November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡गोरखपुर-सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा, आज जनता दर्शन में लोगों से करेंगे मुलाकात,गोरखपुर में सुबह 8 बजे से होगा जनता दर्शन.

➡ अयोध्या-सीएम योगी आज अयोध्या के दौरे पर,2.35 बजे पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड,लगभग ढाई घंटे अयोध्या में रहेंगे सीएम, हनुमानगढ़ी, राम लला का करेंगे दर्शन पूजन,मंदिर परिसर के PFC में अधिकारियों संग बैठक,साकेत महाविद्यालय हेलीपैड का करेंगे निरीक्षण, 5 बजे एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगे रवाना.

➡लखनऊ-नगर निगम कार्यकारिणी की आज होगी बैठक,नगर निगम मुख्यालय में 3 बजे से होगी बैठक ,बैठक में पुनरीक्षित बजट आज हो सकता पास,
नगर निगम में खींचतान से पुनरीक्षित बजट अटका था ,बजट से सड़क-नालियों की सफाई का होगा कार्य, खस्ताहाल सड़कों को लेकर कई मदों में बढ़ोतरी होगी..

➡ लखनऊ-न्यू गडौरा में मकान में लगी आग,फायर स्टेशन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची,अंडरपास बैरिकेडिंग से बड़े टैंकर फंसे,आलमबाग स्टेशन से भेजी गई 2 यूनिट,भूतल पर आग से ऊपर की मंजिलों पर धुआं फैला,मकान में फंसे व्यक्ति राकेश को सुरक्षित निकाला, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू,सरोजिनी नगर के न्यू गडौरा का मामला.

 

➡सोनभद्र-कृष्णा माइनिंग खदान में रेस्क्यू कार्य जारी, 53 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, कुल 7 शव को मलबे से किया गया बरामद, रेस्क्यू में 6 शव की हुई शिनाख्त, एक शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद, मौके पर अभी भी अलाधिकारी मौजूद, SDM ने सभी बरामद शव की दी जानकारी, ओबरा क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की घटना.

➡वाराणसी -कफ सिरप मामले की जांच के लिए SIT गठित, नेक्सस, प्रतिबंधित सिरप गिरोह पर SIT की कार्रवाई शुरू, नशे में उपयोग होने वाले कफ सिरप पर केस दर्ज, कफ सिरप के 26 फार्मों पर मुकदमा दर्ज, राजस्थान, झारखंड, पंजाब तक फैला नेटवर्क
दिल्ली, यूपी, बिहार, बंगाल तक भी फैला नेटवर्क, सिंडिकेट सरगना शुभम जायसवाल पर केस दर्ज, वाराणसी और गाज़ियाबाद में केस दर्ज, सिंडिकेट का सरगना फिलहाल फरार.

➡ दिल्ली-केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने की सराहना, सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर की सराहना, योगी जी के नेतृत्व में यूपी ने किया कमाल- गोयल, यूपी ने प्रगति के नए मानक स्थापित किए- गोयल.

➡बहराइच- पत्नी से नाराज पति ने खाया विषैला पदार्थ, हरदी के चंदपईया गांव का निवासी है अंगत, युवक ने शराब के साथ खाया विषैला पदार्थ,
हालत बिगड़ने पर अस्पताल में किया भर्ती, थाना हरदी इलाके के चंदपईया गांव का मामला .

➡बहराइच- सड़क हादसे में युवक घायल का मामला, इलाज के दौरान युवक की दौरान मौत, रामगांव के वजीरगंज निवासी था नंदकिशोर, छावनी के पास ई-रिक्शा ने मारी थी टक्कर, दरगाह के छावनी के पास हुआ था हादसा.

➡ बहराइच- भारत में चीनी महिला को सुनाई गई , चीनी महिला को सुनाई गई 8 साल की सजा, 2 साल पहले अवैध तरीके से भारत में आई थी ,
2023 को भारत में पकड़ी गई थी चीनी महिला, भारत नेपाल की सीमा से होने हुए भारत में आई थी , अदालत ने लगाया 50 हजार का जुर्माना,
बहराइच रुपईडीहा क्षेत्र के नेपाल सीमा का मामला.

 

➡ मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर बड़ा हादसा, सवारियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलटी, सड़क पार कर रही महिला को बचाने में हादसा, पीछे से आ रहे ट्रक ने कार में मारी टक्कर, 50 वर्षीय महिला की मौके पर मौत, कार में सवार 21 लोग गंभीर रूप से घायल, राहगीरों, पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया,
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 

➡ अमरोहा-शादी में दूल्हे की प्रेमिका ने किया हंगामा, बारात पहुंचते ही किया हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमिका के फोन पर पहुंची पुलिस,
पुलिस दूल्हे को अपने साथ थाने ले गई, हापुड़ जनपद से आई थी अफसार की बारात, सैदनगली क्षेत्र के गांव ढक्का का मामला.

➡हापुड़-नामकरण संस्कार में तमंचे से चली गोली, तमंचा लोड करते वक्त अचानक गोली चली, बुलंदशहर निवासी केशव के पेट में लगी गोली,
पुलिस ने आरोपी अजय को किया गिरफ्तार, पिलखुवा कोतवाली के गांव पाबला का मामला.