लखनऊ 6 फरवरी 2023*विश्व विख्यात चौराषि कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक आयोजित की गई।
सीतापुर जनपद कस्बा मिश्रित में होने वाली विश्व विख्यात चौराषि कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु
सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन तहसील मिश्रित के सभागार में किया गया । आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी राम भरत त्रिपाठी एवं अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह उपजिलाधिकारी मिश्रित अनिल कुमार अधिशासी अधिकारी खण्डविकास अधिकारी के साथ ही मेला से सम्बंधित सभी नोडल अधिकारी व मेला कर्मचारी उपस्थित रहे । दिनांक 20 फरवरी को अमावस्या है । भोर होते ही पहला आश्रम से डंका बजते ही चक्रतीर्थ में स्नानों प्रांत चौरासी कोसीय होली परिक्रमा मेले का शुभारंभ हो जाएगा । सभी परिक्रमार्थी प्रथम पड़ाव कोरौंना के लिए प्रस्थान करेंगे । मेले की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने सभा नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । और पड़ाव स्थलों पर व्यवस्थाओ को लेकर निर्देश दिए । सभी अधिकारियों ने मौसम खराब होने का हवाला देकर एक सप्ताह में सभी कार्य पूर्ण कराने की बात कही है । आयोजित बैठक में चौरासी कोसीय परिक्रमा पड़ाव प्रभारी विमल मिश्रा ने अव्यवस्थाओ के सम्बंध में जिलाधिकारी को जानकारी दी । उन्होंने बताया कि रामगढ़ से लेकर ककरघटा घाट पर गोमती नदी में परिक्रमार्थी स्नान करते है । कोई अस्थाई घाट नही है वहां अस्थाई घाट बनवाया जाए । तथा गोताखोरों को नियुक्त किया जाए ।
महर्षि दधिची की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित में पांच दिनों तक पंचकोसी परिक्रमा होता है । सभी सन्त महंत पांच दिनों तक अपना टिकासन लगाकर परिक्रमा करते है । परंतु तहसील के पीछे ही स्थित रामबाग में पूरे परिसर में जल भराव की स्थिति बनी हुई है । सिधौली रोड से परसौली मार्ग तक लोग परिक्रमार्थी रुकते है । वहां कोई प्रकाश की व्यवस्था नही है । आयोजित बैठक में सभी बिंदुओं पर भी ध्यान दिया गया । जिलाधिकारी ने स्पष्ठ रूप से कहा कि एक सप्ताह बाद किसी की कोई बात नही सुनी जाएगी सभी व्यवस्ताए दुरुस्त होनी चाहिये न होने पर कार्यवाही की जाएगी ।
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,