लखनऊ 5 जनवरी 26*ग्रीनसेल मोबिलिटी – वासुदेवो सिटी बस ऑपरेशन्स द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 का शुभारंभ
लखनऊ। ग्रीनसेल मोबिलिटी – वासुदेवो सिटी बस ऑपरेशन्स, लखनऊ (दुबग्गा ई-बस डिपो) द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 का भव्य शुभारंभ आज 5 जनवरी 2026 को किया गया। यह अभियान 5 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण (Road Safety Training) एवं सड़क सुरक्षा रैली (Road Safety Rally) के साथ हुई, जो दुबग्गा ई-बस डिपो से सीतापुर बाईपास पास तक निकाली गई।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रीनसेल मोबिलिटी के वरिष्ठ ईएचएस प्रबंधक (Senior EHS Manager) श्री सोनू मिश्रा ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक जिम्मेदार सोच और सुरक्षित जीवन का संकल्प है। उन्होंने सभी चालकों और कर्मचारियों से सुरक्षित ड्राइविंग , मधुर व्यवहार अपनाने की अपील की।
इसके पश्चात एसपीवी हेड श्री सुमन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वासुदेवो सिटी बस ऑपरेशन्स के अंतर्गत ग्रीनसेल मोबिलिटी का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, भरोसेमंद एवं पर्यावरण अनुकूल परिवहन सेवा प्रदान करना है। सड़क सुरक्षा माह के माध्यम से यह संदेश जन-जन तक पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है।
रोड सेफ्टी मैनेजर श्री रितेश वर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, यातायात नियमों के पालन, सुरक्षित गति, सुरक्षित दूरी और रक्षात्मक ड्राइविंग (Defensive Driving) पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव श्री अमित सिंह ने डिपो स्तर पर अपनाई जा रही सुरक्षा प्रक्रियाओं, नियमित ड्राइवर ट्रेनिंग और मॉनिटरिंग सिस्टम की जानकारी साझा की।
सड़क सुरक्षा रैली के दौरान कर्मचारियों एवं चालकों ने पोस्टर, बैनर और जागरूकता नारों के माध्यम से आम नागरिकों को मोपेड चलाते समय हेलमेट एवं कार व अन्य बड़े वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट के उपयोग करने की प्रेरणा दी साथ ही गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, तथा यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
ग्रीनसेल मोबिलिटी – वासुदेवो सिटी बस ऑपरेशन्स द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आगामी दिनों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण सत्र एवं सुरक्षा अभियान आयोजित किए जाएंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात संस्कृति को बढ़ावा मिले।
“सुरक्षित सड़क, सुरक्षित जीवन” के संकल्प के साथ ग्रीनसेल मोबिलिटी का यह प्रयास समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम है।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*