January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 15 जनवरी 26 * BSP अध्यक्ष मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस। ....

लखनऊ 15 जनवरी 26 * BSP अध्यक्ष मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस। ….

लखनऊ 15 जनवरी 26 * BSP अध्यक्ष मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस। ….

मैंने संतो महापुरुषों के बताए रास्ते पर अपना जीवन लगा दिया-मायावती

जब तक मैं जिंदा रहूंगी और मेरा स्वास्थ्य ठीक रहेगा मैं इन वर्गों के लिए काम करती रहूंगी-मायावती

मैं झुकने और डरने वाली नहीं हूं-मायावती

ईवीएम हमारी मुश्किलें न बढ़ाये-मायावती

हमारी पार्टी के लोग हमें निराश नहीं करेंगे-मायावती

विरोधियों के षड्यंत्र का लेखा जोखा मेरे संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट में जारी करूंगी-मायावती

पार्टी के लोगों को मैं सचेत रहने को कहूंगी-मायावती

कांग्रेस, बीजेपी तरह तरह हथकण्डे अपनाती रहती हैं-मायावती

बीएसपी को सत्ता में लाना बहुत जरूरी है-मायावती

ब्राह्मण समाज के विधायकों की बैठक में ब्राह्मणों की उपेक्षा हम हमने चिंता व्यक्त की-मायावती

हमने ब्राह्मण समाज को हमेशा प्रतिनिधित्व दिया-मायावती

ब्राह्मणों को किसी के बहकावे में नही आना चाहिए-मायावती

ब्राह्मणों को किसी का बाटी चोखा नही खाना चाहिए-मायावती

ब्राह्मणों पर किसी तरह का अत्याचार न हो इसलिए बीएसपी की सरकार जरूरी-मायावती
ईवीएम धांधली न हो ऐसी चर्चा है-मायावती

ईवीएम में धांधली न हो तो अच्छे परिणाम आएंगे-मायावती

ईवीएम हटा कर बैलट से चुनाव कराए जाने का फैसला हो सकता है-मायावती

कई देशों में ईवीएम हटाकर बैलट पर आए है-मायावती

गठबंधन करके चुनाव लड़ने से हमे फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है-मायावती

एसआईआर में बड़े पैमाने पर शिकायतें-मायावती

बीएसपी का दलित वोट गठबंधन दल को मिल जाता है लेकिन अपर समाज का वोट हमे नही मिलता-मायावती

हम यूपी समेत देश भर में अकेले चुनाव लड़ेंगे-मायावती

सभी चुनाव हम अकेले लड़ेंगे किसी को कोई गलतफहमी न हो-मायावती

कभी अगर हमें भरोसा हो जाएगा कि गठबंधन वाली पार्टी अपर कास्ट का वोट हमे दिला सके और हमे भरोसा हो तभी गठबंधन पर सोचेंगे-मायावती

अभी गठबंधन पर निर्णय लेने पर वर्षो लगेंगे-मायावती

हमे दलित और अल्प
संख्यक समुदाय जा वोट ज्यादा मिलेगा सपा का पीडीए देखता रहा जाएगा-मायावती

बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शार्ट सर्किट

कॉन्फ्रेंस हॉल में हुआ शार्ट सर्किट

शार्ट सर्किट में धुआं निकलने के बाद अग्निशमन यंत्र का हुआ प्रयोग

फायर सिलेंडर के प्रयोग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म

मीडिया के सवाल लिए बिना बीएसपी सुप्रीमो मायावती हाल से रवाना।

Taza Khabar