लखनऊ 26 जून* लखनऊ कुर्सी पर दो गुत आपस मे भिड़े
लखनऊ कुर्सी रोड इलाके में इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ लड़को की आपस मे किसी बात को ले कर झगड़ा चल रहा था आज दोपहर 230 बजे प्रवीण कुमार अपने कुछ साथियों के साथ कुर्सी रोड जा रहा था सामने से नाहिद खान का ग्रुप आ रहा था नाहिद के किसी दोस्त ने प्रवीण के ग्रुप से टांड कसा इतना सुन्ना था कि दोनों गुत आपस मे भीड़ गए किसी ने 100 नंबर को कॉल किया जिस पर पुलिस के आने पर दोनों गुटों के लड़के एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए भाग गए
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपीआजतक
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।