लखनऊ 26अप्रैल25नई नवेली दुल्हन भांजी को ले उड़ा मौसेरा मामा.. सामाजिक रिश्ते हुए तार तार
UP के अमरोहा मे सामाजिक रिश्तो को तार तार करते हुए मामा अपनी शादीशुदा भांजी को लेकर फरार हो गया। युवती के पति ने पुलिस से शिकायत की है। गजरौला के योगेश ने पुलिस से बताया की उसकी शादी हाल ही मे कंचन नाम की लड़की से हुई थी। कंचन के घर पर उसका मौसेरा मामा अजय भारद्वाज़ रहता था। कंचन व अजय की फोन पर बात चलती थी। कुछ दिन पहले अजय घर आया और भांजी को मेला दिखाने के नाम पर ले गया। वापस नहीं लौटा।
#TrueStory

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।