लखनऊ 4दिसम्बर 25*“लखनऊ में 50,000 से ज़्यादा बांग्लादेशी चिन्हित! भाजपा का बड़ा दावा—मतदाता सूचियों पर सख्ती”
भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के अनुसार लखनऊ में अवैध रूप से रह रहे 50,000 से अधिक रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की पहचान की गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान उन लोगों को चिह्नित किया है जिनके नाम मतदाता सूची में गलत तरीके से जुड़ सकते थे। वार्ड स्तर पर टीमें झुग्गी-झोपड़ियों व किराए के मकानों में रह रहे संदिग्ध लोगों का सत्यापन कर रही हैं। भाजपा ने प्रशासन से ऐसे लोगों के दस्तावेज़—आधार, वोटर ID, राशन कार्ड—की सख्त जांच करने और मदद करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
#Lucknow #UttarPradesh #PoliticalNews #BJP #VoterList #IllegalImmigration #CityUpdate #LucknowNews #IndianPolitics

More Stories
जोधपुर 4दिसम्बर 25*अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार SIR के विरोध में राष्ट्रीय स्तरीय रैली का आयोजन
सहसवान, बदायूं4दिसम्बर 25*बिछड़ गए हो, फॉर्म भर लो—यही पुकार अब गाँव–गाँव गूंज रही है।
लखीमपुर 4दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें