October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 15 सितम्बर 22*पीलीभीत पुलिस की मिलीभगत से कातिल घूम रहे खुलेआम

लखनऊ 15 सितम्बर 22*पीलीभीत पुलिस की मिलीभगत से कातिल घूम रहे खुलेआम

लखनऊ 15 सितम्बर 22*पीलीभीत पुलिस की मिलीभगत से कातिल घूम रहे खुलेआम

यूपी पीलीभीत पुलिस की मिली भगत से मर्डर करने वाले खुले आम घूम रह मरने वाले का परिवार रिपोर्ट दर्ज कराने को दर दर भटक रहा नही हो रही सुनवाई

ये घटना ग्राम चिरैदापुर हिम्मतनगर थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत का है

ग्राम चिरैदापुर के रहने वाले दम्पत्ति सुरजा देवी व सुमेर लाल पति पत्नी है

इनके गाँव मे ही नेमचंद की परचून की दुकान है इस कारण प्रार्थनी के परिवार व उक्त लोगो के बीच अच्छे सम्बन्ध बन गए थे

इसी बीच उक्त लोगो ने सुरजा देवी से धान ख़रीदने को लेकर 10 000 हजार रुपया मांगा सुरजा देवी के पति को भरोसा था इस लिए उसने 10/11/21/ नेमचंद के उक्त लोगो को सुरजा ने 10 000 रुपया उधार दे दिया

बाद में नेमचंद के पुत्र गड़ो ने पैसा वापस नही किया ना धान दिया

नेमचंद के पुत्रगड़ो ने एक राय हो कर सुरजा के छोटे बेटे रोहित को बुलाकर कमरे में बंद कर मारापीटा गाँव वालों ने शोर सुन कर रोहित को छुड़ाया

सुरजा देवी के बड़े पुत्र राकेश को भी इन्ही लोगो ने उसी दिन जानसे मार दिया जिसका मुकदमा पुलिस ने आजतक नही लिखा

व नेमचंद के पुत्रगड़ो ने सुरजा देवी के परिवार को भी जानसे मारने की धमकी दी हैं

ये परिवार दर दर भटक रहा है गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए पर कहि भी इनकी सुनवाई नही हो रही

क्या यही इंसाफ है हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में

ऐसी घटनाएं हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संज्ञान में जाना बहुत जरूरी है

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

Taza Khabar