July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

[7/20, 2:35 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 20 जुलाई 22*लखनऊ

योगी कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले

आज की कैबिनेट बैठक में 55 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

18 नई नगर पंचायत का गठन किया जाएगा

20 नगर निकायों का सीमा विस्तार किया जाएगा

योगी सरकार ने बॉयलर नीति में बदलाव किया है

बॉयलर बिना अनुमति के ले जाने पर लगेगा जुर्माना

बुन्देलखंड के सभी विकास खण्डों में प्राकृतिक खेती होगी

प्रस्तावों को मंजूर करते हुए 68 83 करोड़ रुपय मंजूर

मुख्यमंत्री फैलोशिप योजना लागू की जाएगी

100 विकास खंडों में 100 शोधार्थियों को फैलोशिप

20 हजार रुपय महीने की फैलोशिप योजना मंजूर

1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लछ्य से जुड़ा प्रस्ताव

लछ्य पाने के लिए कन्सलटेंट चयन को मंजूरी मिली

125 पुराने वाहनों के निष्प्रयोजन की मन्जोइरी दी गयी

कैबिनेट बैठक में नय वाहन खरीद को भी मंजूरी

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट
[7/20, 2:35 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 20 जुलाई 22*लखनऊ

लूलू मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में एक्शन

हिरासत में लिए गए चार आरोपी

चारो से पुलिस कर रही पूछताछ

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट
[7/20, 2:36 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 20 जुलाई 22*लखनऊ

अब केजीएमयू में भी इलाज और पंजीकरण महँगा होगा

पंजीकरण अब 50 रुपय की जगह अब 100 रुपय में होगा

केजीएमयू में इलाज में भी 10 फीसदी की होगी बढोत्तरी

22 जुलाई को होने वाली कार्यपरिषद की बैठक में होगा फैसला

लोहिया के बाद अब केजीएमयू में भी होगा इलाज महँगा

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट
[7/20, 2:36 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 20 जुलाई 22*लखनऊ

फैजुल्लागंज में सुअरों की मौत मामला

सुअरों के मरने की जांच रिपोर्ट लैब से आई

मौत का कारण अफ्रीकन स्वाइन फीवर पाया गया

फैजुल्लागंज इलाके में फैला अफ्रीकन स्वाइन फीवर

फैजुल्लागंज इलाके में संक्रामक बीमारी का खतरा

फैजुल्लागंज छेत्र में फैला अफ्रीकन स्वाइन फीवर

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट
[7/20, 2:50 PM] +91 95204 12981: लखनऊ

विभाग में मेरे कहने से एक भी तबादला नहीं किया गया,

और न ही मुझे अभी तक जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा कोई कार्य आवंटित किया गया है!

विभाग के अधिकारियों से बात करने पर अधिकारी असमर्थता जताते हुए कहते है कि मंत्री जी ( स्वतंत्र देव सिंह ) से कहिए : जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[7/20, 2:52 PM] +91 95204 12981: लखनऊ-

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी स्थानांतरण प्रकरण से नाराज चल रहे हैं!

कल जितिन प्रसाद ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से भेंट की है !

आज प्रदेश की आंतरिक एवम् बाह्य बागडोर संभालने वाले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिल सकते हैं !

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[7/20, 3:02 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 20 जुलाई 22*लखनऊ

मंत्री दिनेश खटीक के नाराज होने की खबर
मंत्री दिनेश खटीक ने इस्तीफे की पेशकस की – सूत्र

अफसरो की कसरए शैली से नाराज हैं दिनेश खटीक

विभाग के अफसरों की कार्यशैली से नाराजगी

जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री है दिनेश खटीक

दिनेश खटीक का एक पत्र भी सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है अभी इस पत्र की पुष्टि नही हो सकी है कि सही है या फर्जी

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट
[7/20, 3:04 PM] +91 95204 12981: लखनऊ-

लखनऊ में फिर चली योगी की निलम्बन एक्स्प्रेस!

लगातार हो रही है भ्रष्टाचारियों पर निलंबन की कार्यवाही

पीडब्ल्यूडी HOD मनोज गुप्ता के साथ ही राकेश कुमार सक्सेना – प्रमुख अभियंता

शैलेन्द्र कुमार यादव – मुख्य स्टॉफ ऑफिसर

पंकज दीक्षित – प्रशासनिक ऑफिसर एवं संजय कुमार चौरसिया – प्रधान सहायक व्यवस्थापन भी निलंबित किए गए हैं !

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[7/20, 3:08 PM] +91 95204 12981: पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग-उ0प्र0

‘सम्भव’ के अन्तर्गत मंगलवार को हुई जनसुनवाई में नगर आयुक्त द्वारा 60 शिकायतें की गयी निस्तारित

समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं
-ए0के0 शर्मा
लखनऊ: 19 जुलाई, 2022
प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी नगर निगमों में ‘सम्भव’’ पोर्टल की व्यवस्था अनुसार आज दिनांक 19 जुलाई, 2022 मंगलवार को नगर आयुक्त के स्तर पर हुयी जनसुनवाई में 60 समस्याओं का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि आज की हुयी जनसुनवाई मे कुल 251 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें से 60 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है और शेष 191 शिकायतें लम्बित है, जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र ही इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
श्री शर्मा ने बताया कि विभिन्न नगर निगमों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक शिकायतों का निस्तारण अयोध्या नगर निगम द्वारा किया गया। यहाँ कुल 27 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 20 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया जो बहुत ही सराहनीय कार्य है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को बधाई दी।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[7/20, 3:15 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 20 जुलाई 22*लखनऊ हजरतगंज में उजमा परवीन पर फायरिंग

बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग

हमले में बाल बाल बची उजमा परवीन

मल्टी लेवल पार्किंग के पास हुई फायरिंग

NRC व CAA में एक्टिव थी उजन परवीन

आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर चुकी है उजमा परवीन

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट
[7/20, 3:19 PM] +91 95204 12981: माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने विभाग की 100 दिवसीय कार्ययोजना के संबंध में की प्रेस वार्ता !

असेवित बस्ती के चिन्हीकरण (स्कूल मैपिंग) हेतु पोर्टल ’’पहँुच’’ विकसित

विद्यार्थियों की करियर गाइडेन्स हेतु पोर्टल ’’पंख’’ विकसित

ई-लाइब्रेरी पोर्टल ’’प्रज्ञान’’ विकसित

विद्यालय ऑनलाइन अनुश्रवण-श्रेणीकरण हेतु पोर्टल ’’परख@UP’’ विकसित

विद्यालयों के वेबपेज/वेबसाइट हेतु पोर्टल ’’पहचान’’ विकसित

राजकीय विद्यार्थियों को वोकेशनल ट्रेनिंग और जॉब रेडी स्किल्स के लिए कौशल विकास मिशन के साथ ’’प्रवीण’’ योजना का संचालन

विद्यालयों की संसाधन मैपिंग के लिए ’’प्रोजेक्ट अलंकार’’

84 नवनिर्मित विद्यालयों एवं 65 बालिका छात्रावास संचालन

लखनऊः 19 जुलाई, 2022
प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने आज लोक भवन स्थित मीडिया सेन्टर में माध्यमिक शिक्षा विभाग की 100 दिवसीय कार्ययोजना के संबंध में प्रेस वार्ता की। उन्होने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा कई ऐसे अहम् निर्णय और कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की गयी है जिनके द्वारा आम आदमी के जीवन स्तर में उन्नयन हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा से माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 100 दिवस और आगामी 06 माह, 01, 02 एवं 05 वर्ष की कार्ययोजना बनायी गयी है। कार्ययोजना का लक्ष्य सभी विद्यार्थियों को माध्यमिक स्तर की शिक्षा जारी रखने के लिए समान अवसर सुनिश्चित करते हुए ज्ञान, कौशल और राष्ट्र प्रेम की भावना विकसित करने वाली गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराना है। इसमें असेवित बस्तियों में विद्यालय उपलब्ध कराने, शिक्षा प्रणाली में गुणवत्ता बढ़ाने और सम-सामयिक बनाने पर बल दिया गया है।
मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने कहा कि कार्ययोजना को तैयार करने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की संस्तुतियों को प्रदेश में लागू करने के लिए बनाये गये रोडमैप और लोक कल्याण संकल्प पत्र-2022 के माध्यमिक विद्यालय नवीनीकरण मिशन के अन्तर्गत उल्लेख की गयीं प्राथमिकताओं का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि तकनीक के प्रयोग से ही अल्प प्रयास व अल्प समय में विषय के संबंध में पूरक जानकारी प्राप्त हो सकती है और प्रदेश के विद्यार्थी राष्ट्रीय व वैश्विक प्रतिस्पर्धा मंे सफलता प्राप्त करने के लिए सक्षम हो सकेंगे। समुचित ज्ञान और तकनीकी कौशल के समन्वय से कैरियर और रोजगार की व्यापक सम्भावनाएं बढ़ेगी। इसको ध्यान में रखते हुए शैक्षिक सुशासन की गुणवत्ता बढाने के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही लाने हेतु प्रत्येक क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा और शैक्षिक तकनीकी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रयास किये गये हैं।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बताया कि प्रदेश में कौन से विद्यालय कहॉ स्थित है, किस बस्ती के नजदीक कितने विद्यालय हैं एवं नया विद्यालय बनाने के लिए उचित स्थान क्या है, इत्यादि की जानकारी/प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सभी विद्यालयों की मैंपिग कर दी गयी है और एक वेब पोर्टल विकसित किया गया है, जिसका नाम ’‘पहॅुच’’ रखा गया है। स्कूल मैपिंग साफ्टवेयर और पहॅुच पोर्टल का विकास भाष्कराचार्य नेशनल इन्सीट्यिूट फार स्पेस एप्लीकेशन एण्ड जिओ इन्फारमेटिक्स (BISAG), गांधीनगर गुजरात के सहयोग से किया गया है। स्कूल मैपिंग की इस नवीन व्यवस्था से माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना की व्यवस्था और अधिक तर्कसंगत एवं पारदर्शी सम्भव होगी। उन्होंने बताया कि कक्षा-10 तथा कक्षा-12 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बच्चों को अपने भावी जीवन के लिए क्या-क्या विकल्प उपलब्ध है, के संबंध में बच्चों की सहायता के लिए करियर गाइडेन्स पोर्टल ’’पंख’’ को विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर विद्यार्थियों को उनकी आकांक्षाओं, रूचि और रूझान से मेल खाने वाले विभिन्न करियर पथ का चयन करने और उन्हें कालेज, छात्रवृत्ति, कौशल विकास कार्यक्रम, इन्टर्नशिप और शिक्षा के विषय में उपलब्ध विकल्पों के बारे में बेहतर सलाह मिल सकेगी।वॉछित करियर के विषय में विस्तृत जानकारी होने से चुनाव में सुगमता तथा सफलता के अवसर में वृद्धि होगी। सम्प्रति राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क व्यवस्था की गयी है।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बताया कि विद्यार्थियों और जन सामान्य को सहजतापूर्वक सम-सामयिक एवं संदर्भ सामग्री उपलब्ध कराने के लिए ई-लाइब्रेरी पोर्टल ‘‘प्रज्ञान’’ और मोबाइल एप विकसित किया गया है। पोर्टल पर ई-पुस्तकों के विशाल संग्रह के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं, उद्यमिता व स्टार्ट-अप, एन0आई0सी0 ई-ग्रन्थालय एवं उ0प्र0 लाइब्रेरी नेटवर्क की जानकारी उपलब्ध है। पोर्टल सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है। अधिक संख्या में पुस्तकों के डिजिटल वर्जन प्राप्त करने तथा प्रदेश के विभिन्न सार्वजनिक पुस्तकालयों में कौन सी पुस्तकें उपलब्ध हैं, की जानकारी हेतु जनसामान्य अपने घर से ही पुस्तकों को मोबाइल एप पर देख सकेेंगे। उन्होंने बताया कि किस राजकीय विद्यालय में क्या संसाधन हैं तथा विद्यालयों में हो रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने तथा अनुश्रवण, पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करने के लिए ‘‘परख’’ पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से राजकीय विद्यालयों में निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण कार्य की प्रगति, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की दैनिक उपस्थिति और भौतिक संसाधनों की उपलब्धता का ऑनलाइन अनुश्रवण सम्भव होगा। विद्यालयों के प्रदर्शन के मानक भी विकसित किये गये हैं जिनके आधार पर प्रत्येक राजकीय विद्यालय की श्रेणी निर्धारित होगी। प्रदर्शन आधारित श्रेणीकरण की व्यवस्था से विद्यालयों में स्वस्थ शैक्षिक प्रतिस्पर्धा उत्पन्न होगी।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बताया कि यू0पी0 बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त और राजकीय विद्यालयों के विषय में जानकारी हेतु प्रत्येक विद्यालय का वेबपेज बनाया गया है जो कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस वेबपेज परजन सामान्य और अभिभावकों के लिए विद्यालय में छात्र पंजीकरण, स्टाफ विवरण, सुविधाएं, विविध क्षेत्रों में प्रदर्शन, परीक्षा परिणाम और विशिष्ट उपलब्धि इत्यादि की जानकारी मौजूद है। इस वेबपेज पर विद्यालयोें द्वारा विकसित की जा रही वेबसाइट भी उपलब्ध है जिसके माध्यम से विद्यालय के विषय में विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध हो सकेगी। इस व्यवस्था से शैक्षिक नियोजन, प्रबन्धन एवं प्रशासन में सुगमता होगी। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी का संकल्प है- हर हाथ को कौशल और काम। हमारी सरकार का उद्देश्य पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों में रोजगारपरक कौशल विकसित करना भी है। एक कुशल नागरिक ही एक नये और बेहतर समाज को बनाता है। बेरोजगारी का अन्त तभी सम्भव है जब प्रत्येक व्यक्ति अपना उद्यम स्वयं सृजित करने योग्य हो और यह तभी सम्भव है जब उनके हाथ में हुनर हो। राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 में व्यावसायिक ज्ञान को पाठ्यक्रम में एकीकृत कर चरणबद्ध तरीके से सभी विद्यार्थियों को सुलभ बनाने की सिफारिश की गयी है।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा कौशल विकास मिशन के साथ मिलकर अभिनव प्रयास ’’प्रवीण’’ योजना के रूप में प्रारम्भ किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त सहयोग से राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में वोकेशनल ट्रेनिंग के माध्यम से जॉब रेडी स्किल्स के विकास के लिए प्रत्येक कार्यदिवस में विद्यालय अवधि में निःशुल्क सर्टिफिकेशन कोर्स संचालित किया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग इच्छुक विद्यार्थियों का चिन्हांकन करेगा तथा कक्षा-कक्ष उपलब्ध करायेगा। कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षण संबंधी आवर्ती व अनावर्ती व्ययों का वहन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के असेवित क्षेत्रों में अच्छी गुणवत्ता की वहनीय शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए 39 नवीन हाईस्कूल और 14 नवीन इण्टर कालेज का निर्माण प्रारम्भ किया जा रहा है। इन राजकीय हाईस्कूलों की स्थापना से प्रतिवर्ष लगभग 6,240 और राजकीय इण्टर कालेजों की स्थापना से लगभग 2240 छात्र/छात्राओं को अध्ययन की सुविधा उपलब्ध होगी।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में मूलभूत अवस्थापना एवं पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों संबंधी सुविधाओं की उपलब्धता अपरिहार्य होती है। माध्यमिक विद्यालयों में आवश्यक भौतिक संसाधनों की अद्यतन जानकारी प्राप्त करने और उपलब्ध जानकारी के आधार पर प्राथमिकता का निर्धारण व नियोजन कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय की धारण क्षमता में वृद्धि तथा अनेकानेक सुविधाओं की उपलब्धता के लिए प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत प्रत्येक विद्यालय के संसाधनों की मैपिंग की गयी है। तद्नुसार चरणबद्ध तरीके से अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार एवं अनुरक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों के शिक्षको, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति का अनुश्रवण करने के लिए लक्षित सभी 2273 राजकीय विद्यालयों में बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स डिवाइस स्थापित की गयी है। राजकीय विद्यालयों में दैनिक उपस्थिति का ऑनलाइन अनुश्रवण होने से विद्यालयों में पठन-पाठनऔर अधिक नियमित होगा और विद्यार्थियोंके पढ़ाई-लिखाई के स्तर में वृद्धि भी होगी।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बताया कि असेवित क्षेत्रों में माध्यमिक शिक्षा सुलभ कराने के लिए 84 नवीन राजकीय इण्टर कालेजों का निर्माण करके संचालन प्रारम्भ किया गया है। इन विद्यालयों के संचालन से प्रतिवर्ष लगभग 46,200 छात्र/छात्राओं को गुणवत्तापरक वहनीय माध्यमिक स्तर की शिक्षा सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि शैक्षिक दृष्टि से पिछडे व सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाली वंचित समूह की लगभग 6500 छात्राओं को प्रतिवर्ष निःशुल्क आवासीय शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 65 बालिका छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है। इससे बालिकाओं के ड्रापआउट में कमी होगी और उनकी माध्यमिक स्तर की शिक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बताया कि विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री, ई-कन्टेंट, विभिन्न सम-सामयिक विषयांे पर सामग्री, प्रोजेक्टस् आदि के ऑनलाइन अध्ययन हेतु लक्षित सभी 2273 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वाई-फाई की सुविधा प्रारम्भ हो गयी है। इस सुविधा से शिक्षकों द्वारा इन्टरनेट पर विभिन्न विषयों पर उच्च कोटि के शैक्षिक वीडियो के माध्यम से शैक्षिक कार्य करने में सुगमता होगी। शिक्षकों द्वारा भारत सरकार के दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण भी प्राप्त करना सम्भव होगा। इन्टरनेट सुविधा के उपयोग से स्मार्ट क्लासेस का संचालन किया जा सकेगा। इससे विद्यालयों में स्थापित सी0सी0टी0वी0 कैमरों को बाधारहित रूप संे संचालित किया जा सकेगा तथा सुचारू शैक्षिक अनुश्रवण एवं प्रशासनिक प्रबंधन में भी मदद मिलेगी। विद्यालयों में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराना लोक कल्याण संकल्प पत्र में उल्लिखित है। उन्होेंने बताया कि डिजिटल लिट्रेसी के लिए माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की ई-मेल आई0डी0 का सृजन प्रारम्भ किया गया है। इसके प्रयोग की क्षमता विकसित होने से विद्यार्थियों को सूचना/जानकारी के आदान-प्रदान में सुलभता तथा समय की बचत होगी तथा विभाग द्वारा भी विद्यार्थियों के साथ शैक्षिक और विभिन्न उपयोगी जानकारियॉ प्रदान करने हेतु संवाद किया जा सकेगा। इस पहल से छात्रों की डिजिटल लिट्रेसी का पहला कदम पूरा होगा।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बताया कि प्रदेश की राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज के भवन निर्माण हेतु मानकीकृत आगणन एवं मानचित्र में अप्रासंगिक/अनुपयुक्त/अनुपयोगी मदों को हटाकर समय-समय पर किये गये नीतिगत परिवर्तनों एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसाओं के दृष्टिगत राजकीय विद्यालय भवन के मानचित्र व आगणन का नवीन मानकतैयार किया गया है। नवीन मानकीकरण में लैंगिक एवं समावेशी शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक प्राविधानों का समावेश किया गया है तथा पाठ्यक्रमीय व पाठ्येत्तर क्रियाकलापों के सुचारू संचालन हेतु आवश्यकताओं के अनुरूप संसाधनों की व्यवस्था की गयी है। मानकीकरण में भूमि की उपलब्धता के आधार पर डिजाइन के विकल्प भी प्रस्तावित हैं। नवीन मानकीकरण से विद्यालय की धारण क्षमता में वृद्धि और संचालन की दक्षता में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि अध्यापक पुरस्कार हेतु प्रचलित नीति को और अधिक प्रासंगिक एवं आकलन के मानकों को युक्तिसंगत बनाने, अध्यापकों की संख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुये विषयवार/वर्गवार पुरस्कारों की संख्या निर्धारित करने के लिए पुरस्कार हेतु संशोधित प्रक्रिया एवं मानक तैयार किये गये हैं। इससे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विषय/वर्ग के अध्यापकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बताया कि प्रदेश के असेवित क्षेत्रो से माध्यमिक विद्यालयों की दूरी, असेवित क्षेत्र की जनसंख्या, साक्षरता दर और आकांक्षात्मक जनपद इत्यादि मानकों के आधार स्थापना हेतु नवीन विद्यालय चयन की पारदर्शी कार्ययोजना विकसित की गयी है। नवीन विद्यालय स्थापना की कार्ययोजना आवश्यकताओं के आकलन, प्राथमिकताओं के निर्धारण और चरणबद्ध विद्यालय निर्माण की योजना बनाने में उपयोगी होगी। कार्ययोजना में असेवित क्षेत्रों में निजी क्षेत्र के माध्यम से विद्यालय स्थापना के लिए प्रावधान किये गये हैं। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा दी जानी वाली माध्यमिक विद्यालयों की मान्यता की व्यवस्था को समसामयिक, सरल और प्रक्रिया को ऑनलाइन व पारदर्शी बनाने के लिए मान्यता की शर्तो में संशोधन की कार्ययोजना बनायी गयी है, जिससे स्कूली शिक्षा में उत्कृष्ट कोटि के अधिक से अधिक विद्यालय स्थापित होने मेें सुगमता होगी तथा नवीन व्यवस्था में स्कूली शिक्षा में निजी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 द्वारा अपेक्षित मानकों की व्यवस्था पर भी बल प्रदान किया गया है।इसमें कम्यूटर शिक्षा होने की अनिवार्यता, खेल की उचित व्यवस्था, स्मार्ट क्लास, एन0सी0सी0 कक्ष, सी0सी0टी0वी0, बायोमैट्रिक, वाई-फाई इन्टरनेट इत्यादि की व्यवस्था निर्धारित की गयी है ।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बताया कि विद्यालयों में पठन-पाठन के प्रभावी और जवाबदेह वातावरण सृजित करने के लिए शिक्षकों के रिक्त पदों पर समयबद्ध चयन एवं पदोन्नति के माध्यम से उपलब्धता के लिए सीधी भर्ती के समस्त रिक्त पदों का अधियाचन प्रेषित किया गया तथा पदोन्नति की गयी है। इसी प्रकार सामान्य शिक्षा सेवा संवर्ग के समूह ’ख’ एवं ’क’ के रिक्त पदों के प्रति अधियाचन प्रेषण एवं पदोन्नति की कार्यवाही की गयी है। समयबद्ध चयन एवं पदोन्नति से विद्यालयी/कार्यालयी कार्यक्षमता में सुधार होगा और जन सामान्य को समयबद्ध बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के चयन हेतु वस्तुनिष्ठ प्रक्र्रिया तैयार की गयी है। इससे संस्कृत माध्यमिकविद्यालयों में योग्य शिक्षकों का समयबद्ध चयन सुनिश्चित होगा और शिक्षकों की उपलब्धता हो जाने से शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार होगा।
प्रेसवार्ता के समय अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती अराधना शुक्ला, विशेष सचिव श्री वेदपति मिश्रा एवं श्री शम्भू कुमार, निदेशक श्रीमती सरिता तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[7/20, 4:04 PM] +91 95204 12981: बिग ब्रेकिंग मैनपुरी –

स्वर्णकार खुदकुशी मामले में 14 लोगों पर केस दर्ज!

भाजपा नेता समेत 14 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा!

आत्महत्या के लिए मजबूर किया था- पत्नी का आरोप!

घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला था स्वर्णकार दीपक!

पुलिस को घर में एक सुसाइड नोट भी मिला था।

भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पर रुपए का लेनदेन था!

घरेलू बंटवारे में एक बड़ी रकम स्वर्णकार को मिली थी!

बेवर थाना क्षेत्र के महाजनान मोहल्ला की घटना।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[7/20, 4:08 PM] +91 95204 12981: *स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।*

*प्रेस नोट संख्याः 245, दिनांक 20-07-2022*

*अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का 01 सदस्य गिरफ्तार, 1 कि0ग्रा0 स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 01 करोड़ रूपये) बरामद।*

*दिनांक 20-07-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.00 कि0ग्रा0 स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 01 करोड़) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।*

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
————————————
1- कुंवर सेन पुत्र नन्हेलाल नि0 गांगुपुर, थाना-बीसलपुर, पीलीभीत।

*कुल बरामदगीः-*
——————–
1- 1.00 कि0ग्रा0 स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 01 करोड़)
2- 01 अदद मोबाइल
3- रू0 1,310/-नगद।
4- 02 अदद आधार कार्ड।
5- 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार यू0पी0 25 एजे 5170

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
——————————————–
समसपुर मोड, थाना क्षेत्र कछौना, जनपद हरदोई दिनांक 20-07-2022 समय लगभग 07.50 बजे प्रातः।

विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को उत्तर भारत के राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। जिसके सम्बन्ध मे अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में श्री अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 की एक टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया।

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर अन्य राज्यों से मादक पदार्थाे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लाकर बेचा जा रहा है। इसी क्रम में आरक्षी कौशलेन्द्र सिंह द्वारा विश्वसनीय स्रोतों से सूचना प्राप्त की गयी, कि अवैध मादक पदार्थ के तस्करों द्वारा बरेली निवासी आसिफ से अवैध मादक (स्मैक) लाकर जनपद लखनऊ में सुनील कुमार को दिया जाना है।

इस सूचना पर विश्वास कर निरीक्षक श्री दिलीप तिवारी के नेतृत्व में उ0नि0 मु0आ0 अंजनी यादव, संतोष सिंह, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार राजपूत के नेतृत्व में एक टीम जनपद हरदोई रवाना की गयी। एसटीएफ टीम द्वारा हरदोई पहुंचकर जमीनी स्तर पर अभिसूचना संकलन किया गया, जिस पर ज्ञात हुआ कि कुंवर सेन नाम का एक तस्कर स्विफ्ट डिजायर कार नं0 यूपी 25 एजे 5170 में स्मैक लेकर बरेली से हरदोई होते हुए लखनऊ जायेगा। इस पर एसटीएफ टीम समसपुर मोड, थाना क्षेत्र कछौना, जनपद हरदोई के पास उक्त कार को कब्जे में लेकर देखा गया तो उसमें स्मैक छिपाकर रखा गया था। जिस पर उपरोक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हम लोगों का अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने का एक गिरोह है। जो बरेली निवासी आसिफ से स्मैक लेकर लखनऊ निवासी सुनील कुमार को बेचते है। जो लखनऊ व आस-पास के जनपदों में फुटकर में इसकी सप्लाई करता है। आसिफ द्वारा मुझे एक चक्कर का रू0 5,000/- दिया जाता है। अब तक मैं करोड़ों की स्मैक की सप्लाई कर चुका हूॅ।

गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध द्वारा थाना कछौना, जनपद-हरदोई में मु0अ0सं0 317/2022 धारा 8/21/23ग एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कराया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[7/20, 4:11 PM] +91 95204 12981: लखनऊ से इस समय की बड़ी खबर –

सपा को लगा एक और बड़ा झटका!

विधान परिषद में सपा को एक और झटका!

नेता प्रतिपक्ष का पद समाप्त किया गया!

नेता प्रतिपक्ष के लिए 10% MLC होना चाहिए!

सपा के पास एक एमएलसी कम है!

लाल बहादुर यादव का नेता प्रतिपक्ष का पद समाप्त।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[7/20, 4:13 PM] +91 95204 12981: लखनऊ-

अब KGMU में भी इलाज और पंजीकरण महंगा होगा!

पंजीकरण 50 रुपए की जगह अब होगा 100 रुपये में!

KGMU में इलाज में भी 10 फीसदी की होगी बढ़ोतरी!

22 जुलाई को होने वाली कार्यपरिषद की बैठक में होगा फैसला!

लोहिया के बाद अब KGMU में भी इलाज होगा महंगा।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[7/20, 4:21 PM] +91 95204 12981: *लखनऊ स्पेशल टास्क फोर्स,को मिली बड़ी सफलता*

*प्रेस नोट संख्याः 244, दिनांक 18-07-2022*

अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार, एलपीजी टैंकर (कैप्सूल) से लगभग 25 कुन्तल अवैध मादक पदार्थ (गॉंजा) बरामद।

*दिनांक 18-07-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एलपीजी टैंकर (कैप्सूल) से 1-1 किलो के पैकेट में लगभग 25 कुन्तल गॉंजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 06 करोड़ रूपये अधिक) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।*

➡️ *अपर मुख्य सचिव, (गृह) शासन, उत्तर प्रदेश की तरफ से एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ द्वारा किये गये उक्त सराहनीय कार्य हेतु रू0 1,00,000/- (एक लाख रूपये) नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।*⬅️

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः*
————————————
1. जलालुदीन सफी पुत्र मो0 आलम नि0 ग्राम व पोस्ट पाठकपुर, थाना-सम्भल, जनपद-सम्भल।
2. हरिसिंह मीना पुत्र देवीलाल मीना नि0 ग्राम बासखेड़ी, थाना धनौदा, जनपद-गुना (म0प्र0)
3. सतीश पुंजाराम हेलोण्डे पुत्र पंजाराम नारायण हेलोण्डे, म0नं0 996, पोरकुटे ले आउट वार्ड नं0
06, थाना कल्मेशर, नागपुर (महाराष्ट्र)

*गिरफ्तार अभियुक्त से कुल बरामदगीः*
—————————————-
1. लगभग 25 कुन्तल अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 06 करोड़ रूपये से अधिक)
2. 01 अदद एलपीजी टैंकर (कैप्सूल) एमएच 18 एए 8297 (लगभग 25 फीट लम्बा)
3. 03 अदद मोबाइल।
4. 04 अदद आधार कार्ड।
5. नगद 3,640/-
5. 01 अदद ड्राइविंग लाइसेन्स।
6. 02 अदद निर्वाचन कार्डं
7. 03 अदद एटीएम कार्ड।
8. 02 अदद पैन कार्ड।
9. 01 अदद जीपीएस सिस्टम।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः*
—————————————
श्रीनगर-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बबीना टोल प्लाजा के पास थाना बबीना, जनपद झॉसी दिनांक 18-07-2022

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से उड़ीसा प्रान्त से मथुरा-आगरा व उसके आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

अभिसूचना संकलन के दौरान मुख्यालय स्थित एक टीम को विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि एक एलपीजी टैंकर (कैप्सूल) नं0 एमएच-18 एए 8297 में भारी मात्रा में गॉंजा लेकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के रास्ते आगरा होते हुए मथुरा जायेगा। इस सूचना पर विश्वास करते हुए निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह यादव, मु0आ0 उमाशंकर, शमशेर सिंह, आरक्षी भूपेन्द्र सिंह कमाण्डो सुभाष चन्द्र आरक्षी चालक शैलेन्द्र एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ की एक टीम द्वारा श्रीनगर-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बबीना टोल प्लाजा के पास से उक्त एलपीजी टैंकर (कैप्सूल) को रोककर एनसीबी लखनऊ टीम को साथ लेकर तलाशी ली गयी, तो उक्त एलपीजी टैंकर (कैप्सूल) के अन्दर बोरियों के बीच में कुल लगभग 25 कुन्तल गॉजा छिपाकर रखा हुआ पाया गया, जिस पर उक्त एलपीजी टैंकर कैप्सूल को अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) सहित कब्जे में लेकर चालक व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) उड़ीसा राज्य के जनपद बरगढ़ क्षेत्र से महेन्द्र सोधिया निवासी ब्यावरा म0प्र0 द्वारा भेजा गया था। यह गॉजा मथुरा पहुॅचने पर वहॉ तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना इसे रिसीव करने के लिए आता। इस गिरोह द्वारा एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के आगरा-मथुरा व आस-पास के जनपदों के साथ-साथ राजस्थान, हरियाणा, पंजाब राज्य के सीमावर्ती जनपदों में भी फुटकर में गॉजा सप्लाई किया जाता है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध एनसीबी लखनऊ द्वारा धारा 8/20/25/29/60(3) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अग्रिम विविध कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.