लखनऊ 30 अगस्त *नूतन ठाकुर से मिलने पहुंचे अधिवक्ता , दिया आश्वासन लखनऊ । आज राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिवक्ता परिषद का डेलिगेशन आज डॉ नूतन ठाकुर के आवास पर उनसे मिलने पहुंचा लेकिन किसी कारणवश उनसे मुलाकात नहीं हो पाई तो परिषद के अध्यक्ष काज़ी शबी उर रहमान ने डॉ0 नूतन ठाकुर से फोन से उन्होंने वार्ता कर उन्हें आश्वासन दिया कि वे और उनका परिषद उनके साथ हैं बता दें क्योंकि डॉ नूतन ठाकुर भी एक एडवोकेट है जिसके लेकर के आज अधिवक्ता समाज के दर्जनभर अधिवक्ता उनके आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी कानूनी लड़ाई में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए वह सदैव तैयार हैं । राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिवक्ता परिषद
राष्ट्रीय अध्यक्ष काज़ी सबीउरहमान एडवोकेट
राष्ट्रीय महासचिव मिर्जा मज़हर अब्बास एडवोकेट
प्रदेश अध्यक्ष मो0 वसीम सिद्दक़ी
प्रदेश महासचिव जगजीत सिंह
एडवोकेट ,ज़िला अध्यक्ष ताज मो0 ताबिश, ज़िला सचिव मो0 रिज़वान, मीसम ज़ैदी एडवोकेट
तहमीना खान एडवोकेट आसमा काज़मी एडवोकेट , मिर्ज़ा आमिर अब्बास अधिवक्ता व अन्य लोग शामिल रहे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर13अगस्त25*धरातल पर कोई विभाग कार्यरत है तो वह है सिर्फ़ उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग*
लखनऊ13अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 8 बजे की बड़ी खबरें……………….
अयोध्या13अगस्त25*हमारी शान है तिरंगा – हमारी पहचान है तिरंगा *(हर घर तिरंगा)*