लखनऊ 20 अप्रैल 24*एलसीटीएसएल व वासुदेवा में कार्यरत कर्मचारियों को आग से बचाव हेतु दिया गया प्रशिक्षण!
इस वर्ष अग्निशमन सप्ताह “अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें” संकल्प के साथ मनाया जा रहा।
लखनऊ:- अग्निशमन सेवा सप्ताह देश भर में प्रति वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जाता है। इस वर्ष का विषय प्रसंग है।- “अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें। जिसके चलते आज अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज दुबग्गा डिपो में माननीय अग्निशमन प्रभारी महोदय,वासुदेवा के बिजनेस हेड जितेंद्र सिंह,के कर कमलों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देकर व द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आग से बचाव को लेकर अग्निशमन के अधिकारियों ने दुबग्गा डिपो मे प्रशिक्षण दिया गया! इस मौके पर अग्निशमन प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में एलसीटीएसएल व वासुदेवा (ग्रीनसेल)मे कार्यरत कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में सावधानीपूर्वक किस प्रकार बचाव करने की विधिवत पूरी जानकारी दी गई और साथ ही माक ड्रिल कर यह बताया भी किस तरह बचाव किया जाता है जिससे कम से कम नुकसान हो! अग्निशमन प्रभारी द्वारा बताया गया की 14 अप्रैल सन 1944 को मुंबई बंदरगाह पर फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई थी मुंबई के दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे थे और आग बुझाने के प्रयास में 66 दमकल कर्मी वीरगति को प्राप्त हुए थे! इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति मे प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है! इस मौके पर वासुदेवा के बिजनेस हेड जितेंद्र सिंह,ईएचएस हेड एम सब्रिस व ऑपरेशन संचालन हेड सौरभ पाण्डेय के साथ अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे!
रिपोर्ट -अंकुर गुप्ता
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*