लखनऊ 22दिसम्यूबर २०२४* यूपीआजतक न्यूज चेंनेल पर राज्य की प्रमुख खबरें
यूपी में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला
➡अजय पाल प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज
➡डॉ कौस्तुभ एसपी जौनपुर,केशव कुमार SP अंबेडकरनगर
➡अपर्णा रजत कौशिक एसपी अमेठी बनाई गई
➡अंकिता शर्मा एसपी कासगंज बनाईं गई
➡अनूप कुमार सेनानायक 35वीं वाहिनी PAC लखनऊ
➡विक्रांतवीर पुलिस अधीक्षक देवरिया बनाए गए
➡ओमवीर सिंह पुलिस अधीक्षक बलिया बनाए गए
➡रामनयन सिंह पुलिस अधीक्षक बहराइच बनाए गए
➡चिरंजीव नाथ सिन्हा पुलिस अधीक्षक हाथरस बने
➡प्राची सिंह सेनानायक 32वीं वाहिनी PAC लखनऊ
➡अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर
➡संकल्प शर्मा पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट
➡वृंदा शुक्ला SP महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ
➡निपुन अग्रवाल पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट बने.
➡️….बाराबंकी से SP विधायक सुरेश यादव उर्फ धर्मराज यादव ने BJP के खिलाफ विवादित बयान दिया… ‘BJP को ‘हिंदू आतंकवादी संगठन’ बताया’.. SP ने बयान का समर्थन किया, वहीं बीजेपी ने इस पर कड़ा ऐतराज़ जताया
➡️…बलिया – वेतन न मिलने पर माध्यमिक विभाग के शिक्षक धरने पर बैठे
➡️179 शिक्षकों में से DIOS ने सिर्फ 13 लोगों का किया भुगतान
➡️बाकी बचे शिक्षकों का DIOS ने कोर्ट के आदेश पर रोका है वेतन
➡️शिक्षकों ने वेतन जारी करने के लिए CM तक से लगाई गुहार
➡️कल से DIOS कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठेंगे सभी शिक्षक
➡️ ….संभल – बाइक सवार 2 युवकों को रोडवेज बस ने रौंदा
➡️हादसे में 1 युवक की मौके पर मौत, दूसरा घायल
➡️पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया
➡️पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेजा
➡️कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के कैल गांव में हादसा ➡️…कानपुर – अलग-अलग जगहों पर 6 युवकों की हुई मौत
➡️अधिकतर मृतक परिवार के इकलौते थे
➡️1 घंटे के अंतराल में 2 हादसों में 3 की मौत
➡️हमीरपुर रोड में हादसे में बाइक सवार की मौत
➡️मुगल रोड में 2 बाइकों की टक्कर में 2 की मौत
➡️कानपुर के घाटमपुर तहसील क्षेत्र में हुए हादसे
➡️….मुज़फ्फरनगर – मुस्लिम बस्ती में खंडहर मंदिर, पुलिस अलर्ट
➡️पुलिस ने लद्धावाला में निकाला पैदल फ्लैग मार्च
➡️मंदिर के आसपास वाले घरों की निगरानी की शुरू
➡️मोहल्ले में भारी फ़ोर्स के साथ पुलिस की दस्तक
➡️स्वामी यशवीर माहराज के द्वारा कल यज्ञ की घोषणा
➡️मंदिर के शुद्धिकरण के लिए किया जा रहा यज्ञ
➡️भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा कल यज्ञ
➡️54 साल पुराना लद्धावाला में है शिव मंदिर
➡️कल यज्ञ में बड़ी संख्या में हिंदू लोग होंगे शामिल
➡️….लखनऊ – लखनऊ में शेर ने किया सांड का शिकार
➡️मीठे नगर गांव के पास मिला सांड का शव
➡️मृत सांड के शरीर पर हमले का बड़ा घाव
➡️हमले में शेर ने सांड को उतारा मौत के घाट
➡️नीलगाय का भी शिकार कर चुका है शेर
➡️वन विभाग के लिए टाइगर बना बड़ी चुनौती
➡️लखनऊ के मलिहाबाद-काकोरी बॉर्डर का मामला
➡️…अमरोहा : PCS का एग्जाम देकर कमरे से निकले अभ्यर्थी की मौत
➡कमरे से निकले अभ्यर्थी लारेंस शर्मा की हुई मौत
➡हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही
➡अचानक हुई परीक्षार्थी की मौत से मचा हड़कंप
➡नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में दी थी परीक्षा.
➡️….फर्रुखाबाद : बीच बचाव करना महिला को पड़ा भारी
➡दो पक्षों में लड़ाई का बीच बचाव करना पड़ा भारी
➡बीच बचाव करने पहुंची महिला को दबंगों ने पीटा
➡दबंग से छूटकर गर्भवती महिला अपने घर पहुंची
➡दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ की मारपीट
➡दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल
➡1 दर्जन से अधिक दबंगों ने घर में घुसकर मचाया तांडव
➡तीनों को CHC में कराया भर्ती,गर्भवती महिला की हालत गंभीर
➡थाना कमालगंज क्षेत्र के गौसपुर गांव का मामला.
➡️….लखनऊ : मटियारी के ओवरसीज बैंक में सेंधमारी का मामला
➡बैंक में करोड़ों की लूट को बदमाशों ने दिया अंजाम
➡CCTV में 3 बदमाश बैंक के अंदर घुसते नजर आए
➡1 बदमाश बैंक के बाहर चौकीदारी करता रहा
➡बैंक में बदमाशों ने 90 में से 42 लॉकरों को काटा
➡पुलिस ने बैंक में लगे चार सीसीटीवी जब्त किए
➡बदमाशों ने बैंक का सेंसर और अलार्म काट दिया था
➡शनिवार रात करीब 12.30 बजे बदमाश दाखिल हुए थे
➡बदमाशों ने कैश की तिजोरी में 12 लाख छोड़ दिए थे
➡बैंक के फ्रंट से करीब 70 मीटर अंदर बना है लॉकर
➡2 दीवार काटने के बाद लॉकर रूम तक पहुंचे बदमाश.
➡️…राजनांदगांव: राजनांदगांव में कथित भर्ती घोटाला और पुलिस आरक्षक द्वारा आत्महत्या की घटना पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “जो भर्ती प्रक्रिया में है वही आत्महत्या कर लिया। इसका मतलब है कि सिस्टम जर्जर हो चुका है। पूरी एजेंसी संदेह के दायरे में आ गई है। भर्ती को रोककर फिर से भर्ती होनी चाहिए। परिवार ने CBI जांच की मांग की है।”
➡️…प्रतापगढ़ : पीसीएस परीक्षा में 6487 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
➡11904 परीक्षार्थी में सिर्फ 5417 परीक्षार्थी हुए शामिल
➡नकलविहीन,शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए DM,SP भ्रमण पर रहे
➡डीएम संजीव रंजन और एसपी ने कई कॉलेज को जांचा
➡पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए बने थे 14 परीक्षा केंद्र
➡परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की ली गई सघन तलाशी.
➡️ ….बलिया : गृहमंत्री अमित शाह को पुतला फूंकने का मामला
➡पुतला दहन करने वाले फतेह बहादुर यादव गिरफ्तार
➡पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
➡10 नामजद व 12 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज
➡संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है फतेह बहादुर यादव
➡भीमपुरा क्षेत्र सिकरिया नहर के पास हुआ था प्रदर्शन.
More Stories
हल्द्वानी11जनवरी25*पंजाबी समाज में धूमधाम से मनाया गुरु मां लोहड़ी उत्सव*
कौशांबी11जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी11जनवरी25*मूरतगंज चौराहा से अतिक्रमण हटवाते हुए उपजिलाधिकारी चायल व क्षेत्राधिकारी चायल ने दुकानदारों को दी कड़ी हिदायत*