लखनऊ 16 सितम्बर*पराली जलाने के दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की घोषणा पर आरएलडी प्रवक्ता ने कसा तंज
।राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किसानों पर पराली जलाने के दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की घोषणा पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि आज किसानों के वोट के लालच में उनके प्रति हमदर्दी दिखाई जा रही है जबकि ऐसे प्रताड़ित करने वाले मुकदमे प्रदेशसरकार द्वारा ही दर्ज कराए गए थे।उन्होंने कहा कि आपका किसान प्रेम विगत दस महीने से किसानों के साथ साथ प्रदेश की जनता भी देख रही है।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि गाजियाबाद बार्डर पर धरना दे रहे किसानों की बिजली और पानी बन्द करने का आदेश भी मुख्यमंत्री ने ही दिया था और आन्दोलन को कुचलने का कुत्सित प्रयास किया गया था।किसानों को डराने और जबर्दस्ती बार्डर खाली कराने की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस लगा दी गई थी।उन्होंने बताया कि ठीक उसी क्षण किसानों के मसीहा श्रद्धेय चौ.अजित सिंह जी ने किसान नेता श्री राकेश टिकैत जी को फोन करके कहा कि प्रदेश की किसान विरोधी सरकार से डरने की आवश्यकता नहीं है, राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्येक कार्यकर्ता किसानों के साथ खडा़ रहेगाऔर एक आयेगा जब केन्द्र सरकार अपने पूँजीपति प्रेम को छोड़ कर तीनों किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर होगी।श्रद्धेय चौधरी साहब की ललकार से किसान आन्दोलन अधिक ताकत के साथ पुनः खडा़ हो गया और दूसरे दिन सुबह ही युवा किसान नेता और राष्ट्रीय लोकदल के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयन्त चौधरी जी किसानों के बीच खडे़ थेऔर आज भी किसानों की इस लडा़ई में साथ हैं।
रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की वही निर्दयी सरकार आज पराली जलाने के मुकदमे वापस लेकर किसानों को पुनः ठगने का प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कि विगत साढे़ चार साल में इस सरकार ने किसानों के बिजली बिल से लेकर डीजल ,खाद,बीज और कृषि यंत्रों पर अधिक जी.यस.टी.आदि के माध्यम से अपार जुल्म ढाये हैं।अब वही किसान 2022 में भाजपा को प्रदेश की सत्ता से बेदखल करके चौ.चरण सिंह जी के सपनों की सरकार बनायेगा जिसमें किसानों, मजदूरों, मजलूमों और कामगारों के साथ साथ युवा वर्ग का हित साधने की भावना होगी।
सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी
प्रदेश प्रवक्ता
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें