November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

[6/25, 6:51 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 25 जून लखनऊ चिनहट तिराहे औरत से छीटाकसी करना पड़ा महँगा

लखनऊ आज दोपहर 3 बजे चिनहट तिराहे से अंकित बाल्मीकिअपनी बीवी शीला को लोहिया हॉस्पिटल से ले कर घर जा रहे थे चिनहट तिराहे पर खड़े लाल जी ने अंकित की बीवी शीला की साड़ी का पल्लू पकड़ कर गंदे शब्द मे गाना गाने लगा जिस पर अंकित की बीवी शीला ने घूम कर लाल जी को झापड़ मार दिया इतना देखते ही अंकित और आसपास के लोगो ने लाल जी को लात घूसों से मारना शुरू किया और 112 नंबर पर पुलिस बुला कर लाल जी को गिरफ्तार कराया पुलिस लाल जी को गिरफ्तार कर ले गयी

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट
[6/25, 6:51 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 25 जून लखनऊ इंदिरा नगर बी ब्लॉक में पागल कुत्ते का आतंक

लखनऊ इंदिरा नगर बी ब्लॉक कॉलोनी में कल से 5 लोगों को पागल कुत्ते ने काटा हैं पागल कुत्ते की दहसत से मोहल्ले में बच्चो का खेलना निकलना दूभर हो गया है यह तक कि सब्जी बेचने वाले भी डर के मारे नही जा पा रहे हैं मोहल्ले में इस कि जानकारी नगर निगम के हेल्प लाइन को दी गयी पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट