucknowNagarNigam #CMYOGI #UPGOVT #Lucknow #UttarPradesh
[01/08, 6:04 pm] Vishnu Gupta Patrakaar Lko ✍️✍️: कूड़ा फेकने पर 50 हजार तक जुर्माना

यूपी में तय जगहों को छोड़कर कहीं भी कूड़ा कचरा फेंकने. या जलाने पर भारी जुर्माना देना पड़ेगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पूरे प्रदेश में सड़क किनारे, नदी-नाले, खादर झीलों, के साथ-साथ सरकारी भूमि पर कूड़ा कचरा फेंकने या जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पहली बार उल्लंघन करने पर 25 हजार और दूसरी बार उल्लंघन करने पर 50 हजार तक जुर्माना वसूला जायेगा।

#NGT #UttarPradesh #Lucknow #Clean #CleanCity #LucknowNagarNigam

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.