August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 29 सितम्बर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

लखनऊ 29 सितम्बर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[9/29, 4:53 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 29 सितम्बर 22

जिला प्रयागराज के जिला कोर्ट के एडीजे फर्स्ट राम किशोर शुक्ला सस्पेंड

भ्र्ष्टाचार के आरोप में हाइकोर्ट का एक्शन एडीजे कोर्ट और दफ्तर सील किया गया

इलाहाबाद हइकोर्ट की प्रशासनिक समिति ने गम्भीर शिकायत पर

सख्त कदम उठाते हुए इलाहाबाद जिला न्यायालय में कार्यरत

अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रथम राम किशोर शुक्ला को

निलंबित कर दिया है प्रशासनिक समिति के निर्देश पर

आधी रात लगभग 1,30 बजे जनपद न्यायधीश सन्तोष राय जिला न्यायालय परिसर पहुचे

और एडीजे फर्स्ट का कोर्ट रूम और चैंबर सील करा दिया ।

इस तरह की कार्यवाही पहली बार की गई ।

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
[9/29, 6:30 PM] +91 83820 79657: ब्रेकिंग न्यूज़

3000 हजार टीबी मरीजों को व्यापारियों ने गोद लिया ।

लखनऊ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने 3000 हजार टीबी मरीजों को गोद लिया ।

मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्दीप बंसल ने बताया कि ।

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म पर आयोजित ।

सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने इन मरीजों को गोद लिया है ।

इसे लेकर मंगलवार को सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल के साथ एक बैठक भी की जा चुकी है ।

इस दौरान आकाश गौतम जावेद बेग अशवन वर्मा नवीन भसीन दीपेश गुप्ता राजेश गुप्ता ललित सक्सेना मोहम्मद नसीम आदि शामिल रहे ।

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

Taza Khabar