January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 18 जनवरी 25*थाना मांट पुलिस द्वारा सट्टा करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

लखनऊ 15 जनवरी 26 * मायावती ने अपने 70वें जन्मदिन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा. .

लखनऊ 15 जनवरी 26 * मायावती ने अपने 70वें जन्मदिन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा. .

मायावती ने अपने 70वें जन्मदिन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा कि पार्टी कार्यकर्ता इस दिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते हैं और उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

मायावती ने आरोप लगाया कि उनकी सरकार की योजनाओं के नाम और स्वरूप में थोड़ा बदलाव कर वर्तमान सरकारें उन्हें लागू कर रही हैं, लेकिन योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

उन्होंने कहा कि बीएसपी सरकार ने संतों और महापुरुषों के नाम पर कई स्मारक व स्थल बनवाए थे, जिनकी नकल अब विरोधी दल कर रहे हैं, और विरोधियों की स्थिति ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’ जैसी है।

मायावती ने स्पष्ट किया कि वह झुकने और डरने वाली नहीं हैं और विरोधियों के षड्यंत्रों का लेखा-जोखा अपने संघर्षमय जीवन और बीएसपी आंदोलन के माध्यम से सामने रखेंगी, साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने को कहा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी तरह-तरह के हथकंडे अपनाती रहती हैं, ऐसे में बीएसपी को सत्ता में लाना बेहद जरूरी है।

Taza Khabar