[01/08, 4:56 PM] +91 99193 32570: *????✍?अठारह ग्राम के लोगो का प्यास बुझाने वाली टंकी खुद है प्यासी*
कौशाम्बी जिले के कछार क्षेत्र के ग्राम छेकवा में बनी पानी की टंकी शोपीस बनी खड़ी है।लगभग 26 वर्ष पूर्व और डेढ़ करोड़ की लागत से भारत सरकार द्वारा बनाई गई टंकी आज लोगो को मुहचिढाती खड़ी है।इस पानी की टंकी से अठारह ग्राम के लोग अपनी प्यास बुझाते थे।परंतु आज लोग अपने घरों में बोर कराने को मजबूर है।लगभग 20 वर्षो से बंद पड़ी यह टंकी किसी नेता या जिम्मेदार को नही दिखा।कहा गए विकास का ढिंढोरा पीटने वाले नेता व जिम्मेदार जो विकाश की बड़ी बड़ी बातें करते है लेकिन 20 वर्षो से बंद पड़ी पानी की टंकी की ओर अपनी नजर नही फेरी।सरकार को बदनाम करने वाले ऐसे नेता व जिम्मेदार को समय पर जनता जरूर सबक सिखाती है।
ग्राम सभा छेकवा की जनता ने माननीय जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए कहा और मांग किया है कि जल्द से जल्द टंकी की मरम्मत कराई जाय ताकि अठारह ग्राम के लोग अपनी प्यास बुझा सके।
देखना है कि जिम्मेदार कब तक लोगो की प्यास बुझाने में सफल होते है या फिर——-।
*राजू सिंह*
*प्रचंड जनता वेब न्यूज़*
*कौशाम्बी*
[01/08, 8:55 PM] +91 84849 03315: *इन मीडियाकर्मियों के परिजनों को मिली ₹10 लाख की सहायता राशि*
पंकज कुलश्रेष्ठ- आगरा, राकेश चतुर्वेदी-वाराणसी, अंजनी कुमार निगम- बांदा, शफीक उर रहमान-लखनऊ, मुन्नालाल- कासगंज, श्याम लला सिंह- लखनऊ, आलोक श्रीवास्तव-लखनऊ, अमिय आधार-आगरा, सैयद हैदर मेहंदी अली-लखनऊ, राम भगत-सहारनपुर, शैलेंद्री कटियार-कन्नौज, पुष्प लता शुक्ला-कानपुर नगर, राजीव पवैया- ललितपुर, अनिल श्रीवास्तव-बस्ती, प्रमोद श्रीवास्तव, लखनऊ, शिव नंदन साहू-कौशाम्बी, सच्चिदानंद गुप्ता-लखनऊ, हिमांशु जोशी-लखनऊ, अंकित शुक्ला-लखनऊ, रफीकुर्रहमान-लखनऊ, प्रेम प्रकाश सिन्हा-लखनऊ, धीरेंद्र धीर-लखनऊ, पवन मिश्रा-लखनऊ, हरिशंकर गुप्ता- हमीरपुर, राकेश श्रीवास्तव-लखनऊ, मो.वसीम-लखनऊ, कुणाल श्रीवास्तव-नोएडा, सलाहुद्दीन – लखनऊ, ऊषा अग्रवाल- मुरादाबाद, रामनरेश तिवारी-औरैया, केके सिन्हा-अयोध्या, अरुण कुमार पांडेय-कानपुर नगर, रोहित सरदाना-नॉएडा, अजय शंकर तिवारी-गोरखपुर, ओम प्रकाश-जौनपुर, मधुसूदन त्रिपाठी-लखनऊ, सुशीला देवी-बस्ती, शफी अहमद-रामपुर, मोहन शुक्ला-प्रयागराज, सुभाष मिश्रा-लखनऊ, कौशल किशोर-लखनऊ, वकार मेंहदी-लखनऊ, अखिलेश कृष्ण मोहन-लखनऊ, अमरेंद्र सिंह-लखनऊ, सैयद गुफरान मियां-रामपुर, कैलाश नाथ-जौनपुर, अजय शर्मा-आगरा, रवि प्रकाश अवस्थी-लखनऊ, अंकित श्रीवास्तव-श्रीवास्तव, राजकिशोर तिवारी-लखनऊ।
[01/08, 10:21 AM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️अमेरिका: फ्लोरिडा में एक दिन में रिकॉर्ड 21,683 नए कोरोना मामले*
*सीएम योगी ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को किया नमन, पुण्यतिथि के मौके पर दी श्रद्धांजलि*
*दिल्ली-NCR में उमड़े बादल, अगले तीन घंटे में कई जगहों पर बारिश के आसार*
*राजधानी दिल्ली में बारिश के चलते कई जगहों पर शुरू हुआ जलभराव*
[01/08, 10:21 AM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️दिनांक- 01- अगस्त- 2021- रविवार*
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* पीएम मोदी दो अगस्त को डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म e-RUPI को करेंगे लॉन्च, रिजर्व बैंक ने दिया था आइडिया
*2* गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी के दौरे पर हैं. वे नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे. वाराणसी पहुंचकर वे भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे. गृहमंत्री विंध्यवासिनी कॉरिडोर का शिलान्यास भी करेंगे
*3* बंगाल में BJP को बड़ा झटका, मोदी कैबिनेट से हटाए जाने के बाद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से लिया संन्यास
*4* बाबुल सुप्रियो का राजनीति से संन्यास: मोदी मंत्रिमंडल से 23 दिन पहले ही हटाए गए थे, लोकसभा सीट भी छोड़ेंगे
*5* कांग्रेस का निशाना, कहा- सरकार पेगासस पर जवाब दे, संसद अगले मिनट चलेगी
*6* संसद पर पेगासस जासूसी कांड का साया, समय से पहले खत्म हो सकता है संसद का मानसून सत्र
*7* कोरोना: ’10 फीसदी से ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में लागू हों सख्त प्रतिबंध’ केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश
*8* कोविड से जंग में बड़ी सफलता, देश में टीकाकरण का आंकड़ा 46 करोड़ से पार.
*9* भारत-चीन के बीच 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता संपन्न, सैन्य गतिरोध को खत्म करने के लिए लंबी बातचीत
*10* असम-नागालैंड सीमा विवाद: दोनों राज्यों ने विवादित जगह से पुलिस को हटाने के लिए एग्रीमेंट पर किए दस्तखत
*11* दिल्ली में एक करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन, पिछले 24 घंटे में 58 नए कोरोना केस
*12* मध्य प्रदेश में बड़े फेरबदल की अटकलें तेज, दिल्ली में अमित शाह से दो दिन में दूसरी बार मिले सीएम शिवराज
*13* मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग का बेतुका बयान, कहा- खराब अर्थव्यवस्था के लिए पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू का भाषण जिम्मेदार
*14* योगी सरकार की गैर जरूरी खर्चों पर चली कैंची, अफसरों की महंगी हवाई यात्रा से लेकर नए वाहन खरीद पर प्रतिबंध
*15* सांसद ललन सिंह बनाए गए JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार ने जताया भरोसा
*16* पीवी सिंधु की टोक्यो ओलंपिक में हार से टूटा भारत का सपना, ब्रॉन्ज मेडल के लिए चीनी शटलर से होगा मुकाबला
*17* नए नियम: आज से टैक्स और बैंकिंग के नियमों में होंगे बदलाव, बैंक सेवाएं महंगी
[01/08, 4:47 PM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️आगरा: BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का बयान*
*ब्राह्मण,दलित पर अत्याचार हो रहा- सतीश मिश्रा*
*सरकार ब्राह्मणों को डरा-धमका रही– सतीश मिश्रा*
*गाड़ी पलटकर गोली मार दी जाती है-सतीश मिश्रा*
*निर्दोषों को मौत के घाट उतारा जा रहा-सतीश मिश्रा*
[01/08, 4:47 PM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️लखनऊ सपा सांसद प्रो रामगोपाल ने ट्वीट किया*
*मित्रता दिवस की रामगोपाल यादव ने बधाई दी*
*सुदामा-कृष्ण की अविस्मरणीय कहानी-रामगोपाल*
*राजा-रंक और अमीर-गरीब में फर्क नहीं-रामगोपाल*
[01/08, 4:47 PM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️लखनऊ: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया*
*फॉरेंसिक लैब BJP शुरु क्यों नहीं कर रही-अखिलेश*
*सपा सरकार में बनी थी फॉरेंसिक लैब- अखिलेश*
*आशा ज्योति केंद्रों की स्थापना कब होगी-अखिलेश*
[01/08, 4:47 PM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️GST कलेक्शन जुलाई में फिर पहुंचा 1 लाख करोड़ रु के पार*
जून से पहले जीएसटी कलेक्शन में बीते कई महीनों में लगातार सुधार देखा गया था। मगर जून में यह गिर कर 92,849 करोड़ रुपये तक गिर गया था। इससे पहले लगातार 8 महीने तक जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। दूसरी लहर के कारण लगे स्थानीय लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई थीं, जिससे जून में जीएसटी 1 लाख करोड़ रु से कम रहा।
[01/08, 4:47 PM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️नई दिल्ली,: देश में अचानक चर्चाओं में आया पेगासस स्पाइसवेयर कांड अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। ऐसे में पेगासस रिपोर्ट की जांच की मांग वाली याचिकाओं पर गुरुवार 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। दरअसलस सुप्रीम कोर्ट में सीनियर जर्नलिस्ट एन राम और शशि कुमार की ओर से दायर याचिका में स्वतंत्र जांच की मांग की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि विपक्ष के नेता, पत्रकारों को इजरायली स्पाइवेयर से टारगेट बनाया गया था*
[01/08, 4:47 PM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️फिरोजाबाद: सतीश चंत्र मिश्रा का जोरदार स्वागत,* *ब्राह्मण महासभा ने किया जोरदार स्वागत, टूण्डला टोल पर किया गया भव्य स्वागत, सतीश मिश्रा को फरसा भेंट करते किया स्वागत, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का संदेश दिया*
[01/08, 6:17 PM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️कोरोना: भारत में बढ़ रही ‘R वैल्यू’ ने बढ़ाई चिंता- AIIMS चीफ*
कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर खड़े भारत में बढ़ती ‘R- वैल्यू’ ने चिंता की लकीरें खींच दी हैं। दिल्ली एम्स के प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि R-वैल्यू का 0.96 से शुरू होकर 1 तक जाना चिंता का कारण है। इसका मतलब है कि एक कोविड संक्रमित व्यक्ति से संक्रमण फैलने की आशंका ज्यादा हो गई है। ऐसे में ट्रांसमिशन की चेन तोड़ने के लिए ‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ रणनीति अपनानी होगी।
[01/08, 6:17 PM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️PM नरेंद्र मोदी करेंगे सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता*
भारत ने रविवार से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाल ली है। पूरे अगस्त महीने में इस परिषद की अध्यक्षता भारत के पास रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UNSC के एक मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। वे ऐसा करने वाले पहले देश के पहले पीएम होंगे। UN में भारत के प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बताया कि इस दौरान भारत 3 हाई लेवल मीटिंग करने जा रहा है। पाकिस्तान व चीन को पोल खुलने का डर सताने लगा है।
[01/08, 6:17 PM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*=================*
*1* लखनऊ में गृह मंत्री अमित शाह: बोले- यूपी में विपक्ष फिर से करारी हार का मन बना लें, भाजपा प्रचंड बहुमत से 2022 में सरकार बनाएगी
*2* केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में उत्तर प्रदेश अव्वल है, अब विपक्षी दल परेशान न हों: अमित शाह
*3* हिंदुस्तान की ताकत : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बना भारत, पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन, चीन भी परेशान
*4* संसद में हंगामे की वजह से टैक्सपेयर्स के 133 करोड़ रुपए बर्बाद, 107 की जगह 18 घंटे हुआ काम: रिपोर्ट
*5* टीकाकरण को लेकर राहुल गांधी ने फिर कसा तंज, कहा- जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गई.
*6* अमित शाह की एंट्री से सुलझेगा सीमा विवाद, मिजोरम पड़ा नरम, असम सीएम के खिलाफ FIR वापस लेने को तैयार
*7* जम्मू-कश्मीर: ‘देशद्रोहियों’ और पत्थरबाजों पर सरकार का बड़ा एक्शन, अब न सरकारी नौकरी मिलेगी, न विदेश जाने की मंजूरी
*8* कोरोना केस में मामूली बढ़ोतरी: बीते 24 घंटे में 41,831 नए मामले, 541 लोगों की मौत
*9* पेगासस कांड को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का पलटवार, कहा- कांग्रेस ‘जासूसी की जेम्स बॉन्ड’ थी
*10* सुप्रीम कोर्ट में पांच अगस्त को होगी पेगासस जासूसी मामले में सुनवाई,
*11* मुंबई समेत महाराष्ट्र के 25 जिले होंगे अनलॉक, 11 जिलों में बढ़ेगी सख्ती, सीएम उद्धव कर सकते हैं 1-2 दिन में बड़ा ऐलान
*12* केरल और महाराष्ट्र से कर्नाटक आने वाले सभी यात्रियों के लिए RT-PCR की निगेटिव जांच रिपोर्ट जरूरी: SW Railway
*13* यूपी में फिर महागठबंधन चाहते हैं अखिलेश? कहा- BJP से लड़ना है या समाजवादी पार्टी से तय कर लें BSP-कांग्रेस
*14* गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। कंपनियों ने एक बार फिर से दामों में भारी इजाफा किया है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 73. 5 रुपये की वृद्धि की गई है।
*15* दुनिया के 130 देशों से महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में, सभी पड़ोसी देशों से ज्यादा भारत में ईधन के दाम
*16* राजस्थान-मध्यप्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट, दिल्ली-यूपी में झमाझम बारिश,
*17* खून बहता रहा लेकिन सेना का जवान लड़ता रहा, कई टांकों के साथ बॉक्सिंग रिंग में उतरे सतीश कुमार; हारकर भी जीता दिल
*=============≠==*
[01/08, 6:17 PM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️क्या होती है R वैल्यू, कितनी रहनी चाहिए इसकी संख्या?*
R वैल्यू या प्रभावी रिप्रोडक्शन नंबर एक अनुमान होता है, जिससे पता चलता है कि संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है। एक कोविड संक्रमित से औसतन कितने लोगों के संक्रमित होने की संभावना है। माने लें, 100 संक्रमित अगर से 100 लोग और इन्फेक्ट हुए तो R वैल्यू 1 होगी। पर अगर वे 80 लोगों को इन्फेक्ट कर पा रहे हैं तो यह R वैल्यू 0.80 होगी। महामारी के खत्म होने के लिए R वैल्यू को 1 से नीचे बनाए रखना होता है।
[01/08, 9:05 PM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️आज रविवार को कहा कि जुलाई में भारत में 13 करोड़ से अधिक कोविड -19 टीके लगाए गए।*
मनसुख मंडाविया ने ट्विटर पर कहा, “यह टीकाकरण अभियान इस महीने तेज होने जा रहा है। हमें इस उपलब्धि के लिए अपने स्वास्थ्य कर्मियों पर गर्व है।”
आज रविवार की सुबह, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें पिछले एक सप्ताह में भारत के विभिन्न हिस्सों में वैक्सीन की कमी के बारे में खबरें थीं। उन्होंने हिंदी में लिखा, “जुलाई गई, लेकिन वैक्सीन की कमी नहीं हुई. टीके कहां हैं?”
[01/08, 9:05 PM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️लखनऊ: मोहर्रम पर जारी गाइडलाइन को लेकर नाराजगी, मौलाना सैफ़ अब्बास ने भी नाराजगी व्यक्त की, शिया समुदाय के धार्मिक जज़्बात को ठेस पहुंचाई गई, शिया समुदाय के ऊपर गलत इल्जाम लगाए गए, डीजीपी को तुरंत इस पत्र को वापस लेना चाहिए*
[01/08, 9:05 PM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️अलीगढ: करणी सेना अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू का बयान*, जिन्ना के बाप की नहीं है AMU- सूरजपाल सिंह, कैंपस में जिन्ना की तस्वीर नहीं रहेगी- सूरजपाल, राष्ट्रपति और राज्यपाल इस तस्वीर को हटवाएं।
[01/08, 9:05 PM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️एटा: मण्णपुरम गोल्ड लोन बैंक लूटकांड मामला, लूटकांड में आगरा पुलिस ने मारा छापा, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया, कोतवाली नगर क्षेत्र से अरेस्ट किया युवक*
[01/08, 9:05 PM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️पीलीभीत: बीजेपी विधायक का कोतवाली में हंगामा*
*▪️पीड़ित पर कार्रवाई के बाद भड़के विधायक*
*▪️कोतवाली पहुंचकर विधायक ने किया हंगामा*
*▪️SO से हाथ जोड़कर बोले ‘आपका इलाज नहीं’*
*▪️पुलिस लूटपाट करने में लगी- BJP विधायक*
*▪️भाजपा को हराने में लगे हो आपलोग-MLA*
*▪️शहर से भाजपा विधायक हैं संजय सिंह*
[01/08, 9:05 PM] Mirja Server Husain Sultanpur: *▶️मिर्जापुर में अमित शाह बोले- मोदी सरकार ने दलित, पिछड़े, आदिवासियों के लिए काम किया*
*▶️यूपी सरकार ने 4 साल में संकल्प के हर एक वादे को पूरा किया: मिर्जापुर में बोले शाह*
*▶️कश्मीर में पीएम मोदी और अमित शाह ने आतंकवाद को रोकने का काम किया:सीएम योगी*
More Stories
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन
नई दिल्ली21नवम्बर24*सिर्फ ब्रेकअप की वजह से पुरुष के खिलाफ नहीं हो सकता रेप केस, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*
सीतापुर21नवम्बर24*सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सांसद चंद्रशेखर*