April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 29 मार्च* लखनऊ की ख़ास खबरें

 

 

संवाददाता – अर्चना खन्ना की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक

 

 

लखनऊ 29 मार्च* सीएम योगी आदित्यनाथ का कुशीनगर दौरा कल

गोरखपुर में जनता दर्शन करेंगे सीएम योगी

सुबह 10 बजे गोरखपुर से कुशीनगर होंगे रवाना

कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील से करीब दो हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास व जनसभा

गांधी किसान इंटरमीडिएट कॉलेज़ मैदान खड्डा,कुशीनगर में कार्यक्रम

दोपहर 1.35 बजे कुशीनगर से होंगे रवाना

दोपहर 2.40 बजे लखनऊ पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

शाम 4 बजे यूपी कैबिनेट की बैठक

5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर होगी कैबिनेट बैठक

 

 

लखनऊ 29 मार्च* 
IPL मैच के दौरान रात 12.30 बजे तक चलेगी मेट्रो
इकाना में होने वाले 5 डे नाइट मैचों में रहेगी सुविधा
मैच के दौरान एलएमआरसी चलाएगा सेल्फी प्रतियोगिता
विजेताओं को मिलेगी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट
मेट्रो ट्रेन में मिलेगी मैच की जानकारी,बजेगा थीम सॉन्ग
लखनऊ सुपरजाइंट्स को मिला लखनऊ मेट्रो का साथ।

 

 

लखनऊ 29 मार्च*

2007 के कचहरी ब्लास्ट के आरोपी को जमानत
हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने मो.तारिक को दी जमानत
हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने तारिक कासमी को जमानत
RDX और डेटोनेटर के साथ तारिक हुआ था अरेस्ट
बाराबंकी कोर्ट ने तारिक को सुनाई थी उम्रकैद की सजा।

 

 

लखनऊ 29 मार्च* 

बिना नाम-पता जाने उद्यमियों को लोन दिया

बिना जाने उद्यमियों को लोन देने पर कार्रवाई

उप्र वित्तीय निगम के मुख्य प्रबंधक पर FIR

मुख्य प्रबंधक समेत 22 अफसरों पर केस दर्ज

कई जिलों में फर्जीवाड़े,विजिलेंस ने की थी खुली जांच.

 

 

लखनऊ 29 मार्च* 

प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में 2 डॉक्टर बर्खास्त

नियमों के खिलाफ काम करने पर हुई कार्रवाई

प्राइवेट प्रैक्टिस के खिलाफ सरकार का कड़ा कदम

सरकारी अस्पताल में तैनात थे दोनों डॉक्टर

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई

नियमों के खिलाफ काम करने पर होगी कार्रवाई-पाठक

रामसनेही CHC में तैनात थे डॉ. राजेश कुमार वर्मा

दनकौर CHC में तैनात थे डॉ. विजय प्रताप सिंह।

 

 

लखनऊ 29 मार्च* 

आज बीजेपी कार्यालय पर होगी बड़ी बैठक

बीजेपी कार्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक

आज 11 बजे होगी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक

BJP की नई टीम बनने के बाद पहली बड़ी बैठक

भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह रहेंगे मौजूद

सभी नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे

जिला, महानगर अध्यक्षों की नियुक्ति पर होगी चर्चा

बैठक में सभी जिलों के प्रभारी तय किए जाएंगे

सभी जिलों में प्रदेश से पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे।

 

 

लखनऊ 29 मार्च* 
पुरानी गाड़ी रखने वालों के लिए बड़ा झटका
15 साल पुराने वाहन कबाड़ की गिनती में आएंगे
पुराने वाहन 22 रुपये किलो के हिसाब से बिकेंगे
आगामी एक अप्रैल से लागू होगी कबाड़ नीति
परिवहन विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव
पेट्रोल चालित वाहन की उम्र 15 साल
डीजल चालित वाहन की उम्र 10 साल।

About The Author

Taza Khabar