लखनऊ 18दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- 2 दिवसीय निशुल्क अटल स्वास्थ्य मेला, विकासनगर में 20-21 दिसंबर को स्वास्थ्य मेला, बीते 5 सालों से लग रहा निशुल्क स्वास्थ्य मेला, निशुल्क मेडिकल जांचें, इलाज, दवा वितरण होगा, ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंगों का निशुल्क वितरण होगा
➡लखनऊ- LDA में जनता अदालत का हुआ आयोजन, अदालत में आए लोगों की समस्याएं सुनी गई, अवैध निर्माण की आई ढेरों शिकायतें, 23 शिकायतों में मात्र 10 का हुआ निस्तारण, जनता अदालत में आने वाले कई लोग लौटे मायूस
➡सीतापुर- नहर कटी, सैकड़ों बीघा ज़मीन जलमग्न , कुछ दिन पहले ही नहर सफाई हुई थी, एक सप्ताह पूर्व नहर में छोड़ा गया था पानी, विभागीय अधिकारियों ने मेहनत कर बांधा बांध, बिसवां तहसील क्षेत्र के मानपुर का मामला
➡महराजगंज- कारोबारी तन्यम मोदी के ठिकानों पर आईटी रेड, हीरो एजेंसी पर करीब 60 घंटों से चल रही छापेमारी, शराब-ऑटोमोबाइल कारोबार से जुड़े है तन्यम मोदी , आय-व्यय से जुड़े रिकॉर्ड खंगालने में जुटी टीम, गेट में लगा ताला, आने जाने पर प्रतिबंध
टैक्स से जुड़े मामलों की विस्तृत पड़ताल जारी, आयकर अधिकारी गोपनीयता के साथ जांच में जुटे, महराजगंज में स्थित शुभम हीरो एजेंसी का मामला
➡मेरठ – बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप, जंगल में नदी किनारे मिला शव , दौराला थाना क्षेत्र में मिला शव
➡बिजनौर – संदिग्ध हालत में नवविवाहिता की मौत , ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, थाना धामपुर के गांव सेढआ की घटना
➡गोरखपुर- 25 हज़ार का इनामी अभियुक्त अरेस्ट, गैंगस्टर रूपेश को किया गिरफ्तार, विभिन्न थानों पर कई केस दर्ज हैं, पिपराईच क्षेत्र से गिरफ्तारी
➡अलीगढ़ – आढ़ती से एक लाख रुपए छीने, कई व्यक्तियों पर लगाया आरोप, अलीगढ़ के थाना खैर इलाके की घटना
➡ललितपुर- गौना गांव में तेंदुवा दिखने से दहशत , ग्रामीणों ने तेंदुए का वीडियो किया वायरल, वन विभाग ने सतर्क रहने की अपील की
➡सहारनपुर – महिला को ससुराल से निकाला, बच्चे न होने पर महिला को निकाला, पीड़ित महिला डीएम ऑफिस पहुंची , बिना तलाक दिए पति ने की दूसरी शादी, पहली पत्नी इंसाफ की गुहार लेकर धरने पर, थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र का मामला
➡बरेली- मुर्गा लड़ाकर जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई, पुलिस ने 9 जुआरियों को किया गिरफ्ता, नगदी, 20 बाइक और 6 कार बरामद, भुता थाना क्षेत्र का मामला
➡कानपुर- DM ने नलकूप खंड प्रथम कार्यालय का निरीक्षण किय, अनुपस्थिति 7 कर्मचारियों का वेतन काटने के आदेश, अधिशासी अभियंता से डीएम ने स्पष्टीकरण तलब किया
➡बुलंदशहर- पैदल गुजर रहा युवक लड़खड़ाकर नाले में गिरा, लोगों ने युवक को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल, गंभीर अवस्था में डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर किया, नशे में बताया जा रहा नाले में गिरने वाला युवक , खुर्जा नगर कोतवाली के जटिया अस्पताल का मामला
➡सीतापुर- व्यापारियों के विरोध पर बैकफुट आया प्रशासन, डीएम ने अफसरों के साथ सड़क पर किया मंथन, 18 मीटर की बजाय अब 5 मीटर हटेगा अतिक्रमण, शहर के 5 चौराहों के सौंदर्यीकरण को लेकर था ऐलान, सड़क किनारे से 18 मीटर ध्वस्तीकरण के थे निर्देश
प्रशासन के फैसले का व्यापारियों ने किया था विरोध, DM से मिल व्यापारियों ने जताया था विरोध, मनोज पांडेय चौक पर 5 मीटर होगा ध्वस्तीकरण
➡बस्ती- एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा सिपाही, 15 हजार की घूस लेते सिपाही राकेश चौहान अरेस्ट, वाल्टरगंज थाने पर तैनात था सिपाही राकेश चौहान, स्थानांतरण के बाद भी थाने में जमा था राकेश चौहान, सिपाही को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई टीम
➡झांसी – इलाइट चौराहे पर खुलेआम गुंडई-दबंगई, युवक को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पिटाई, एक महिला ने युवक पर थप्पड़ बरसाए, महिला के साथ मौजूद व्यक्ति ने भी पीटा, तमाशबीन बनकर लोग वीडियो बनाते रहे, नवाबाद थाना क्षेत्र का है वीडियो वायरल
➡रायबरेली- रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री में हुआ हादसा, क्रेन की चपेट में आने से लेबर की हुई मौत, अनलोडिंग के दौरान हुआ हादसा, शिव ट्रेवल्स में आउटसोर्सिंग कर्मचारी था मृतक , सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, लालगंज कोतवाली की मॉडर्न रेलकोच फैक्ट्री की घटना
➡बलिया- बलिया में आयुष यादव हत्याकांड का मामला, 4 नामजद आरोपियों की अबतक गिरफ्तारी नहीं, एक आरोपी की मां,परिचितों को पुलिस ने जेल भेजा, घर के बाहर गोली मारकर हुई थी आयुष की हत्या, बलिया के उभाव थाना क्षेत्र में हुआ हत्याकांड
➡रामपुर – जिला कारागार का जिला जज ने किया निरीक्षण, डीएम एसपी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे, रसोई, चिकित्सालय, बैरकों का लिया जायजा, संबंधित अधिकारियों को DM ने दिए जरूरी निर्देश
➡प्रयागराज -26 सितंबर को बरेली में हुए दंगे से जुड़ी बड़ी खबर , आरोपी रिहान की हाईकोर्ट ने जमानत खारिज की, आई लव मोहम्मद जुलूस के दौरान हुआ था दंगा, जस्टिस अरुण सिंह ने जमानत अर्जी खारिज की
———————————-

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*