लखनऊ- 16अप्रैल26* लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दाखिल की है
और लखनऊ के विशेश्वर नाथ रोड पर स्थित एक कमर्शियल प्रॉपर्टी को अटैच किया है। यह प्रॉपर्टी अब खंडहर में तब्दील हो चुकी है, जिसकी कीमत 64 करोड़ 23 लाख रुपए बताई गई है। ED ने इस मामले में कई प्रॉपर्टियां अटैच की हैं।
➡लखनऊ में आज 3.30 बजे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। वे कांग्रेस कार्यालय से ED ऑफिस तक मार्च करेंगे और नेशनल हेराल्ड केस में ED द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे। कांग्रेसी नेता ED ऑफिस पहुंचकर इस मामले पर अपनी नाराजगी व्यक्त करेंगे।
➡हमीरपुर में खेत में ले जाकर एक युवती से गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीड़िता ने गांव के ही कुछ युवकों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अन्य की तलाश जारी है। युवती खेत में बेहोशी की हालत में मिली थी। यह मामला हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र का है।
➡औरैया में अधिवक्ता और सिपाही के बीच बहसबाजी का मामला सामने आया है। वकीलों ने इस पर कार्रवाई की मांग करते हुए अधिकारियों से मुलाकात की। जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो नाराज वकीलों ने धरना दिया। अधिवक्ताओं का कहना है कि बदतमीजी करने वाले सिपाही पर कार्रवाई की जाए।
➡कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के निरंकारी चौराहे पर 11 तारीख को एक युवक की लाश मिली। घटना के बाद परिजनों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई थी। युवक को 5 अप्रैल को टेंट हाउस मालिक मजदूरी के लिए लेकर गया था। अब परिजनों ने टेंट हाउस मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है, क्योंकि उसने उन्हें सूचना नहीं दी थी।
➡फिरोजाबाद में पिस्टल लेकर रील बनाने का सिलसिला नहीं थम रहा है। एक युवक ने फेसबुक पर पिस्टल से फायर करते हुए रील बनाई और हाथ में पिस्टल लहराकर फायर भी किया। यह घटना नारखी थाना क्षेत्र में हुई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡प्रयागराज के कर्बला कब्रिस्तान में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बरामद शव के सिर पर चोट के निशान थे और यह पानी से भीगा हुआ था, जबकि शरीर पर बालू लगा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और हत्या की संभावना जताई जा रही है। यह घटना नैनी इलाके के अरेल गांव से जुड़ी है।
➡मथुरा में सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार की गुंडई सामने आई है। उन्होंने PWD कार्यालय के बाबू गोपाल प्रसाद को कार्यालय के अंदर और बाहर खींचकर जमकर पीटा। घटना के वक्त राकेश कुमार के साथ सुरक्षाकर्मी समेत करीब 10 लोग मौजूद थे। PWD के अन्य कर्मचारी बीच-बचाव की कोशिश करते रहे, लेकिन मारपीट जारी रही। इस घटना के विरोध में PWD कर्मचारियों ने कार्यालय बंद कर हड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि कलेक्ट्रेट गेट पर बाइक निकालने को लेकर गोपाल प्रसाद की होमगार्ड से कहासुनी हुई थी, जिसने बाद में सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत कर दी थी।
➡लखनऊ में न्यायिक आयोग के ऑफिस के लिए बर्क रवाना हो गया है, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान हिंसा मामले में अपना बयान दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा, “मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा,” और यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ गलत रिपोर्ट लिखी गई है। वहीं, बर्क ने कहा कि उन्हें सरकार और प्रशासन पर भरोसा नहीं, बल्कि कोर्ट पर विश्वास है।
➡जौनपुर में अंकित तिवारी नामक युवक द्वारा डॉ. अंबेडकर के झंडे का अपमान करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है। युवक मछलीशहर विकासखंड के भीदूना गांव का निवासी है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
➡ललितपुर में सौर ऊर्जा प्लांट की खरीद-फरोख्त में 4.34 करोड़ रुपए के स्टांप की चोरी का मामला सामने आया है। टेरालाइट कंपनी ने जैकसन पावर को प्लांट बेचा, लेकिन विक्रय पत्र में सिर्फ भूमि का स्टांप शुल्क अदा किया गया। मामले में जिला मजिस्ट्रेट ने जुर्माना लगाया है और निबंधन शुल्क की वसूली भी होगी। उप निबंधक की भूमिका को भी भ्रष्टाचार में संदिग्ध माना जा रहा है। यह प्लांट सदर तहसील के महरौनी खुर्द में स्थित है।
➡कौशाम्बी के मंझनपुर स्थित प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में लाइसेंस रिन्यूवल के नाम पर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। बाबू राजेंद्र कुमार सिंह ने आरा मशीन संचालक से 15 हजार की ऑनलाइन रिश्वत ली। काम नहीं होने पर संचालक ने हंगामा किया, जिस पर बाबू ने महिलाओं के सामने गाली-गलौज भी की। मामला खुलते ही राजेंद्र ने रिश्वत की रकम वापस कर दी।
➡ललितपुर के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के खांदी के शाहपुर गांव में एक दर्दनाक हादसे में 6 वर्षीय मासूम बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा खेलते समय तालाब में गिर गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
➡बलिया- अपराधी ने युवक पर चापड़ से बोला हमला, सिर, गर्दन पर हमले से गंभीर तौर पर घायल, जख्मी युवक जिला चिकित्सालय के लिए रेफर, मौजूद ग्रामीणों ने हमलावर को बनाया बंधक , हमलावर जेल से छूटकर जमानत पर आया था, घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे CO , गड़वार थाने के रतसर कस्बे की वारदात
➡ललितपुर के नाराहट थाना क्षेत्र के ग्राम गौना में दबंगों ने एक किसान को बेरहमी से पीट दिया। किसान ने जब अपनी जमीन पर कब्जे का विरोध किया तो आरोपियों ने लात-घूंसों से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
➡दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में हो रहा है। कांग्रेस पार्टी देशभर में इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही है।
➡बुलंदशहर – गेट पर लगे डॉ. अंबेडकर के झंडे को लेकर बवाल, गांव के मुख्य द्वार पर लगाया था झंडा- ग्रामीण, ग्रामीणों का आरोप- देर रात झंडे को उतारा गया, मौके पर CO खुर्जा, कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद , पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को लगातार समझाने में जुटे, खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के हबीबपुर सौदा गेट का मामला
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।