October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 20 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

लखनऊ 20 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[9/20, 11:54 AM] +91 83820 79657: ब्रेकिंग न्यूज़

आज सुबह 10 बजे के कौसल किशोर जी मंत्री भारत सरकार और माननीय विधायक मोहनलालगंज अमरीश कुमार जी के साथ कुछ पत्रकार अपनी समस्याए लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी के पास गए थे

जिसमे बहुत जल्द पत्रकारों की समस्याओं पर योगी जी महाराज जी निस्तारण करेंगे

ऐसा योगी जी का आश्वासन दिया है

अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
[9/20, 4:12 PM] +91 95204 12981: लखनऊ
कैसरबाग क्षेत्र होटल होटल जस्ट 9 इन में युवती की हत्या का मामला।

प्रेमी सुशील जायसवाल ने गला घोटकर की थी हत्या।

सादी से मना करने और जमीन के लालच में की हत्या।

युवती दूसरे युवक से करने जा रही थी शादी।

वारदात के दिन शादी और जमीन को लेकर हुआ था विवाद।

युवती के नाम दर्ज थी जमीन। विवाद के बाद हत्या कर बाथरूम में फंडे से शव लटका सुसाइड का दिया था रूप।

युवती की पीएम रिपोर्ट में रेप और हत्या की हुई थी पुष्टि।

पुलिस ने हत्यारोपी सुशील को उसके एक साथी राजेश के साथ किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[9/20, 4:22 PM] +91 95204 12981: स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।

प्रेस नोट संख्याः 307, दिनाक 20-09-2022

प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति फर्जी बताकर एस0टी0एफ0 एवं बी0एस0ए0 कार्यालय से जॉच कराने के नाम पर रंगदारी मॉगने वाले 03 अभियुक्त जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार!

लखनऊ-
दिनाकः 19-09-2022 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को नियुक्ति फर्जी बताकर उनसे एस0टी0एफ0 एवं बी0एस0ए0 कार्यालय से जाँच कराने के नाम पर रंगदारी मॉगने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों को जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- गिरधारी लाल जायसवाल पुत्र स्व0 विश्वनाथ प्रसाद जायसवाल निवासी-आमा बाजार, थाना गौर, जनपद बस्ती।

हाल पता- म0न0 397 एच, गॉधीपुरम, पो0-आरोग्य मंदिर, थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर।

2- राजकुमार यादव पुुत्र पारसनाथ यादव, निवासी-बनकटिया तिवारी परतावल, थाना श्यामदेउरवा, जनपद-महराजगंज।

3- रूद्रप्रताप यादव उर्फ आर0पी0 पुत्र स्व0 सरजू यादव निवासी-जोतबगही, पो0-भौवापार, थाना बेलीपार, जनपद गोरखपुर।

हाल पता-शिवपुर शहवाजगंज, पादरी बाजार, गोरखपुर।

बरामदगीः-

1- 02 अदद मोबाइल मय 02 अदद सिम जिनका प्रयोग कर रंगदारी की मांग की गयी।
2- 04 अदद मोबाइल
3- 02 अदद अंगूठी पीली धातु।
4- 01 अदद सफेद नग लगा हुआ पीली धातु की अंगुठी।
5- 01अदद आधार कार्ड।
6- 01 अदद निर्वाचन कार्ड।
7- 01 अदद पैन कार्ड।
8- 01 अदद डी0एल0।
9- 01 अदद पर्ची (जिस पर महेन्द्र प्रताप सिंह का विवरण लिखा है।
10- 02 अदद पत्र (बी0एस0ए0 गोरखपुर का जिस पर अन्य अध्यापकों का फर्जी होने का विवरण है।)
11- 01 अदद शपथ पत्र की फोटाकापी।
11- 01 अदद इलेक्ट्रॉनिक घड़ी।
12- 2480/- रूपये नगद।
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थानः-
दिनांक 19-09-2022 को समय लगभग रात्रि 10.40 बजे तहसील सदर गेट से 50 मीटर पहले जनपद गोरखपुर।

विगत कुछ समय से बेसिक शिक्षा विभाग एवं एस0टी0एफ0 से जॉच कराने के नाम पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से रंगदारी मॉगने एवं रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले गिरोह की सूचना एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गोरखपुर को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक श्री लाल प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गोरखपुर की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के क्रम में ज्ञात हुआ कि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से रंगदारी मॉगने वाले एवं रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले गिरोह के कुछ लोग महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व0 मुरारी सिंह निवासी-ग्राम व पोस्ट- जानीपुर, थाना गोला, जनपद गोरखपुर जो कम्पोजिट विद्यालय जानीपुर ब्लाक-कौडीराम जनपद गोरखपुर में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं, से बेसिक शिक्षा विभाग एवं एस0टी0एफ0 से जॉच कराने के नाम पर रंगदारी वसूलने में लगे हुये है। जिसके सम्बन्ध में थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर में मु0अ0सं0 760/2022 धारा 386 भादवि0 का पंजीकृत भी है। रंगदारी मांगने वाले यह लोग तहसील गेट सदर गोरखपुर के पास मौजूद है।। इस सूचना पर निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में हे0कां0 यशवंत सिंह, हे0का0 अशोक कुमार सिंह, कान्स0 महेन्द्र प्रताप सिंह, कान्स0 विनय कुमार सिंह एस0टी0एफ0 गोरखपुर की टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहूँच कर मुखबिर की निशादेही पर तहसील गेट सदर से लगभग 50 मीटर पहले मुन्ना जलपान के टिनशेड में खडे़ तीनों व्यक्तियों पर आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार यादव ने पूछताछ में बताया कि गिरधारी लाल जायसवाल ने ही उसेे व रूद्र प्रताप को बताया कि महेन्द्र प्रताप सिंह फर्जी अध्यापक है। इस पर इन तीनों लोगों ने आपस में मिलकर षड़यंत्र कर रजिस्टर्ड डाक से एक पत्र महेन्द्र प्रताप सिंह के पते पर भेजा। पत्र को उसने अपने अपने हस्तलेख में लिखा था। पत्र में रंगदारी न देने पर एस0टी0एफ0 व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जॉच कराने की धमकी दी गयी थी एवं पत्र मंे ही अपना मोबाइल नम्बर सम्पर्क करने के लिए दिया था। बाद में पत्र में अंकित नम्बर एवं एक अन्य नम्बर से महेन्द्र प्रताप सिंह को रंगदारी देने के लिए धमकी दी जाने लगी एवं उसने व रूद्र प्रताप यादव ने गिरधारी लाल जायसवाल के साथ योजना बनाकर महेन्द्र प्रताप सिंह से मिलकर भी एस0टी0एफ0 व बेसिक शिक्षा अधिकारी से जॉच कराने के नाम पर एवं रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी की मांग की गयी थी।
इन लोगों ने महेन्द्र प्रताप सिंह को एक खाता संख्या भी रंगदारी का पैसा देने के लिये दिया था। बैंक का खाता सुनील कुमार के नाम से था। सुनील कुमार बारे में तीनों से पूछने पर ज्ञात हुआ कि सुनील कुमार यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी गोरखपुर के नाम से ग्राम विशुनपुर फुलवरिया प्राथमिक पाठशाला लक्ष्मीपुर ब्लाक, जनपद महराजगंज में अध्यापक के पद पर राजकुमार यादव उपरोक्त ही नौकरी करता था। वर्तमान समय में नौकरी छोड़कर भागा हुआ है। पुनः फर्जी/कूटरचित शैक्षणिक दस्तावेज के आधार पर राजकुमार यादव के नाम से धनगढ़ा प्राथमिक विद्यालय ब्लाक परतावल जनपद महराजगंज में भी अध्यापक के पद पर नौकरी की गयी। दोनों जगहों पर उसने वेतन भी प्राप्त किया था।
रूद्र प्रताप यादव राजकुमार यादव के साथ ही रहता है। गिरधारी लाल जायसवाल और राजकुमार यादव के कहने पर अपने नाम से शिकायती पत्र और शपथ पत्र देता रहता है। रंगदारी से जो भी पैसा मिलता है उसी अनुपात में दस से बीस प्रतिशत तक हिस्सेदारी उसको भी मिल जाती है।
गिरधारी लाल जायसवाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल डुमरी नं0-01 भटहट ब्लाक में अध्यापक पद पर नियुक्त है। महेन्द्र प्रताप सिंह से रंगदारी वसूलने के लिये विनय कुमार शर्मा जो खजनी ब्लाक में अध्यापक के पद पर नियुक्त है वर्तमान में बर्खास्त हो चुका है, ने बताया था। गिरधारी लाल जायसवाल ने ही अन्य कई अध्यापकों के नाम रंगदारी वसूलने के लिए राजकुमार यादव व रूद्र प्रताप यादव को बताया है, जिनके सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देता रहता है।
राजकुमार यादव की पत्नी सीमा यादव सोनबरसा प्राथमिक विद्यालय ब्लाक पनियरा, जनपद महराजगंज में अध्यापक पद पर नियुक्त थी वर्तमान समय में नौकरी छोड़ दी है। गिरधारी लाल जायसवाल की पत्नी प्रीति जायसवाल जंगल डुमरी नं0-01 विकास क्षेत्र भटहट प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर नियुक्त है। इन लोगों के फर्जी/कूटरचित नियुक्त होने की जॉच अलग से की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों को मु0अ0सं0-760/2022 धारा 386/120 बी भा0द0वि0 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[9/20, 4:23 PM] +91 95204 12981: लखनऊ

अखिलेश यादव पर नरम पड़ीं मायावती सपा के कल के प्रदर्शन को माया का सपोर्ट

धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं देना BJP की तानाशाही- माया

विरोध को कुचलने की सरकारी धारणा अतिघातक- विपक्षी पार्टियों को धरना-प्रदर्शन का हक – माया

मायावती ने बीजेपी सरकार को नया तानाशाह कहा इविवि में फीस के मुद्दे पर भी बरसीं मायावती

छात्रों की आवाज को कुचलना निंदनीय –BJP भूल गई,बात-बात पर सड़क पर उतरती थी- माया

आमजनजीवन ठप करने का BJP का क्रूर इतिहास- माया.

बात-बात पर विधानसभा के सामने जाम करते थे भाजपाई-माया

BJP पर अचानक मायावती बहुत हमलावर हुईं।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[9/20, 4:29 PM] +91 95204 12981: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सदन में संबोधन

कस्टोडियल डेथ को लेकर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल

प्रदर्शन करने और काला झंडा दिखाने के मामले में भी उठाया सवाल

विपक्ष के कानून व्यवस्था के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना

कानून व्यवस्था में सख्ती के परिणाम है कि उत्तरप्रदेश आज एनसीआरबी के आंकड़ों में उत्तरप्रदेश में अपराध में गिरावट आई है

सपा के अतुल प्रधान के कस्टोडियल डेथ के मुद्दे पर जांच के विषय के जवाब मे संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना

सरकार किसी भी मामले में कार्यवाही कर रही है,अपराध अक्षम्य है,जब कार्यवाही होती है तो अपराधी त्राहि त्राहि करते हैं

अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है,अपराधी कोई भी हो किसी का भी संरक्षण हो कोई छूट नही है

अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य के मामलों को लेकर उठाया सवाल

एम्बुलेंस और ऑक्सीजन न मिलने का सवाल उठाया

गरीबों के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई थी-अखिलेश यादव

दवाइयों का बड़े पैमाने का संकट है-अखिलेश यादव

बहुत जगहों पर समय पर इलाज नहीं मिला स्ट्रेचर नहीं मिला-अखिलेश यादव

कोरोना काल मे पीएचसी, सीएचसी और मेडिकल कालेजो ने हाथ खड़े कर दिये-अखिलेश यादव

कंधे और मोटरसाइकिल पर लाश जाना क्यो पड़ा-अखिलेश यादव

निजीकरण के जरिए सरकारी संस्थाओं को बंद करने की कोशिश-अखिलेश यादव

सरकारी अस्पतालों में रेफर करने की व्यवस्था चलती है-अखिलेश यादव

अस्पताल से दूसरे अस्पताल में मरीज को रेफर किया जाता है-अखिलेश यादव

गोरखपुर में बच्चों के लिए अस्पताल और एम्स के लिए जमीन समाजवादियों ने दी थी-अखिलेश यादव

समाजवादी सरकार में जितने मेडिकल कॉलेज बन पाए थे उससे आगे काम नहीं बढ़ा-अखिलेश यादव

स्वास्थ्य सेवाएं भी धीरे-धीरे प्राइवेट की जा रहे हैं-अखिलेश यादव

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[9/20, 4:31 PM] +91 95204 12981: *अखिलेश यादव/विधानसभा में..*

सीतापुर के बच्चे के इलाज की घटना को मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया

एम्बुलेंस के लिए फोन करने पर आज स्थिति है कि मिलती ही नही,पैसे वसूले जाने पर मिलती है,मरीज पैसे न दे तो उतार दिया जाता है

पर्याप्त इलाज के लिए डॉक्टर नही है,जांच के लिए कोई इंतजाम नही है,दवाइयों का संकट है,परिवार के सदस्यों को इलाज के लिए लोग अपने कंधे पर ले जा रहे हैं,स्ट्रेचर नही मिल रहे

डबल इंजन की सरकार है,कहते है कि विश्व मे यही सबसे अच्छी योजनाएं चलाते हैं,ये कहते हैं कि यही सबसे बड़ी पेयजल पाइपलाइन योजना चला रहे है

कोरोना को अभी कोई भूला नही,मैंने कन्नौज मेडिकल कॉलेज जाकर देखा,वहां सिर्फ कुत्ते टहल रहे थे,कार्डियोलॉजी, कैंसर डिपार्टमेंट में सिर्फ ताले थे

सरकार बताए इलाज की कितनी मशीनें खरीदी है??

गोंडा में कस्टोडियल डेथ हुई,उसी दिन गोंडा के नवाबगंज में महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया,मौत हो गई

क्या मेडिकल नेगलिजेन्स की वजह से मौत नही हो रही?
मंत्री जी केवल छापामार मंत्री बन रहे हैं..!!
छापा मारने के बाद क्या तस्वीर बदली आपने जानने की कोशिश की.??।

मंत्री जी डिजिटली स्मार्ट बन रहे हैं,उनकी पोल खुल गई बाद में, सरकार सच छिपा रही है .

नेशनल मेडिकल काउंसिल के मानक हैं,ये कहते हैं कि सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं,शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज का सबसे पहले शिलान्यास मैंने ही किया था,आपके बजट में कमी है तो नेता सदन क्यों नही स्वीकार कर रहे हैं.?
नेता सदन ने दो मंत्रियों को बेरोजगार कर दिया …

सरकार निजीकरण का रास्ता अपना रही है,सच्चाई ये है कि ये संस्थाओ को बंद करके सब निजी हाथों में दे देना चाहते हैं

किसी भी जिले में जिला अस्पतालों में इलाज नही हो रहा सीधे रेफर कर दे रहे हैं,मेडिकल में कितने भर्तियां की,सब आउटसोर्सिंग कर रहे हैं,
समाजवादियों ने मेदांता अस्पताल बनाया…
[9/20, 5:10 PM] +91 95204 12981: लखनऊ…

एक बार फिर चली तबादला एक्स्प्रेस-

यूपी में बड़े पैमाने पर पीसीएस अफसरों के तबादले-

PCS आलोक कुमार गुप्ता SDM नोयडा बने
PCS हिमांशु वर्मा SDM गाजियाबाद बने
PCS विपिन कुमार द्विवेदी सहायक नगर आयुक्त अयोध्या बने
PCS हर्ष चावला SDM बिजनौर बने
PCS महेंद्र कुमार सिंह OSD अयोध्या प्राधिकरण बने
PCS शिप्रा पाल SDM लखनऊ बनीं
PCS शिखा शुक्ला SDM गाजियाबाद बनी
PCS गौतम सिंह OSD बरेली प्राधिकरण बने
PCS संदीप कुमार वर्मा SDM सम्भल बने
PCS साक्षी वर्मा OSD यमुना एक्सप्रेस बनीं
PCS सतीश कुमार कुशवाहा
OSD नोयडा अथॉरिटी बने
PCS रजनीकांत OSD ग्रेटर नोयडा अथॉरिटी बने
PCS रंजीत कुमार OSD मेरठ प्राधिकरण बने
PCS शालिनी सिंह तोमर सहायक निदेशक, स्थानीय निकाय बनींं
PCS मनी अरोड़ा SDM मुरादाबाद बनीं…

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar