लखनऊ 2दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शासन की खास खबरें
[02/12, 6:49 pm] Shobhit Shukla Barabanki:
योगी सरकार ने सभी 18 मण्डल मुख्यालयों पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र स्थापित करने के प्रस्ताव को दी स्वीकृति
दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम, हर मण्डल में खुलेगा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र— मंत्री नरेंद्र कश्यप
लखनऊ, 02 दिसंबर 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन, लखनऊ में आयोजित कैबिनेट बैठक में प्रदेश के सभी 18 मण्डल मुख्यालयों पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (DDRCs) की स्थापना एवं संचालन राज्य सरकार के संसाधनों से किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। वर्तमान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा केवल 37 जनपदों में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का संचालन किया जा रहा है, जिनमें से 11 ही मण्डल मुख्यालयों पर संचालित हैं।
प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि योगी सरकार दिव्यांगजनों के सम्मान, सुरक्षा और समग्र सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 अक्टूबर 2025 को विभागीय कार्ययोजना के प्रस्तुतीकरण को अनुमोदित करते हुए सभी मण्डल मुख्यालयों पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र स्थापित करने की दिशा में अग्रेतर कार्यवाही के निर्देश दिए थे, जिसके बाद कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को औपचारिक स्वीकृति दे दी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार द्वारा संचालित यह नई व्यवस्था दिव्यांगजनों के लिए सेवा-प्रदान को अधिक पारदर्शी, सुगम, समयबद्ध और प्रभावी बनाएगी।
इन नव-स्थापित केन्द्रों के माध्यम से दिव्यांगजन सर्वेक्षण एवं चिह्ननांकन, दिव्यांग शिविरों का आयोजन, सहायक उपकरणों की मरम्मत, कृत्रिम अंगों का निर्माण व फिटमेंट, चाल और उपयोग प्रशिक्षण, उपकरण वितरण, दिव्यांगता की रोकथाम के लिए जागरूकता, प्रारम्भिक पहचान और सक्रिय हस्तक्षेप जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ एक ही छत के नीचे प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही दिव्यांग प्रमाण-पत्र, यूडीआईडी कार्ड जारी कराने की प्रक्रिया भी जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी। इन केन्द्रों में परामर्श, फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी जैसी आवश्यक नैदानिक सेवाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी, जिससे दिव्यांगजन और उनके परिवारों को उपचार एवं पुनर्वास संबंधी सहायता स्थानीय स्तर पर सुलभ होगी।
[02/12, 6:49 pm] Shobhit Shukla Barabanki: प्रदेश के दिव्यांगजनों को सशक्त करने के लिए योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों में डीडीआरसी (District Disability Rehabilitation Centres) खोले जाएंगे।
डीडीआरसी के माध्यम से बचपन से किसी भी उम्र तक के दिव्यांगजन की दिव्यांगता का पता लगाकर उसका समाधान कराया जाएगा।
प्रत्येक डीडीआरसी केंद्र पर कम से कम 8 तकनीकी अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे।
ये अधिकारी दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान, परामर्श, उपचार एवं पुनर्वास का कार्य करेंगे।
डीडीआरसी केंद्र दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन से बाधाएं दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि यह फैसला दिव्यांगजनों के हित में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है।
उन्होंने सभी दिव्यांगजनों को बधाई दी कि अब उनकी समस्याओं के निदान के लिए स्थायी व्यवस्था बनाई जा रही है।
मंत्री कश्यप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए दिव्यांगजनों के हित में उत्कृष्ट निर्णय लिया।
आने वाले समय में इसके माध्यम से प्रदेश के दिव्यांगजनों को बड़ा लाभ मिलेगा।
[02/12, 6:49 pm] Shobhit Shukla Barabanki:
योगी सरकार की पहल, पीएम इंटर्नशिप युवाओं के लिए रोजगार मेले में 29 कंपनियाँ करेंगी चयन
लखनऊ में 29 कंपनियाँ लाएँगी रोजगार के अवसर, ऑटोमोबाइल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक विविध पद
राजकीय आई.टी.आई. लखनऊ में रोजगार मेला, 512 पीएम इंटर्नशिप प्रशिक्षार्थियों को आमंत्रण
06 दिसम्बर को लखनऊ में विशेष रोजगार मेला, 1500 से अधिक पदों पर चयन होगा
युवाओं को रोजगार से जोड़ना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता — मंत्री कपिल देव अग्रवाल
लखनऊ, 02 दिसम्बर 2025
प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ना योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी कड़ी में पी.एम. इंटर्नशिप योजना के प्रशिक्षार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 06 दिसम्बर 2025 को राजकीय आई.टी.आई. अलीगंज, लखनऊ में विशेष रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में 29 कंपनियाँ भाग लेंगी तथा 1500 से अधिक रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें पीएम इंटर्नशिप योजना के 512 प्रशिक्षार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है।
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि योगी सरकार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से सीधे जोड़ने का कार्य तेजी से कर रही है। रोजगार मेले में देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियाँ ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, विनिर्माण, बीमा, तकनीकी सेवाएँ, मार्केटिंग, टेलीकॉम, ई-कॉमर्स तथा सुरक्षा सेवाओं के क्षेत्रों में युवाओं का चयन करेंगी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला युवाओं के लिए बड़ा अवसर है, जहाँ वे अपनी योग्यता के अनुरूप बेहतर वेतन, प्रशिक्षण एवं कैरियर ग्रोथ वाले रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
प्लेसमेंट प्रभारी एम. ए. खाँ ने बताया कि मेले में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में Tata Motors, New Holland, Ashok Leyland, Yazaki India, JBM Group, Britannia, Shiprocket, Hindware, Ageas Federal Life Insurance, Digital Public Sewa, Tata Electronics (iPhone Manufacturing) समेत विविध क्षेत्रों की 29 कंपनियाँ शामिल हैं। इन कंपनियों द्वारा ITI, डिप्लोमा, बी.टेक, इंटरमीडियट, ग्रेजुएशन आदि की शैक्षिक योग्यताओं के आधार पर चयन किया जाएगा। कई कंपनियाँ PF, ESIC, भोजन, परिवहन, यूनिफॉर्म, सुरक्षा उपकरण, आवास जैसे लाभ भी उपलब्ध कराएँगी। इच्छुक अभ्यर्थी 06 दिसम्बर 2025 को अपने समस्त मूल प्रमाणपत्रों के साथ राजकीय आई.टी.आई. अलीगंज, लखनऊ में उपस्थित होकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
[02/12, 6:49 pm] Shobhit Shukla Barabanki:
*युवक/युवतियों व कृषकों को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र दिया जा रहा है प्रशिक्षण*
*राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्रों एवं सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्रों पर दिया जा रहा प्रशिक्षण*
*प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थी कर सकेंगे फूड प्रोसेसिंग का कार्य, बढ़ेगी आमदनी*
*प्रशिक्षित लोग अपनी यूनिट लगाकर उठाएं अनुदान व अन्य सुविधाओं का लाभ*
लखनऊ:02 दिसम्बर 2025
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जिलों में स्थापित राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्रों एवं सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में विभाग द्वारा जिलों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रशिक्षण कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं
इन केन्द्रो पर युवक/युवतियों व कृषकों खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र प्रशिक्षण दिया जाता है।
उप मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम मे विभाग द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह प्रभावी कार्ययोजना व रूपरेखा तैयार कर इच्छित नवयुवकों, नवयुवतियों व किसानों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करें।प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण कार्यों की लगातार निगरानी भी जाय और प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार से जोड़ने के प्रभावी प्रयास किए जाएं।प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षणार्थी फूड प्रोसेसिंग का कार्य कर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे, प्रशिक्षित लोग अपनी यूनिट लगाकर अनुदान व अन्य सुविधाओं का लाभ भी ले सकेंगे।
विभाग द्वारा आगरा/अलीगढ़,मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर, झांसी, प्रयागराज ,वाराणसी, अयोध्या व गोरखपुर के राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्रो के प्रधानाचार्यो, मिर्जापुर, देवीपाटन,बस्ती, आजमगढ़, सहारनपुर व चित्रकूट धाम के खाद्य प्रसंस्करण अधिकारियों तथा फल संरक्षण अधिकारी लखनऊ को निर्देश दिए गए हैं कि वह निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप निर्धारित रोष्टर के अनुरूप समय से प्रशिक्षण पूरा करायें।
महेन्द्र कुमार,
सूचना अधिकारी
————————–

More Stories
वाराणसी 2दिसम्बर 25*सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में सेंध
कौशाम्बी 2दिसम्बर 25*निर्माणाधीन ऑगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य इस माह तक पूर्ण कराने के निर्देश*
कौशाम्बी 2दिसम्बर 25*शंभूनाथ हॉस्पिटल के डाक्टरों ने सेंट सारंग कान्वेंट स्कूल में लगाया निशुल्क चिकित्सा कैंप*