May 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 25 मार्च*  लखनऊ की ख़ास ख़बरें।

लखनऊ 25 मार्च*  लखनऊ की ख़ास ख़बरें।

लखनऊ 25 मार्च*  लखनऊ की ख़ास ख़बरें।

 

रिपोर्ट – अर्चना खन्ना की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक

 

 

लखनऊ 25 मार्च* कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान।

कांग्रेस के सभी सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए।

राहुल की सदस्यता रद्द होने पर बोले प्रमोद कृष्णम।

सभी कांग्रेस सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए-आचार्य।

 

 

लखनऊ 25 मार्च* बिजली हड़ताल से जुड़ी बड़ी खबर

बिजली हड़ताल पर हाई कोर्ट हुआ सख्त।

संयुक्त संघर्ष समिति के 28 पदाधिकारियों को बड़ा झटका

हाईकोर्ट ने नेताओं का एक महीने का रोका वेतन।

28 पदाधिकारियों का वेतन रोकने का दिया आदेश।

भविष्य में इस प्रकार की हड़ताल न की जाए- हाईकोर्ट।

नुकसान दोषी कर्मचारियों से की जाएगी भरपाई- हाईकोर्ट।

 

 

लखनऊ 25 मार्च* आलमबाग बस डिपो में इंजीनियर की मौत का मामला।

आलमबाग बस डिपो में घटना का विभाग ने लिया संज्ञान।

गोपीनाथ वरिष्ठ लिपिक को किया गया निलंबित।

घायल को कोई सहायता उपलब्ध न कराने पर कार्रवाई।

 

 

लखनऊ 25 मार्च* इटौंजा पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार।
10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
मुखबिर की सूचना पर हरिश्चंद्र को किया अरेस्ट।
3 अन्य वारंटियों को भी किया गया गिरफ्तार।
अलग-अलग गांव से 3 वारंटी को किया अरेस्ट।

 

 

लखनऊ 25 मार्च* सीएम योगी आदित्यनाथ आज लोकभवन में करेंगे पीसी।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय के साथ ही जिलों में कार्यक्रम
सीएम योगी एक पुस्तिका का भी विमोचन करेंगे।
सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका जिलों में भेजी जाएगी
1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की सीएम देंगे जानकारी।
तय लक्ष्यों के सापेक्ष कार्यों की सीएम योगी देंगे जानकारी।

 

 

लखनऊ 25 मार्च* लखनऊ में मौसम ने ली करवट

लखनऊ में शुरू हुई मूसलाधार बारिश।

मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी।

बारिश से किसानों की बढ़ेंगी दिक्कतें।

 

 

लखनऊ 25 मार्च* सपा नेता आजम खान से जुड़ी बड़ी खबर।

फिर से शुरू हुई आजम परिवार के हलफनामे की जांच।

आयकर विभाग ने शुरू की हलफनामे की जांच।

आजम,बेटे अब्दुल्ला के हलफनामे में मिली गड़बड़ी।

विधानसभा चुनाव में दाखिल किए गए थे हलफनामे।

आजम की पत्नी तंजीन के बैंक खातों में मिली गड़बड़ी।

 

 

लखनऊ 25 मार्च* गृहकर बकाये पर इंटीग्रल विश्वविद्यालय सील।

गृहकर के 5.26 करोड़ न जमा करने पर हुई कार्रवाई।

नगर निगम ने शहर में 20 और व्यावसायिक भवनों को किया शील।

यूनिवर्सिटी शील न की जाए, इसे लेकर अधिकारियों पर रहा दबाव।

 

 

लखनऊ 25 मार्च* एलडीए ने बर्खास्त किए दो बाबू
बाबू मुसाफिर सिंह, अजय प्रताप वर्मा को किया बर्खास्त
दो साल से निलंबित चल रहे हैं दोनों बाबू
वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने आदेश किया जारी
जाली दस्तावेज पर रजिस्ट्री कराने में अजय का नाम आया सामने। मुसाफिर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर भेजा जेल।

 

 

लखनऊ 25 मार्च* डीजीपी राज्य सुरक्षा सलाहकार पद पर हो सकते है नियुक्त, डीएस चौहान राज्य सुरक्षा सलाहकार पद पर हो सकते नियुक्त, 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं डीएस चौहान , अभी तक नहीं भेजा गया है 3 नामों का पैनल।

 

 

लखनऊ 25 मार्च* कमांड कंट्रोल सेंटर से जोड़े जाएं चौराहों के CCTV कैमरे।

मंडलायुक्त ने सेफ सिटी प्रोजेक्ट पर हुए कामों की ली जानकारी।

शहर में होने वाले अपराध को रोकने में भी मदद मिलेगी- रोशन। 75 फीसदी ही कंट्रोल रूम का काम पूरा हो सका है- रोशन।

 

 

लखनऊ 25 मार्च* मैच के दौरान मैकेनिकल पार्किंग खत्म करेगी जाम , ऑटोमेटिक सिस्टम खुद गाड़ी को पार्किंग में खड़ा कर देगा ,स्विट्जरलैंड की तकनीक वाली मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी, इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान खत्म होगी पार्किंग की समस्या, पत्रकारपुरम चौराहे पर भी इसी तरह की पार्किंग बनाने की योजना।

 

 

लखनऊ 25 मार्च* बिजली हड़ताल से जुड़ी बड़ी खबर

बिजली हड़ताल पर हाई कोर्ट हुआ सख्त।

संयुक्त संघर्ष समिति के 28 पदाधिकारियों को बड़ा झटका।

हाईकोर्ट ने नेताओं का एक महीने का रोका वेतन।

28 पदाधिकारियों का वेतन रोकने का दिया आदेश।

भविष्य में इस प्रकार की हड़ताल न की जाए- हाईकोर्ट।

नुकसान दोषी कर्मचारियों से की जाएगी भरपाई- हाईकोर्ट।

 

 

लखनऊ 25 मार्च* उत्तर प्रदेश सरकार का किसानों को तोहफा।
सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देगी सरकार।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिए निर्देश।
एक अप्रैल से किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली।

 

 

लखनऊ 25 मार्च* योगी सरकार 2.0 के सफलता पूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने लोकभवन के ऑडिटोरियम में तैयारी ज़ोरो पर।
सीएम योगी आज प्रातः 11 बजे सरकार का एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर पुस्तक का करेंगे विमोचन..
पत्रकारों से संवाद भी करेंगे सीएम योगी।

 

 

लखनऊ 25 मार्च* टोल दरों में फिर होगा इजाफा,एक अप्रैल से लागू होंगी नई दरें, यूपी के कई जिलों में लागू होंगी टोल की नई दरें, लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर कार से सफर 5 रुपए महंगा, मासिक पास की दरों में भी होगा इजाफा।

About The Author

Taza Khabar