September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 29 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

लखनऊ 29 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/29, 12:57 PM] +91 95204 12981: लखनऊ

वीआरएस मांगने वाले 3 आईएएस अफसरों की विजिलेंस रिपोर्ट तलब

रेणुका कुमार, जूथिका पाटणकर और विकास गोठलवाल में व्यक्तिगत कारणों से किया है आवेदन

5 साल में इनकी तैनाती वाले विभागों से भी मांगी जाएगी एनओसी

नियुक्ति एवं कार्मिक विभागो में मांगी एनओसी

1982 बैच के आईएएस अधिकारी रेणुका कुमार अगले साल जून में है रिटायरमेंट

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस भेजे जाने पर अभी तक उन्होंने नहीं किया ज्वाइन

कौशल विकास एवं उद्धम मंत्रालय में अपर सचिव जूथिका पाटणकर का रिटायरमेंट जनवरी 2024 में है

विकास गोठलवाल की सेवा फरवरी 2038 तक की है

गोठलवाल 13 सितंबर 2021 से स्टडी लीव पर चल रहे हैं।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[8/29, 12:58 PM] +91 95204 12981: लखनऊ

लंपी रोग से प्रभावित 7 मंडलों में आज से उतरेगी टीम 9

मंडलों में 29 अगस्त से 3 सितंबर तक चलाया जाएगा अभियान

मुरादाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, मेरठ, आगरा, बरेली तथा झांसी में चलाया जाएगा अभियान

अभियान चलाकर लंपी रोग की देखी जाएगी स्थिति

इन मंडलों के विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टी भी की गई निरस्त

नोडल अधिकारियों को मंडलों में ही रात्रि प्रवास करने के दिए गए निर्देश।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[8/29, 4:25 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 29 अगस्त22*लखनऊ

यूपी में सर्दी जुखाम बुखार से डॉक्टरों की चांदी पीड़ितों में हाहाकार

इस वर्ष अगस्त जाते जाते यूपी के सभी देश प्रदेश जिलों व हर सहेर व गॉव में हर घर मे अजीब तरह की बीमारियों ने पेअर पसारे हुए है

जिधर देखो उधर लोगो का डॉक्टरों के यह भीड़भाड़ नजर आ रही है

इंदिरा नगर गोमती नगर अलीगंज विकाश नगर हरिहरपुर पानी गॉव खुर्रम नगर डाली गंज चौक मेडिकल कॉलेज बलरामपुर हॉस्पिटल जिधर देखो बस सभी जगह बीमार व्यक्ति आ रहे है

कोई डॉक्टर जांच कराने के बाद भी इस बीमारी का नाम नही बता पा रहा है

कहि कोई उल्टी दस्त बुखार से परेशान है तो कोई फीवर से

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
[8/29, 5:10 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 29 अगस्त22-लखनऊ

इंदिरा नगर के सेक्टर 25 चौराहे बुलेट स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार की मौत

इंदिरा नगर सेक्टर 25 निवासी अभिषेक त्रिपाठी 31 वर्षीय अपनी स्कूटी नम्बर यूपी 32 के 2356 से मुंशीपुलिया 11 जा रहे थे

पीछे से आ रही बुलेट यूपी 32 यू 3656 सवार भूपेंद्र सिंह ने अभिषेक की स्कूटी को टक्कर मार दी

जिसमे अभिषेक की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और उसकी गाड़ी काफी दूर तक घिसटने के बाद डिवाइडर से सर टकराने से मौके पर ही उस्की मृत्यु हो गयी

लोगो ने दौड़ाकर बुलेट सवार भूपेंद्र को पकड़ा व गाजीपुर पुलिस ने भूपेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.