लखनऊ01अगस्त2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-गोमतीनगर की घटना पर सदन में बोले सीएम योगी, गोमतीनगर की घटना की सूची मेरे पास आई है-CM, पहला आरोपी पवन यादव,दूसरा आरोपी मो.शबाज़-CM , इन सब के लिए सद्भावना एक्सप्रेस नहीं है- सीएम, इन पर बुलेट ट्रेन चलेगी- सीएम योगी.
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी ने शूटर स्वप्निल कुसाले को बधाई दी, पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई-CM, 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतिस्पर्धा में जीता कांस्य पदक, वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित किया- सीएम योगी, ‘यह ऐतिहासिक विजय असाधारण खेल कौशल का प्रतिफल है’, ‘यह जीत देश के असंख्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है’.
➡लखनऊ- विधानसभा में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, अनुपूरक बजट पर विधानसभा में चर्चा, विकास कार्यों के लिए अनुपूरक बजट लाए – सीएम, विकास कार्यों में राशि खर्च हो रही है – सीएम योगी, बिना भेदभाव के योजनाएं चल रही हैं – सीएम योगी, यूपी में लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी- सीएम योगी, यूपी सही दिशा में आगे बढ़ रहा है – सीएम योगी.
➡लखनऊ-RLD कार्यालय पहुंचे जयंत चौधरी नाराज हुए, अव्यवस्था देख कर नाराज़ हुए जयंत चौधरी, आरएलडी कार्यकर्ताओं ने की धक्का मुक्की , लखनऊ अदब के लिए जाना जाता है-जयंत, लेकिन अदब यहां दिख नहीं रही है- जयंत, 15 मिनट बाद जयंत आईजीपी रवाना हुए, सीएम योगी के कई मुद्दों पर चर्चा होगी-जयंत.
➡अयोध्या-सीएम योगी ने रामनगरी को दी सौगात, जल्द सड़कों पर गोल्फ कार्ट दौड़ती आएगी नजर, 50 गोल्फ कार्ट पहुंची अयोध्या, गुप्तार घाट के गार्डन में खड़ी की गई गोल्फ कार्ट, पर्यटकों को गोल्फ कार्ट से घूमने का मिलेगा मौका, अयोध्या विकास प्राधिकरण चलवाएगा गोल्फ कार्ट.
➡लखनऊ-विधानसभा की कार्यवाही में बोले मुख्यमंत्री योगी , रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बन चुका है यूपी-सीएम योगी, अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में हम सक्षम-CM, मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पर सदन में संबोधन, बजट से वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य की पूर्ति, मुख्य बजट की 44% धनराशि हो चुकी है जारी-सीएम
‘PM मोदी का संकल्प साकार करने के लिए बजट बढ़ाया’, 2015-16 के बजट के आकार से दोगुना हुआ बजट-CM, यूपी की बढ़ती आवश्यकताओं के अनुरूप बढ़ा बजट-CM.
➡लखनऊ-सीएम योगी ने सदन में सपा पर निशाना साधा, अयोध्या में पकड़ा गया गैंगरेप का आरोपी सपा नेता-सीएम , सपा के लोगों को महिला सुरक्षा के लिए बताया खतरा , सपा नेता मोईन खान इस कृत्य में शामिल पाया गया-CM, अयोध्या के सांसद के साथ रहता है, खाता पीता है-सीएम
अब क्या इसपर कोई न बोले- सीएम योगी, समाजवादी पार्टी ने उसपर कोई कार्रवाई नहीं की-सीएम, घटना को क्या हल्केपन से छोड़ देने की बात है-CM
➡लखनऊ- लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 4 एसीपी के ट्रांसफर, राधारमण सिंह एसीपी विभूतिखंड बनाए गए, रजनीश वर्मा एसीपी मोहनलालगंज बनाए गए, अभय प्रताप मल्ल एसीपी कैंट बनाए गए, अनिद्य विक्रम सिंह एसीपी गाजीपुर बनाए गए
➡आगरा-रेलवे कंट्रोल रूम में आग लगने से मचा हड़कंप, उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल का है कंट्रोल रूम, कैंट स्थित डीआरएम कार्यालय में है कंट्रोल रूम, कंट्रोल रूम में आग लगने से हुआ भारी नुकसान, मशीनों को हुआ नुकसान,कई फाइलें भी जली, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, जांच के लिए कमेटी का किया गया गठन, आईआरसीटीसी के ऑफिस में भी लगी थी आग, दोनों आग की घटनाओं पर पाया जा चुका है काबू.
➡आगरा- वृहद गौशाला का SDM सृष्टि सिंह ने किया औचक निरीक्षण , गंदगी फैली देख, स्टॉक रजिस्टर नहीं मिलने पर जताई नाराजगी , गोवशों,गायों में गौशाला का टैग नहीं लगे होने पर कर्मचारियों को फटकार , साफ सफाई की व्यवस्था, चारा भूसा ठीक से देने के दिए निर्देश,पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के तहत वृहद गौशाला कुकथरी का मामला
➡हापुड़- किसान की करंट की चपेट में आने से मौत, किसान के पुश की करंट लगने से हुई मौत, हापुड़ देहात के चेनापुरी मोहल्ला का मामला.
➡नोएडा- डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने का मामला, साइबर ठगों को बैंक खाता देने वाला गिरफ्तार , साइबर ठगों को किराये पर दिया था बैंक खाता, गिरफ्तार उमेश बहादुर के खाते में डाले थे रुपये, बैंक खाते में ठगी के 84 लाख रूपये डाले गए थे , नोएडा की महिला को डिजिटल अरेस्ट ठगे थे रुपये, डिजिटल अरेस्ट कर 84 लाख की ठगी की गयी थी
➡मथुरा- नाम बदलकर लड़की को प्रेम जाल में फसाया, युवक फोटो वायरल करने की दे रहा था धमकी, हिंदूवादी संगठन पहुंचे थाने, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट , गोविंद नगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.
➡प्रयागराज- श्रीकृष्ण जन्मभूमि,शाही ईदगाह विवाद का मामला, हाईकोर्ट ने खारिज की मस्जिद पक्ष की आपत्ति, सिविल वाद की पोषणीयता पर हाईकोर्ट में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने सिविल वाद की पोषणीयता को चुनौती दी थी, मामले में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट, प्लेसेस ऑफ वर्शिप 1991 से बाधित नहीं है वाद- HC, जन्मभूमि का केस सुनवाई योग्य, हिंदू पक्ष में आयाफैसला, हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी, HC में मुस्लिम पक्ष की आर्डर 7 रूल्स 11 की आपत्ति खारिज , हाईकोर्ट ने 31 मई को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था, मंदिर-मस्जिद विवाद में हिंदू पक्ष की याचिकाएं सुनी जाएंगी, हाईकोर्ट में दाखिल सभी 18 याचिकाओं पर सुनवाई होगी, विवादित स्थल के सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है, हिंदू पक्ष ने कहा, SC जाएंगे और स्टे हटाने की मांग करेंगे, आज के फैसले के मद्देनजर SC में कैविएट फाइल करेगा हिंदू पक्ष.
➡बदायूं- नागेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की घटना से हड़कंप, पीतल के घंटे और जंजीर काट ले गए अज्ञात चोर, दान पात्र का ताला तोड़कर नगदी चोरी का भी आरोप , सेवादार ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग, मुजरिया थाना क्षेत्र के नागेश्वर मंदिर का मामला
➡दिल्ली- मेयर की छात्रों से मुलाकात के बाद MCD का ऐलान, बेसमेंट के दुरुपयोग पर होगी तुरंत कार्रवाई-MCD, बेसमेंट की एंट्री और एग्जिट अलग होना अनिवार्य-MCD, बिल्डिंग का नक्शा सार्वजनिक होना चाहिए-MCD, ड्रेन और फुटपाथ पर किसी तरह का अतिक्रमण न हो-MCD, स्ट्रॉन वाटर ड्रेन किसी भी जगह बंद न हो-MCD, स्ट्रॉन वाटर ड्रेन में सुपर शकर का प्रयोग हो-MCD, तारों के जालों को तुरंत सही किया जाए-MCD, सार्वजनिक शौचालय में सही से साफ सफाई हो-MCD.
लखनऊ: ईडी द्वारा झुनझुनवाला समूह की करोड़ों की संपत्तियां जब्त
कंपनियों के प्रमोटर सत्य नारायण व आदर्श झुनझुनवाला
यूपी, बिहार, नई दिल्ली व महाराष्ट्र में जब्त हुई संपत्तियां
814 करोड़ की संपत्तियां अस्थाई तौर जब्त की गई हैं
पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है कार्रवाई
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें