लखनऊ/STF12/11/2025*यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी
यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी, फेन्सेडिल कफ सिरप व कोडीन युक्त अन्य दवाओं को नशे के रूप में प्रयोग करने हेतु इनका अवैध भंडारण एवं व्यापार करने वाले 4 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्त विभोर राणा, विशाल सिंह, बिट्टू कुमार, व सचिन कुमार जनपद सहारनपुर के रहने वाले बताए जा रहे है
Stf ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 1 अवैध पिस्टल, व काफी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक एवं भौतिक दस्तावेज किये बरामद
Stf ने सभी अभियुक्तों को कचहरी रोड थाना सदर बाजार के पास गली में थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर दिनांक 11-11-2025(बिडू और सचिन उपरोक्त)व क्राईम ब्रांच कार्यालय पुलिस लाइन सहारनपुर थाना सदर बाजार सहारनपुर। दिनांक 11-11-2025 समय रात्रि लगभग 15.30 बजे। (विभोर राणा और विशाल सिंह) को किया गिरफ्तार

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*