January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 9 जनवरी 26 *यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर  लखनऊ की कुछ खास खबरे। ... अधिकृत पुस्तकों के अलावा पढ़ाई करने पर लगेगा जुर्माना माध्यमिक शिक्षा विभाग में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर पर अनाधिकृत और महंगी किताबें पर लगाई रोक विद्यालयों की मान्यता तक रद्द करने की चेतावनी 34 विषयों के लिए 70 एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकें ही मान्य कक्षा 9 से 12 तक के 34 विषयों के लिए 70 एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों को सस्ते दर पर चलाया गया शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए अनाधिकृत और महंगी पाठ्य पुस्तकों पर पूरी तरह रोक सभी राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए नियम जारी *यूपी में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को रफ्तार, लखनऊ में अशोक लेलैंड की ईवी फैक्टरी का शुक्रवार को उद्घाटन* *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी व एच.डी. कुमारस्वामी की उपस्थिति में होगा नई फैक्टरी का शुभारंभ* *कानपुर रोड स्थित सरोजिनी नगर एक्सटेंशन में होगा कार्यक्रम, राज्य के उप मुख्य मंत्रियों समेत प्रमुख मंत्री भी रहेंगे उपस्थित* *इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर केंद्रित फैक्टरी बनेगी प्रदेश में निवेश, रोजगार व हरित परिवहन को बढ़ावा देने का माध्यम* ब्रेकिंग न्यूज मलिहाबाद में युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप। आरोपी युवक ने शादी से किया इनकार, फिर वायरल की अश्लील फोटो। युवती की इंस्टाग्राम आईडी से निकाली गई फोटो, अश्लील कमेंट के साथ वायरल। पीड़िता ने मलिहाबाद पुलिस को दी शिकायत, न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, आरोपी की तलाश जारी। आरोपी युवक का नाम अमित, नबीनगर गांव का रहने वाला है। युवती की छवि खराब होने से परेशान, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार। मलिहाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। लखनऊ डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आगरा दौरा आज 12.20 बजे पर खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे डिप्टी CM 12.40 पर जी-रामजी अधिनियम पर प्रेसवार्ता पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक निर्माणाधीन परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण लखनऊ मुख्य सचिव एसपी गोयल ने समीक्षा में दिए सख्त निर्देश डेडलाइन में कामों को पूरा करने की चेतावनी पीएम मित्र पार्क से मेट्रो तक विकास की रफ्तार तेज करने के निर्देश परियोजनाओं में देरी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में मुख्य सचिव ने दिए निर्देश विद्युत और जलापूर्ति से जुड़े कार्यों को तत्काल करने के निर्देश यूनिटी मॉल और श्रमजीवी महिला छात्रावासों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश

लखनऊ 18दिसम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ 18दिसम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*18- दिसंबर – गुरुवार*

👇
*==============================*

*1* भारत-ओमान के बीच आज फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन होगा, सुल्तान तारिक से मिलेंगे मोदी, द्विपक्षीय बैठक होगी; प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे

*2* पीएम मोदी की मौजूदगी में भारत-ओमान के बीच आज होगा एफटीए, टेक्सटाइल से लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में खुलेंगे नए अवसर

*3* संसद में शीतकालीन सत्र का आज 14वां दिन, लोकसभा में प्रदूषण पर चर्चा होगी, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जवाब देंगे

*4* सरकार बोली- नेहरू से जुड़े दस्तावेज सोनिया गांधी के पास, संसद में संबित पात्रा ने इनके गायब होने का आरोप लगाया था

*5* अटल संस्मरण: कलाम से पहले वाजपेयी को राष्ट्रपति और आडवाणी को पीएम बनाने पर हुआ था मंथन, पुस्तक में बड़ा खुलासा

*6* गांव और गांधी पर संसद में देर रात तक हुई बहस, जीआरएएम जी विधेयक पर शिवराज चौहान आज देंगे जवाब

*7* एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर लंबे समय से चर्चा जारी है। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से एक देश-एक चुनाव के पक्ष में देशभर में माहौल बनाया जा रहा है। हालांकि, यह मामला अभी संयुक्त संसदीय समिति के पास है।

*8* भाजपा सांसद और समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने बताया कि दोनों विशेषज्ञों ने उपयोगी सुझाव दिए और सदस्यों के सवालों का स्पष्ट उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव होने से 5 से 7 लाख करोड़ रुपये की बचत हो सकती है और जीडीपी में 1.6 प्रतिशत तक बढ़ोतरी संभव है।

*9* CM नीतीश ने हिजाब खींचा, नुसरत ने बिहार छोड़ा, बोलीं- अब नौकरी जॉइन नहीं करूंगी; मुख्यमंत्री का इरादा जो हो, मुझे तकलीफ हुई

*10* राहुल गांधी ने म्यूनिख में BMW प्लांट देखा, कहा- भारत में मैन्युफैक्चरिंग में गिरावट आ रही: जर्मनी के तीन दिन के दौरे पर हैं

*11* TMC सांसद ने गडकरी से पूछा- एक घुसपैठिया मिला क्या, केंद्रीय मंत्री बोले- मिलवाएंगे कभी; विपक्ष का आरोप- सरकार जबरन लोगों को घुसपैठिया बता रही, मजाकी अंदाज में विडियो वायरल हो रहा है

*12* महाराष्ट्र के खेल मंत्री और एनसीपी नेता माणिकराव कोकाटे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नासिक की एक सत्र अदालत ने 1995 के धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में उनकी दो साल की जेल की सजा को बरकरार रखा है। इसके साथ ही नासिक अदालत ने कोकाटे के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी जारी कर दिया है।

*13* दिल्ली में आज से प्रदूषण रोकने के लिए सख्त नियम, बीएस-VI से नीचे वाले वाहनों की शहर में नो एंट्री; वैध PUC वालों को पेट्रोल

*14* घने कोहरे में डूबा दिल्ली एयरपोर्ट, एयर इंडिया की उड़ानों पर पड़ सकता है असर; यात्रियों को किया सतर्क

*15* कोहरे के कारण IND-SA चौथा टी-20 मैच रद्द, अंपायर्स ने छठे निरीक्षण के बाद लिया फैसला, आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में होगा
*==============================*

Taza Khabar