लखनऊ 2सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 12:00 बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
[12/2, 8:08 AM] +91 81888 99938: पंजाब के तरन-तारन में दिनदहाड़े दुकानदार की गोली मारकर हत्या.
[12/2, 8:09 AM] +91 81888 99938: लखनऊ में आज योगी कैबिनेट की होगी बैठक, सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी बैठक… कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर.
[12/2, 8:09 AM] +91 81888 99938: हापुड़ : हाइवे किनारे काले सूटकेस में महिला का कंकाल
सूटकेस के पास मिली शराब की बोतले
तेजाब डालकर पहचान मिटाने की आशंका
पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला
[12/2, 8:09 AM] +91 81888 99938: संसद के दोनों सदनों में आज भी हंमागे के आसार, मकर द्वार पर विपक्ष करेगा प्रदर्शन.
[12/2, 8:09 AM] +91 81888 99938: सहारनपुर में छह महीने बाद कब्र से निकाला गया शव
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने बताया कि 31 मई को 40 वर्षीय सलमान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, परिजनों ने बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के उसका अंतिम संस्कार कर दिया था
[12/2, 8:10 AM] +91 81888 99938: कांग्रेस नेता आरवी देवराज का निधन, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने जताया दुख.
[12/2, 8:10 AM] +91 81888 99938: जिला बलरामपुर में ट्रक ने बस में टक्कर मारी। टक्कर लगकर बस बिजली खंभे से जा टकराई और आग लग गई। बस सवार 3 लोग जिंदा जल गए, 24 घायल हैं। बस में ज्यादातर नेपाली यात्री थे, जो दिल्ली जा रहे थे। वहीं ट्रक गर्म कपड़े लेकर असम जा रहा था।
[12/2, 8:25 AM] +91 81888 99938: आगरा में शहर के मशहूर तपन ग्रुप के नाम से नकली देशी घी और खाद्य पदार्थ बनाकर बेचे जा रहे थे। कंपनी के मैनेजर और पुलिस ने मिलकर एक मकान पर छापेमारी की, जहां क्विंटल के हिसाब से नकली खाद्य तेल और अन्य ज़हरीला माल बरामद हुआ है।
बरामद हुए माल की क़ीमत लाखों में बतायी जा रही है व यह माल उत्तर प्रदेश के आगरा व अन्य शहरों में खपाया जाना था।
[12/2, 8:25 AM] +91 81888 99938: मथुरा
SOG टीम और बलदेव पुलिस की शूटरों से मुठभेड़
भाड़े पर हत्या करने वाला शूटर गिरफ्तार
25 हजार का इनामी पवन उर्फ यशवीर घायल
तमंचा, 5 कारतूस, एक बोलेरो गाड़ी हुई बरामद
यमुना एक्सप्रेसवे के अंडर पास के समीप मुठभेड़
[12/2, 9:05 AM] +91 81888 99938: मेरठ : लारेंस विश्नोई का शूटर सनी काकरान बरी
शूटर सनी काकरान जानलेवा हमले में बरी,संदेह का लाभ देकर अदालत ने छोड़ दिया,2017 को थानेदार सचिन मलिक ने दिखाई मुठभेड़,मुठभेड़ में सनी की गिरफ्तारी, एक आरोपी दिखाया फरार,अदालत ने सनी के साथ मुठभेड़ को फर्जी माना,वादी इंस्पैक्टर सचिन मलिक सबूत नहीं दिखा पाए,सनी काकरान के खिलाफ हत्या, हमलों के दर्जनों केस,पश्चिमी यूपी का हार्डकोर क्रिमिनल है सनी काकरान।
[12/2, 9:05 AM] +91 81888 99938: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, “हम बहुत जल्द एक मोबाइल ऐप लॉन्च करने वाले हैं और वो AI से जुड़ा हुआ होगा। जो भी(पर्यटक) उसे अपने फोन में डाउनलोड करेगा, तो उसके हिसाब से उसकी आइटनरी(यात्रा कार्यक्रम लिस्ट) बन जाएगी…उस ऐप में सेफ्टी फीचर भी होगा…”
उन्होंने आगे कहा, “खाटू श्याम जी में केंद्र की ओर से भी काम चल रहा है और हम लोग भी कर रहे हैं…वहां नेशनल हाईवे का काम भी हो रहा…”
[12/2, 9:06 AM] +91 81888 99938: एग्जाम में फेल करने की धमकी देकर 2 नाबालिग स्टूडेंट्स से यौन उत्पीड़न, टीचर गिरफ्तार
उत्तराखंड के चमोली के एक स्कूल में एक नाबालिग लड़के और लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी 49 वर्षीय टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी बिजनौर जिले का रहने वाला है.
[12/2, 9:06 AM] +91 81888 99938: वंदे मातरम् पर लोकसभा में स्पेशल चर्चा होगी, वंदे मातरम् पर इस सप्ताह लोकसभा में चर्चा होगी… PM मोदी भी वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान बोलेंगे.
[12/2, 9:07 AM] +91 81888 99938: बलरामपुर : जिले में बड़ा सड़क हादसा
बस और ट्रक में टक्कर, बस जलकर ख़ाक
सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत,हादसे में करीब 23 यात्री घायल हुए,घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल,सभी घायल संयुक्त अस्पताल बलरामपुर में भर्ती,गंभीर घायल मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर,बस में सवार ज्यादातर यात्री नेपाल के निवासी,कोतवाली देहात क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास का मामला।
[12/2, 9:07 AM] +91 81888 99938: लखनऊ : कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट मामला
STF के बर्खास्त सिपाही के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर
फरार आलोक सिंह के खिलाफ़ भी लुक आउट सर्कुलर जारी
STF की ओर से जारी हुआ लुक आउट सर्कुलर
जांच के दौरान आलोक सिंह के खिलाफ मिले अहम सबूत
[12/2, 9:07 AM] +91 81888 99938: भारतीय सेना ने आज बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल कॉम्बैट मिसाइल लॉन्च किया।
यह लॉन्च दक्षिणी कमांड की ब्रह्मोस यूनिट और ट्राई-सर्विसेज अंडमान और निकोबार कमांड के हिस्सों के साथ समन्वय में किया गया।
[12/2, 9:08 AM] +91 81888 99938: चेन्नई मेट्रो की एक ट्रेन सेंट्रल और हाई कोर्ट स्टेशनों के बीच सुरंग में बिजली गुल होने के कारण अचानक रुक गई, जिससे यात्री अंदर ही फंस गए. यात्रियों को सुरंग से होकर पैदल जाने को मजबूर होना पड़ा.
[12/2, 9:08 AM] +91 81888 99938: अवैध धर्मांतरण पर रोक का असर !
पीलीभीत में 25 परिवारों की घर वापसी
अमृत पान कर दोबारा अपनाया सिख धर्म
अन्य वजहों से अपनाया था ईसाई धर्म
[12/2, 9:08 AM] +91 81888 99938: झांसी : पूर्व विधायक दीपनारायण परिवार समेत गायब
पुलिस ने आधा दर्जन ठिकानों पर मारा छापा,पूर्व विधायक दीपनारायण यादव की तलाश तेज,मून सिटी और मोंठ में चला तलाशी अभियान,सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बोला था हमला,पूर्व विधायक के परिजन भी लापता मिले,मून सिटी स्थित आवास पर ताला मिला,केयर टेकर से पूछताछ पर भी नहीं मिली जानकारी,पुलिस झांसी के बाहर भी कर रही तलाश।
[12/2, 9:09 AM] +91 81888 99938: हापुड़ : धड़ल्ले से चल रहा मिलावट खोरी का कारोबार
दूध, घी, बादाम समेत 10 नमूने जांच में फेल
एडीएम कोर्ट ने ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने लिए थे नमूने
दूध में पानी और देशी घी में वनस्पति मिला
सिंथेटिक और डिटर्जेंट से बनाया गया पनीर
[12/2, 9:09 AM] +91 81888 99938: जालौन : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
चेकिंग के दौरान बदमाशों ने झोंके फायर
जबावी कार्रवाई में दो बदमाश घायल, भर्ती
घटना में दो बदमाश मौके से हुए फरार
बदमाश यूपी समेत कई राज्यों में कर चुके वारदात
SP डॉ दुर्गेश कुमार ने किया मौका मुआयना
कोंच कोतवाली क्षेत्र के दिरावटी भेंड़ मार्ग की घटना
[12/2, 9:09 AM] +91 81888 99938: इंडियन एयरस्पेस में उड़ान भरेंगे पाकिस्तानी विमान, 4 घंटे में चौपट हो गया PAK का एजेंडा
श्रीलंका में आए भीषण बाढ़ के लिए मदद भेजने के नाम पर पाकिस्तान ने प्रोपगैंडा करना शुरू कर दिया. पाकिस्तान ने कहा कि वो श्रीलंका राहत सामग्री भेजना चाहता है लेकिन भारत अपना एयरस्पेस नहीं दे रहा है. पाकिस्तान के झूठ को ध्वस्त करते हुए भारत ने कहा कि उसने मात्र 4 घंटे में क्लियरेंस दे दी थी.
भारत ने पाकिस्तान को अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने की तात्कालिक इजाजत दी है. पाकिस्तान ने अबतक भारतीय विमानों को अपना एयरस्पेस यूज करने की इजाजत नहीं दी है.
[12/2, 9:09 AM] +91 81888 99938: दिल्ली की हवा अब सिर्फ सांसों का सहारा नहीं, बल्कि परेशानी का भी सबब बन चुकी है. सुबह की पहली किरण के साथ जैसे ही धुंध शहर को अपने आगोश में लेती है, उसी के साथ इंसान के शरीर में जहर भी घुलता जा रहा है. हर गली, हर सड़क पर ऐसे छोटे और अदृश्य कणों का साम्राज्य फैला हुआ है, जो फेफड़ों में घुसकर जीवन की डोर को लगातार कच्चा करता जा रहा है. यह शहर अब ऑक्सीजन नहीं, हर सांस के साथ जहर उगल रहा है. सुबह 6 बजे का औसत AQI 331 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. जहां सिक्किम के गंगटोक की हवा फेफड़ों को सुकून देती है, वहीं दिल्ली की हवा 11 गुना ज़्यादा ज़हर घोल रही है. एक तरफ़ जहां गंगटोक में 35 एक्यूआई है, वहीं राजधानी में 400 के करीब.
[12/2, 9:10 AM] +91 81888 99938: मेरठ : शास्त्रीनगर के अवैध सेन्ट्रल मार्केट का मामला
सुप्रीमकोर्ट में अवमानना याचिका पर हुई सुनवाई
जिला प्रशासन, आवास विकास से नाराज दिखा सुप्रीमकोर्ट
“1468 अवैध निर्माण कब तक ध्वस्त किये जाएंगे?” – SC
“ध्वस्तीकरण करके दो महीने में कोर्ट में रिपोर्ट दीजिए”
661/6 की कार्रवाई रिपोर्ट कोर्ट के सामने रखी गयी थी
SC की नाराजगी के बावजूद मेरठ में हो रहे हैं अवैध निर्माण
विकास प्राधिकरण, आवास विकास की नाक के नीचे निर्माण
[12/2, 9:10 AM] +91 81888 99938: अफगान तालिबान और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने की हर कोशिश नाकाम होती दिख रही है। अब तालिबान और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच सऊदी अरब में बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई है। अफगान इंटरनेशनल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि तालिबान का एक प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए सऊदी अरब गया था। इसके पहले तुर्की के इस्तांबुल में हुई अफगान तालिबान और पाकिस्तान के बीच चली कई दिनों की बैठक बिना किसी सहमति के खत्म हो गई थी। अफगानिस्तान और तालिबान के बीच अक्टूबर में तनाव भड़क गया था और दोनों के बीच बॉर्डर पर सैन्य झड़पें हुई थीं।
[12/2, 9:37 AM] +91 81888 99938: दिल्ली: जॉर्जियाई संसद के अध्यक्ष शाल्वा पापुआश्विली आज भारतीय संसद की कार्यवाही का अवलोकन करने आ रहे हैं। उनके स्वागत में संसद भवन के मकर द्वार पर विशेष बैनर लगाया गया है।
[12/2, 11:02 AM] +91 81888 99938: भाजपा सांसद शशांक मणि ने केंद्र द्वारा स्मार्टफोन निर्माताओं को उपकरणों पर ‘संचार साथी’ एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल करने के निर्देश देने पर कहा, “ये बहुत महत्वपूर्ण कदम है मैं IIT का हूं तो मैं समझता हूं कि किस प्रकार का साइबर अटैक हो रहे हैं…मैं समझता हूं कि इस संचार ऐप से लोगों में सिक्योरिटी की भावना बढ़ेगी और हमारे डेटा सुरक्षित रहेंगे तथा डिजिटल माध्यम से नागरिक का हर तरह से रक्षा होगा। मैं इसका स्वागत करता हूं…प्राइवेसी का कोई खतरा नहीं है”
[12/2, 11:02 AM] +91 81888 99938: महोबा में बड़ी कार्रवाई
12 लाख रुपये का अवैध गुटखा,सुपारी जब्त
पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर पकड़ा माल
पिकअप सहित एक युवक गिरफ्तार,गुटखा कारोबारियों में हड़कंप
अवैध तंबाकू उत्पादों पर सख्त नकेल कसने का अभियान जारी
महोबकंठ पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
[12/2, 11:02 AM] +91 81888 99938: नोएडा और ग्रेटर नोएडा हवा एक बार फिर हुई प्रदूषित
नोएडा में फिर बढ़ा AQI का स्तर
नोएडा में AQI का स्तर 360 पहुंचा
नोएडा के सेक्टर 125 का AQI 382
नोएडा के सेक्टर 1 का AQI 362
नोएडा के सेक्टर 62 का AQI 362
नोएडा के सेक्टर 116 का AQI 395
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 3 का AQI 306
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 का AQI 403
[12/2, 11:03 AM] +91 81888 99938: बड़े पर्दे बाद अब OTT प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ से डेब्यू करने जा रही बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर भी खबरें चली, अब माधुरी दीक्षित ने इस पर खुलकर बात की है. दरअसल एक्ट्रेस की पॉलिटिकल करियर के बारे में बातचीत पिछले साल तब शुरू हुई जब अफवाहें उड़ीं कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में हिस्सा ले सकती हैं. लेकिन अब उन्होंने इन बातों को पूरी तरह से क्लियर कर दिया है.
न्यूज एजेंसी ANI के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पॉलिटिकल रास्ता न अपनाने के अपने कारणों के बारे में डिटेल में बताया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह अपनी आर्टिस्टिक/कला कोशिशों के ज़रिए दूसरों को मोटिवेट करना पसंद करती हैं. माधुरी ने कहा, ‘मुझे पक्का नहीं पता. मुझे नहीं लगता कि पॉलिटिक्स मेरा काम है. मेरा मकसद एक आर्टिस्ट बनना और उस तरह से बदलाव लाना है, चाहे वह अवेयरनेस बढ़ाना हो या अपने विचार शेयर करना हो या दूसरों की मदद करना हो. मैं ऐसे हालात में अपने रोल को ऐसे ही देखती हूं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘पॉलिटिक्स में आना कभी भी मेरा मकसद नहीं रहा, और न ही मैं खुद को उस दुनिया में फिट पाती हूं. एक आर्टिस्ट के तौर पर वह जो असर डाल सकती हैं, वह उन्हें किसी भी पॉलिटिकल जुड़ाव से ज्यादा जरूरी और असली लगता है.
[12/2, 11:05 AM] +91 81888 99938: बरेली में सराफा को घायल कर लाखों की लूट
फायरिंग कर फरार हो गए बाइक सवार लुटेरे
दुकान से लौटते सराफ पर बदमाशों का हमला
तमंचे की बट मारकर सराफ को किया घायल
4.5 किलो चांदी, 30 ग्राम सोना, 27 हजार कैश लूट ले गए
2 बाइक पर आए थे 6 नकाबपोश बदमाश
ओवरटेक कर सराफ सुभाष रस्तोगी की बाइक रोकी
सुभाष की घायल सोना, चांदी, कैश लूटा
एसएसपी ने बदमाशों की तलाश में 3 टीमें जुटाईं
बरेली में थाना शेरगढ़ क्षेत्र में हुई घटना
[12/2, 11:06 AM] +91 81888 99938: लखनऊ में जनवरी में बड़ा हिंदू सम्मेलन कराने की तैयारी तेज।
शताब्दी वर्ष के आयोजन में सीएम योगी को हिंदुत्व के प्रमुख चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट करने के संकेत।
जातिगत विभाजन खत्म कर हिंदू समाज में व्यापक एकजुटता बनाने पर संघ का फोकस।
2027 विधानसभा चुनाव पर सीएम, संघ पदाधिकारियों और संगठन ने की गहन रणनीति बैठक।
SIR में कम सक्रिय विधायकों को चेतावनी, संगठन–सरकार की गतिविधियों पर भी समीक्षा।
[12/2, 11:06 AM] +91 81888 99938: भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, “ड्रामेबाजी में कांग्रेस माहिर है…अब भी कांग्रेस संसद को ड्रामे का केंद्र बनाना चाहती है। कांग्रेस हंगामा करके संसद का समय बर्बाद करना चाहती है…राहुल गांधी अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को नहीं निभा रहे हैं, वो सिर्फ व्यवधान पैदा कर रहे हैं…”
[12/2, 11:08 AM] +91 81888 99938: *मुख्यमंत्री ने जनपद बिजनौर में हुए सड़क हादसे का लिया संज्ञान*
*सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त*
*मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश*
*मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश*
[12/2, 11:12 AM] +91 81888 99938: मोबाइल कंपनियों पर सरकार की सख़्ती!
आपके मोबाइल में सरकारी ऐप ज़रूरी।
पहले से डाउनलोड होगा। डिलीट नहीं कर पाएंगे आप।
DoT ने आदेश दिया कि अगले 90 दिनों में भारत में बिकने वाले हर नए स्मार्टफ़ोन में Sanchar Saathi ऐप प्री-इंस्टॉल करना होगा।
एप्पल, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, शाओमी और गूगल समेत सभी कंपनियों को यह ऐप पहले से डालना होगा डिलीट या डिसेबल करने का विकल्प नहीं मिलेगा।
DoT के आदेश के मुताबिक:
मौजूदा तैयार लाखों फ़ोनों में भी सॉफ्टवेयर अपडेट से ऐप जोड़ना अनिवार्य
फ़ोन सेट-अप स्क्रीन पर ऐप को प्रमुख रूप से दिखाना होगा
120 दिनों में सभी कंपनियों को कम्प्लायंस रिपोर्ट जमा करनी होगी
उल्लंघन पर कार्रवाई Telecommunications Act 2023 और Cyber Security Rules 2024 के तहत
[12/2, 11:13 AM] +91 81888 99938: मुख्यमंत्री आवास में BL संतोष की मौजूदगी में हुई समन्वय बैठक
हिन्दू समाज को एक करने के लिए बैठक में बनायी गई रणनीति
जाति के बिखराव को रोकने के लिए संगठन से लेकर सरकार तक हो सकते हैं बड़े बदलाव
जनवरी में लखनऊ में संघ द्वारा प्रस्तावित विशाल हिंदू सम्मेलन पर हुई चर्चा
संघ अपने शताब्दी वर्ष के प्रमुख आयोजन के रूप में करेगा ये कार्यक्रम
मिशन 2027 के लिए तैयार की गई बड़ी रणनीति
बैठक में सरकार संगठन संघ समन्वय की हुई पुनः समीक्षा बैठक में निगम आयोग बोर्ड में पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं के समायोजन
प्रदेश अध्यक्ष, मंत्रिमंडल में संभावित बदलाव पर भी हुई चर्चा
आने वाले समय में भाजपा और संघ हिन्दू एकजुटता संगठन विस्तार के चुनावी माइक्रो प्लान पर आक्रामक तरीक़े से करेगा काम
[12/2, 11:14 AM] +91 81888 99938: लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा
काशी तमिल संगमम् में शामिल होंगे सीएम योगी
वाराणसी के नमो घाट पर होगा कार्यक्रम का शुभारंभ
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी होंगे शामिल
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि होंगे उपस्थित
शाम 4:00 बजे नमो घाट पर काशी तमिल संगमम् का भव्य शुभारंभ करेंगे सीएम योगी
[12/2, 11:14 AM] +91 81888 99938: लखनऊ
गोमती किनारे 56 एकड़ में तैयार हो रहा प्रेरणा स्थल
बसंत कुंज गोमती किनारे 56 एकड़ भूमि पर बने राष्ट्रीय प्रेरणाय स्थल का आकार विशालकाय और कमल के फूल की आकृति पर आधारित होगा
प्रेरणा स्थल का उद्घाटन इसी माह 25 तारीख को कराने की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं प्रेरणा स्थल का उद्घाटन
कमल की आकृति प्रेरणा स्थल पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी को समर्पित होगा
विशाल मंच कमल के फूल की आकृति में डिजाइन किया गया
[12/2, 11:15 AM] +91 81888 99938: लखनऊ
25,455 सिपाही और जेल वार्डर के पदों पर सीधी भर्ती
शासन की हरी झंडी के बाद भर्ती बोर्ड निकालेगा विज्ञप्ति
22 हज़ार से अधिक पद यूपी पुलिस में होंगे भर्ती
पुलिस, PAC, SSF, सशस्त्र पुलिस, घुड़सवार पुलिस में अवसर
महिला PAC वाहिनी में भी भर्ती शामिल
जेल वार्डर के लगभग 2,800 पद भी भरे जाएंगे
[12/2, 11:43 AM] +91 81888 99938: Lko Big Breaking
खादी महोत्सव 2025 में बिक्री का धमाका 3.20 करोड़ रुपये का हुआ रिकॉर्ड कारोबार!!
पिछले वर्ष से 42% ज़्यादा कारोबार खादी वस्त्र,हर्बल प्रोडक्ट,जूट,माटी कला की बिक्री!!
देशभर के 160 उद्यमियों ने लगाया था स्टॉल लखनऊ,बाराबंकी,मुजफ्फरनगर,गोरखपुर से पहुंचे कारीगर!!

More Stories
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*
नई दिल्ली 02 सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें