लखनऊ 24 जून लखनऊ दो प्रेम करने वालो के बीच कूदने वाले कि पिटाई
लखनऊ मामला इंदिरा नगर इलाके का है इंदिरा नगर का रहने वाले अमन का प्रेम प्रसंग माही गौतम से चल रहा है इसी मोहल्ले में रहने वाला जुवैब सिद्दीकी भी माही से अपने प्यार की दुहाई दे कर बार बार दबाव बना रहा था इसकी जानकारी जब अमन को हुई तो उसने अपने साथियों को ये बात बताई अमन के साथियो ने अमन के साथ मिल कर कल सुबह 6 बजे जुवैब के घर पहुच कर घर के बाहर से जुवैब को आवाज दे कर बुलाया बाहर आने पर सभी ने मिल कर जुवैब की लात घूसों से मार पिटाई की उसके अलावा अमन और उसके साथी जुवैब को अपनी गाड़ी में उठा ले जाने लगे तो मोहल्ले के लोगों ने बचा लिया जुवैब के घर वालो ने थाना गाजीपुर को इत्तला किया पुलिस के आने के पश्चात मोहल्ले के लोगों ने बयान दिया कि कुछ लड़के आये थे जो जुवैब को मार के उठा ले जा रहे थे पुलिस ने बयान दर्ज कर मारपीट करने आये लड़को को गिरफ्तार करने का आस्वाशन दिया
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट
More Stories
*नई दिल्ली19जुलाई25*पाकिस्तान को ‘जिगरी दोस्त’ ने भी दिया करारा झटका, अमेरिका के TRF बैन पर चीन ने तोड़ी चुप्पी*
बिहार 19जुलाई25*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छह आरोपियों को पुलिस ने बंगाल से किया गिरफ्तार*
लखनऊ19जुलाई25*कांवड यात्रा मे सामिल होकर आराजक्ता फैलाने वाले विधर्मी गिरफ्तार.।*