December 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 17दिसम्बर 24*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................

लखनऊ 17दिसम्बर 24*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….

लखनऊ 17दिसम्बर 24*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡लखनऊ- विधानसभा सत्र के पहले कल कार्यमंत्रणा की बैठक, सुबह 11.30 बजे कार्यमंत्रणा की बैठक होगी, 12.30 बजे से विधानसभा में सर्वदलीय बैठक होगी, सभी दलों के नेता सर्वदलीय बैठक में रहेंगे मौजूद

➡लखनऊ- पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को बहुत बड़ा पद मिला, उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष बने प्रशांत, 1990 बैच के IPS प्रशांत कुमार अध्यक्ष बनाए गए, इसी साल जून में डीजीपी पद से रिटायर हुए थे प्रशांत, प्रशांत कुमार को 3 साल का कार्यकाल दिया गया
शिक्षा सेवा चयन आयोग के नए अध्यक्ष होंगे प्रशांत कुमार, सरकार ने उच्च और माध्यमिक दोनों आयोग का विलय किया, कल तक प्रशांत कुमार की नियुक्ति के औपचारिक आदेश होंगे

➡मैनपुरी- यातायात पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान , ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा , ट्रैफिक पुलिस ने 402 वाहनों के किए चालान , 402 वाहनों पर 3.20 लाख रुपए किया जुर्माना , दर्जनों वाहनों से हजारों रुपए शमन शुल्क वसूला , ट्रैफिक पुलिस ने ईशन नदी चौराहे पर की कार्रवाई

➡कानपुर देहात – अवैध मिट्टी खनन बना जानलेवा, मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, आक्रोशित परिजनों ने मुग़लरोड किया जाम, कई घंटों से ग्रामीण और परिजन कर रहे विरोध , भोगनीपुर क्षेत्र के नोनापुर गांव की पास हादसाr

➡आगरा- शराब के ठेके पर तोड़फोड़, लूट का मामला, पुलिस ने लूट में 2 आरोपियों को अरेस्ट किया, कब्जे से लूटी गई 48 हजार रकम बरामद, मामले में अभी भी 30 से 35 लोग वांछित, तोड़फोड़, लूट करने वाली महिलाओं की भी तलाश
ठेके पर प्रदर्शन के दौरान की थी तोड़फोड़, लूट, आगरा के थाना किरावली क्षेत्र का मामला

➡आगरा – कमलानगर में आवास विकास परिषद की कार्रवाई, नियमों के उल्लंघन पर 5 भवन किए गए सील, व्यावसायिक उपयोग पाए जाने पर हुई कार्रवाई, आवासीय मानचित्र स्वीकृत, चल रहा था व्यवसाय, अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर हुई कार्रवाई, A-95, A-764, A-796, F-320 और G-391 भवन सील, पूर्व में कई बार नोटिस दिए जाने के बाद नहीं माने आवंटी, स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में सीलिंग की कार्रवाई

➡मुरादाबाद – पानी की टंकी के सेल्फी पॉइंट बनने का मामला, खबर चलने के बाद भी नहीं जागा पुलिस प्रशासन, टंकी के ऊपर से कूदकर युवक ने की आत्महत्या, पहले ही जताई थी ऐसे किसी हादसे की आशंका, आए दिन युवक टंकी पर चढ़कर ले रहे थे सेल्फी, प्रशासन की तरफ से नहीं किए गए सुरक्षा के इंतजाम, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक का मामला

➡मुरादाबाद – ठंड में नगर में निकले नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल, रैन बसेरों,अलाव की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे , सभी अपर नगर आयुक्त निगम टीम के साथ पहुंचे, अलाव और रैन बसेरों को लेकर दिए दिशा निर्देश, रैन बसेरों में रुकने वालों से नगर आयुक्त ने की बात

➡रामपुर – कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूल बंद, ठंड के चलते 3 दिन के अवकाश की घोषणा, सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की घोषणा, डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने की छुट्टी

➡कानपुर देहात – महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, रस्सी के सहारे फांसी लगाकर दी जान, घरेलू विवाद के चलते महिला ने की आत्महत्या, कोतवाली शिवली क्षेत्र वैरी दरियाव गांव की घटना

➡सीतापुर- लहरपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, तालाब की जमीन से हटाया गया अवैध अतिक्रमण, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनईं गई थी दुकानें, खाली कराई गई जमीन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए, तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल रहा मौजूद

➡गोरखपुर- चिलुआताल पुलिस और SOG को संयुक्त सफलता, 25 हज़ार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, शातिर लुटेरा झीनक निषाद गिरफ्तार, बरामद अवैध हेरोइन की कीमत 21 लाख रुपये, अभियुक्त पर डेढ़ दर्जन से अधिक केस दर्ज है, चिलुआताल क्षेत्र से अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी

➡बाराबंकी- भुना चना, अन्य उत्पादों के खिलाफ विशेष अभियान, उत्पादों में औद्योगिक केमिकल के उपयोग के खिलाफ अभियान, खाद्य सुरक्षा,औषधि प्रशासन की टीम द्वारा की गई कार्रवाई, मेसर्स सत्यम इन्टरप्राइजेज से भुना चना का 1 नमूना लिया, मेसर्स Blinkit Comarace Pvt Ltd से भुना चना का 1 नमूना लिया, मेसर्स Reliance Smart Point से भुना चना का 1 नमूना लिया, मेसर्स अमरनाथ किराना स्टोर जैदपुर से भुना चना के 2 नमूना , सभी संग्रहित नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया

➡आगरा – मस्जिद के पास सजी जुए की महफिल, पुलिस ने जुए के फड़ पर की छापेमारी, जुआ खेलते पांच जुआरी पुलिस ने दबोचे, जुआरियों पर मुकदमा दर्ज कर की कार्रवाई, थाना एत्मादपुर क्षेत्र का मामला

➡बुलंदशहर – सिटी में छुट्टा पशुओं का आतंक, आवारा सांड ने बुजुर्ग को उठाकर पटका, नगर पालिका की टीम ने सांड को पकड़ा, 2 महीने में कई लोगों को शिकार बना चुका है

➡सोनभद्र-तेज रफ्तार बाइक-पिकअप की जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर हुई मौत, 2 महिलाएं और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल , सभी घायलों को तत्काल CHC दुद्धी भेजा गया, दुद्धी कोतवाली के नौडीहा मधुबन गांव

Taza Khabar