लखनऊ 25/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- बारातियों की बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, आउटर रिंग रोड पर अनूप खेड़ा में हादसा, सुल्तानपुर से इटावा जा रही थी बारात , बस में 30-40 बाराती थे,7 से 8 लोग घायल, घायलों को एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा
➡लखनऊ- आशियाना इलाके में मकान लगी आग, आग लगने से सामान जलकर राख, बंद घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग , फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर क़ाबू, आशियाना के सेक्टर-M में घर में लगी आग
➡लखनऊ- लखनऊ में 2026 का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन, पं.धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा से गूंजेगी राजधानी, 14 मार्च से 18 मार्च तक बहेगी अध्यात्म की गंगा, वृंदावन योजना डिफेंस एक्सपो स्थल में आयोजन
➡आजमगढ़ – हत्या के मुकदमे के आरोपियों को उम्रकैद, 4 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, सभी पर साढ़े 22 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया, थाना दीदारगंज निकासीपुर गांव का मामला
➡कानपुर- कानपुर में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, मेसर्स मसाइको एजेंसी पर एफआईआर दर्ज, कोडीन युक्त कफ सिरप की खरीद की थी , खरीद एवं रिकॉर्ड न पेश करने पर हुई FIR, तीन वर्षो का स्टॉक रिकॉर्ड भी मिला गायब, विभाग को दिए गए जवाब असंतोषजनक, NDPS एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज
➡उन्नाव – DJ पर डांस को लेकर बाराती-जनाती भिड़े , दोनों पक्षो के बीच जमकर हुई मारपीट , मारपीट में जनातियों ने दूल्हे को भी पीटा , पुलिस ने लड़के पक्ष के दो लोगों को पकड़ा, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के चकपीर नगर का मामला
➡अलीगढ़ – मुसाफिरखाने पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, 2 लोग झुलसे, जिला अस्पताल में इलाज, विद्युत विभाग के विरुद्ध लोगों में आक्रोश, सूचना के बाद मौके पर इलाका पुलिस पहुंची, बन्नादेवी के मुसाफिरखाना मालगोदाम की घटना
➡बागपत- शादी में जा रही कार तालाब में डूबी, 7 लोग थे सवार, वीडियो आया सामने, वाहन को बचाने के चक्कर में तालाब गिरी, राहगीरों ने कार का किया गया रेस्क्यू,, हरियाणा से पांची गांव आ रही थी कार,, बागपत क्षेत्र के सूरजपुर महनवा की घटना
➡फर्रुखाबाद – डीएम ने किया बीएलओ को सम्मानित, निर्वाचन क्षेत्रों में शत प्रतिशत SIR किया पूरा , दो विधानसभाओं में 4 BLO को सम्मान , BLO को हौंसलाअफजाई कर दिया प्रशस्तिपत्र, कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सम्मान समारोह
➡बांदा- महिला को खरीदकर जबरन शादी का मामला, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की कार्रवाई, टीम ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, परिजनों ने महिला को 1.38 लाख में बेंचा था , महिला ने एएचटीयू थाने में तहरीर दी थी , मां और भाई पर लगाया था बेंचने का आरोप, हरियाणा निवासी कृष्णकुमार गिरफ्तार हुआ , रेलवे स्टेशन से पकड़कर भेजा जेल, अन्य की तलाश
➡देहरादून- उपनल कर्मचारियों के लिए CM धामी का बड़ा फैसला, 12 साल की सेवा पर समान कार्य-समान वेतन मिलेगा,, समान कार्य और समान वेतन का शासनादेश जारी , यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद आया , UPNL कर्मियों के नियमितीकरण की नियमावली बनेगी
➡मुंबई – टी20 वर्ल्ड कप-2026 का शेड्यूल जारी , लीग की शुरूआत 7 फरवरी से होगी , कुल 20 टीमें इस बार हिस्सा लेंगी , 5-5 टीमों के कुल चार ग्रुप बांटे गए , भारत और श्रीलंका करेंगे लीग की संयुक्त मेजबानी, भारत,पाकिस्तान,अमेरिका,नामीबिया,नीदरलैंड ग्रुप-ए में, भारत का पहला मैच 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ, 15 तारीख को कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत , पूरे टूर्नामेंट में 55 मैच, 8 मार्च को फाइनल होगा
➡फर्रुखाबाद- विधायक ने पार्षद पुत्र को फोन पर अपशब्द कहे, विधायक का धमकी देने का ऑडियो हुआ वायरल, भाजपा विधायक हैं मेजर सुनील दत्त द्विवेदी , ABVP संगठन मंत्री भी है पार्षद पुत्र प्रांजल तिवारी, ABVP कार्यकर्ताओं ने फूंका था विधायक का पुतला
➡सीतापुर- सांसद राकेश राठौर सिधौली SDM से नाराज , SDM राखी वर्मा की पत्र लिखकर की शिकायत, लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख की शिकायत , फोन और मैसेज का जवाब न देने पर लिखा पत्र, सीतापुर लोकसभा से कांग्रेस सांसद हैं राकेश राठौर
➡उन्नाव- दो इलाकों में दबंगों ने चलाई गोलियां, घर के बाहर बैठे भोला सिंह को मारी गोली, कहासुनी में कोमल यादव का साथियों संग हमला, दही थानाक्षेत्र में भोला सिंह को मारी गोली, मोती नगर में दलित युवक को गोली मारी, पैसों के लेनदेन में युवक को मारी गई गोली , एसपी जेपी सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचे, घायलों से की बात, पुलिस जांच में जुटी
➡औरैया- नारी शक्ति को बढ़ावा देने वाली पार्टी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ नारी शक्ति ने लगाया मुर्दाबाद का नारा, सार्वजनिक कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री से दुर्व्यवहार से नाराज
➡जालौन- बाइक ने साइकिल को मारी टक्कर, साइकिल सवार वृद्ध गम्भीर घायल, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती , मौके से फरार हुआ बाइक सवार , इलाज के दौरान वृद्ध की हुई मौत, कैलिया क्षेत्र के खैरी गांव का मामला
➡फर्रुखाबाद – चीता पुलिस को कार ने मारी टक्कर, हादसे में 2 पुलिस कर्मी गंभीर घायल, जिला अस्पताल लोहिया में कराया भर्ती , जहानगंज के राजपूताना चौकी के सामने हादसा
➡बहराइच- घर के बाहर खेल रहे मासूम पर बंदरों का हमला, बंदरों के झुंड ने बच्चे के दाहिने हाथ को नोंचा, बच्चे की चीख पुकार सुनकर परिजन पहुंचे, परिजनों ने हो-हल्ला कर बंदरों के झुंड को खदेड़ा, परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए कराया भर्ती, थाना पयागपुर इलाके के भिगंरी गांव का मामला

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे