लखनऊ 25नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡ लखनऊ-पीएम नरेंद्र मोदी का आज अयोध्या दौरा,श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर जाएंगे PM,करीब 10 बजे परिसर में करेंगे दर्शन-पूजन ,लगभग 12 बजे केसरिया ध्वजारोहण करेंगे,श्री रामलला के मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण.
➡लखनऊ-गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश,उत्तर प्रदेश में आज सार्वजनिक अवकाश की घोषणा,25 नवंबर को राज्यभर में सार्वजनिक अवकाश घोषित,आज प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में अवकाश घोषित,शैक्षिक संस्थान,विवि और निजी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
➡लखनऊ-घने कोहरे के कारण फ्लाइट संचालन प्रभावित,कई राज्यों में फ्लाइट संचालन प्रभावित,लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी,दिनभर देरी और उड़ान रद्द होने से रहे परेशानी,एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AI-9758 रद्द,हैदराबाद, पुणे, जयपुर, गोवा, बेंगलुरु की उड़ानें लगातार लेट…
➡मेरठ- कंकरखेड़ा थाने के निरीक्षण में नए बैच के दारोगा फेल,SP सिटी के सामने 6 नए दारोगा न चला सके राइफल,ट्रेनिंग के दो साल बाद भी हथियारों की ट्रेनिंग में फेल,
थाने के दस्तावेजों से जुड़े रजिस्टर निरीक्षण में अधूरे मिले, दारोगाओं की केस डायरी में तमाम गलतियां, अधूरी मिली हैं,एसपी सिटी आयुष विक्रमसिंह ने कल किया था थाना निरीक्षण.
➡लखनऊ-रेलवे आरक्षण केंद्रों में नया अपग्रेडेड सिस्टम लागू, अपग्रेडेड सिस्टम लागू होते ही तकनीकी फेलियर, लखनऊ सहित देशभर में टिकट बुकिंग का काम ठप,
लखनऊ मेल के AC कोच के टिकट बुक नहीं हो पाए, पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को नहीं मिले टिकट, रेलवे ने तत्काल पुराने सर्वर को फिर से एक्टिव किया,
पुराने सिस्टम के शुरू होते ही टिकट बुकिंग बहाल.
➡ लखनऊ-खादिमुल हुज्जाज के चयन की प्रक्रिया तेज, 29 नवंबर को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा, 531 सरकारी कर्मचारियों ने किया आवेदन, परीक्षार्थी सुविधाजनक स्थान से दे सकेंगे परीक्षा, 17,226 हज यात्रियों की सेवा हेतु 115 हज इंस्पेक्टर सलेक्ट, परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक.
➡ एटा-DJ बजाने को लेकर बारातियों, लोगों में विवाद, विवाद बढ़ा तो हुई गाली-गलौज और मारपीट, मारपीट के दौरान फायरिंग, क्षेत्र में हड़कंप,
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, शीतलपुर ब्लॉक, कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला.
➡ बाराबंकी-चाउमीन मांगने पर युवक से मारपीट, नौकर ने आरिफ को कल्छुल से पीटा, कहासुनी बढ़ने पर हुआ हमला, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची,
दो लोगों को पुलिस साथ ले गई, कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला.
➡ अलीगढ़- सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, टक्कर से 2 लोगों की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,
गोंडा थाना के पिंजरी के पास की घटना.
➡हापुड़- हापुड़ पुलिस का लंगड़ा ऑपरेशन जारी, पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक गोकश घायल, एक फरार,
जंगल में फरार गौकशी की तलाश जारी, कब्जे से तमंचा, बाइक, कारतूस बरामद , धौलाना पुलिस ने गोकश फिरोज को पकड़ा.
➡ मेरठ- हर्ष फायरिंग से 20 वर्षीय लड़की की मौत, बारात की चढ़त देखते समय लड़की को लगी गोली, छत पर खड़ी होकर बारात देख रही थी अफशा,
बारातियों ने हाथों में पिस्टल लेकर की फायरिंग, एक गोली अफशा के पेट में लगी, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, घटना के बाद बारात में हड़कंप, आरोपी फरार, पुलिस ने मौके से खोखे, साक्ष्य बरामद किए, आरोपियों की पहचान, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का मामला.
➡ हापुड़-दिव्यांग की पिटाई कर हत्या करने की धमकी, दबंगों से परेशान हुआ दिव्यांग व्यक्ति, दबंगों पर हाथापाई करने का भी आरोप, पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी,
सिंभावली क्षेत्र के वैठ गांव का मामला.
➡हापुड़-MBBS इंटर्न छात्रा को जान से मारने की धमकी, सनकी युवक ने जान से मारने की दी धमकी,छात्रा के बात करने का विरोध करने पर दी धमकी,धमकी से छात्रा में दहशत, मणिपुर की रहने वाली,पिलखुआ स्थित मेडिकल कॉलेज में कर रही इंटर्नशिप,पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡देवरिया-कोतवाली पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामिया गोविंद उर्फ केदार अरेस्ट, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली, सदर कोतवाली क्षेत्र पुलिया के पास का मामला.
————————————————————————————

More Stories
लखनऊ 25नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 9.10 बजे की बड़ी खबरें………………
*💁♂️हरियाणा 25नवम्बर 25*न्यूज दिनभर की खबरें*
*🏵️बदायू 25नवम्बर 25*बदायूं पुलिस ने इशरत, अहमद, शराफत और साबिर अली को अरेस्ट किया है,*