December 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 4दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

लखनऊ 4दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

लखनऊ 4दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

 

लखनऊ – नशीले कफ सिरप माफिया पर ईडी की बड़ी कार्रवाई

नशीले कफ सिरप की तस्करी मामले में ईडी ने पूर्वांचल के कई सक्रिय माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
एजेंसी माफिया द्वारा पिछले वर्षों में अर्जित अरबों की अवैध संपत्तियों का पूरा ब्योरा खंगाल रही है और सभी वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच कर रही है।

मुख्य आरोपी शुभम को लंबे समय से माफिया का संरक्षण मिला हुआ था और वह कफ सिरप की तस्करी बांग्लादेश और नेपाल तक फैला चुका था।

ईडी ने शुभम से उसकी पिछले 10 साल की कमाई, उससे जुड़ी फर्मों, बैंक खातों, पार्टनरशिप फर्मों, प्रमोटरों और गारंटरों की पूरी जानकारी मांगी है।

एजेंसी ने शुभम को 8 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है।
[04/12, 11:28 am] +91 81888 99938: लखनऊ

उत्तर प्रदेश के DGP IPS राजीव कृष्ण से 2024 बैच के ट्रेनी IPS अफ़सरो ने मुलाकात किया

इस मौके पर शिष्टाचार स्वरूप ट्रेनी IPS समयक चौधरी और
IPS सिमरन सिंह ने पूरे RR बैच की तरफ़ से DGP को स्मृति चिन्ह प्रदान किया

इस तस्वीर में खास बात यह है कि IPS समयक चौधरी उत्तर प्रदेश कार्डर के IAS सुनील चौधरी एडिश्नल डायरेक्टर उपाम के पुत्र है
[04/12, 11:44 am] +91 81888 99938: अधिवक्ता अधिकार यात्रा 1 दिसंबर को प्रयागराज से हुई थी शुरू आज पहुंचेगी लखनऊ

प्रतापगढ़, अमेठी और रायबरेली होते हुए आज पहुंची मोहनलालगंज

यात्रा से जुड़ रहे हैं प्रदेशभर के अनेक अधिवक्ता

वकालत से जुड़े अधिकारों और समस्याओं को उठा रही है यह यात्रा

आज महत्वपूर्ण चरण तेलीबाग से निकलेगी मुख्य रैली

सुबह 11:00 बजे यात्रा मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगी

प्रतिनिधियों का CM आवास पर होगा ज्ञापन सौंपना

नेतृत्व कर रहे हैं जितेंद्र तिवारी और प्रदीपधर तिवारी

यात्रा में अधिवक्ताओं का बढ़ा जनसमर्थन

संपर्क: जितेंद्र तिवारी 7570000081
[04/12, 12:51 pm] +91 81888 99938: ‘यह सिस्टम का मज़ाक है, सुनवाई तेज हो…’, एसिड अटैक सर्वाइवर मामले में SC की सख्त टिप्पणी

साल 2009 में एमबीए स्टूडेंट शाहीन मलिक (26) पर एसिट अटैक हुआ था, जिसके बाद पीड़िता की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. गौर करने वाली बात यह है कि अभी तक शाहीन मलिक को इंसाफ नहीं मिल सका है और वे कोर्ट का चक्कर लगा रही हैं. आज यानी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. एसिड अटैक सर्वाइवर शाहीन मलिक व्यक्तिगत रूप से सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश हुईं.
[04/12, 12:52 pm] +91 81888 99938: लखनऊ: KGMU में खाली पदों पर संविदा डॉक्टरों की होगी भर्ती

नियमित नियुक्ति में देरी से मरीज परेशान

मेडिसिन इमरजेंसी सहित कई विभागों में स्टाफ की कमी

एनएमसी मानकों को पूरा करने के लिए उठाया गया कदम

विभागवार संविदा पदों का ब्योरा 2-3 दिन में जारी होगा

150 पदों की पूर्व भर्ती में सिर्फ 77 डॉक्टर ही चयनित

आरक्षण विवाद व कानूनी अड़चनों से लगी लंबी देरी

KGMU में प्रशासनिक पदों पर भी भर्ती की तैयारी।
[04/12, 12:54 pm] +91 81888 99938: विश्व दिव्यांग दिवस पर लखनऊ के (मेडिकल कॉलेज) किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बांटे गए कृत्रिम उपकरण
विश्व विकलांग दिव्यांग दिवस पर आज लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) में दिव्यांग लोगों को कृत्रिम उपकरण बांटे गए इस अवसर पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज की वॉइस चांसलर डॉक्टर सोनिया नित्यानंद ने कहा दिव्यांगता अभिशाप नहीं है,और ईश्वर अगर एक चीज लेता है तो चार चीज हम में समाहित करता है, केजीएमयू उस मिशन से जुड़ा हुआ है की जिससे दिव्यांग लोगों काफी राहत दी जा सके, केजीएमयू के इस विभाग को NGO और बाहरी लोगों ने भी बहुत योगदान दिया है,, केजीएमयू के (PMR) फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट डॉक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि 51 वर्ष पूर्व इस पुनर्वास केंद्र की स्थापना भारत पाकिस्तान युद्ध में घायल हुए सैनिकों के लिए की गई थी, यह उत्तर भारत का यह एकमात्र रिहैबिलिटेशन सेंटर है जहां पर वर्कशॉप,एमबीबीएस,एमएस डॉक्टर की एक टीम मौजूद है,लगभग इकतीस हज़ार मरीज ओपीडी में देखे गए,8000 मरीजों ने ऑक्यूपेशनल थेरेपी और 8000 मरीजों की फिजियोथैरेपी की गई, वर्कशॉप में कृत्रिम अंगों का निर्माण हो रहा है,,और हम मेजर से माइनर ऑपरेशन की तरफ बढ़ रहे

Taza Khabar